मोदी जैसा कैप्टन हो तो सुबह 6 बजे से ही नेट प्रैक्टिस करनी पड़ती है- जयशंकर

मोदी जैसा कैप्टन हो तो सुबह 6 बजे से ही नेट प्रैक्टिस करनी पड़ती है- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि एक किक्रेट टीम की तरह, हम केवल घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैच जीतना चाहते हैं. इससे पहले दिन में जयशंकर ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की.

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित रायसीना संवाद के दौरान एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में काम करने के तरीके को समझाने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया. विदेशमंत्री ने पीएम मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिसमें उनकी कार्यशैली, अच्छे और बुरे समय में नेतृत्व, सावधानीपूर्वक तैयारी शामिल है. डॉ. एस जयशंकर ने एक क्रिकेट सादृश्य का हवाला देते हुए कहा कि कप्तान (पीएम) मोदी के साथ नेट अभ्यास सुबह 6 बजे शुरू होता है और काफी देर तक चलता है.

उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अगर वह आपको ऐसा करने का मौका देते हैं तो आप वह विकेट ले लेंगे. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा की जब वह विदेश सचिव थे और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रायसीना डायलॉग के दौरान सरकार की विदेश नीति को समझाने के लिए एक अनूठे तरीके का इस्तेमाल किया. जयशंकर ने कहा कि विदेश नीति में लगातार रुचि बढ़ रही है. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह पर है, अधिक लोग दुनिया में दिलचस्पी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने संगमा को दी बधाई, कहा- मेघालय के लिए मिलकर काम करेंगे

हम विदेशी में भी मैच जीतना चाहते हैं

उन्होंने कहा दूसरा कारण भारत का वैश्वीकरण है. जयशंकर ने कहा कि एक किक्रेट टीम की तरह, हम केवल घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैच जीतना चाहते हैं. इससे पहले दिन में जयशंकर ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की. भारत, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के गठबंधन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में परमाणु हथियारों के उपयोग के खतरे को ‘अस्वीकार्य’ बताया. इसने यथास्थिति को बदलने या दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में तनाव बढ़ाने के उद्देश्य से एकतरफा कार्रवाइयों का भी विरोध किया.

यह भी पढ़ें- तीन दिनों में अडानी ग्रुप के निवेशकों को ए​क लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा, क्या फिर बढ़ेंगे दाम