पुलिस के सामने किया समझौता… फिर गुस्से में प्रेमिका पर 17 बार किए चाकू से वार
बनाला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला है. दिनकर और लीला को पांच साल से रिलेशन में थे.लेकिन महिला का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था क्योंकि दिनाकर निचली जाति से थे.
बेंगलुरुमें मंगलवार यानी 28 फरवरी को एक महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया था. बता दें जातिगत मतभेदों को लेकर शादी से इनकार करने पर बेंगलुरु में कथित तौर पर महिला की चाकू मारकर हत्य कर दी गई थी. इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है.
चाकू मारकर उसकी हत्या करने से हफ्तों पहले उसके खिलाफ पीछा करने की शिकायत दर्ज कराने के बाद उसने आरोपी के साथ समझौता किया था. जांचकर्ताओं ने कहा कि लीला पवित्रा नालामती के परिवार ने अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश में संकटग्रस्त महिलाओं के लिए पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से मदद मांगी थी, जिसके बाद समझौता हुआ.
नलमती ने आरोपी को व्हाट्सएप पर किया था ब्लॉक
उन्होंने कहा कि परिवार ने दावा किया है कि नलमती ने व्हाट्सएप पर आरोपी दिनकर बनाला का नंबर ब्लॉक कर दिया और दिशा हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांगी थी. नलमती, जो आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से थीं, लगभग पांच साल पहले बेंगलुरु चली गईं और एक निजी स्वास्थ्य प्रबंधन कंपनी के साथ काम कर रही थीं.
बनाला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला है. दिनकर और लीला को पांच साल से रिलेशन में थे.लेकिन महिला का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था क्योंकि दिनाकर निचली जाति से थे. डिप्टी पुलिस कमिश्नर भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया की महिला ने जब दिनाकर से कहा कि उसका परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं होगा और उन्हें अपने रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि कोई भविष्य नहीं है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ था हत्या का खुलासा
इस बात से दिनकर नाराज हो गया. उसने लीला को उसके कार्यालय के बाहर कम से कम 16 बार चाकू से हमला करके मार दिया.नालामती के कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है. बनाला को हत्या से पहले बाहर खड़ा होकर अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहा था. लगभग 7.30 बजे, जब वह जा रही थी, उसने उसे बातचीत करने की कोशिश की महिला ने बातचीत से साफ इनकार कर दिया. उसने एक चाकू निकाला और उस पर कई बार हमला कर दिया.