कानून कुचला, मर्यादा तोड़ी, तीन हजार बच्चों की मौत… इजराइल-हमास जंग पर प्रियंका गांधी का छलका दर्द

कानून कुचला, मर्यादा तोड़ी, तीन हजार बच्चों की मौत… इजराइल-हमास जंग पर प्रियंका गांधी का छलका दर्द

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजा में इजराइली एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि असल में इजराइल गाजा में अंतरर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है. हमले में कमोबेश तीन हजार बच्चों की मौत हो गई है. प्रियंका ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि "मनुष्यता की सामूहिक चेतना आखिर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी?"

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इजराइल-हमास की जंग पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि गाजा में सात हजार लोगों की ‘हत्या’ के बाद भी खूनखराबा और हिंसा नहीं थमी है. तीन हजार मासूम बच्चों की जान चली गई. हमास के हमले के बाद इजराइल गाजा में लगातार घातक रूप से बमबारी कर रहा है. शहर का शहर मानो कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है. इस बीच इजराइल पर लगातार अंतरराष्ट्रीय कानूनों को उल्लंघन करने के आरोप लग रहे हैं. इन आरोपों को मानो प्रियंका गांधी भी सपोर्ट करती हैं. उन्होंने माना कि गाजा में इजराइली सेना अंतरराष्ट्रीय कानूनों को कुचल रही है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो. कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो. कोई ऐसा कायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों.” कांग्रेस महासचिव ने हालांकि, अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन कहा, “मनुष्यता की सामूहिक चेतना आखिर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी, या ऐसी कोई चेतना अब बची ही नहीं?”