आज की ताजा खबर Live: मुंबई-15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, सोने से दांत से पकड़ में आया

आज की ताजा खबर Live: मुंबई-15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, सोने से दांत से पकड़ में आया

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 24 हजार से ज्यादा हो गई है. भूकंप के बाद मलबे से अब भी लोग जिंदा मिल रहे हैं. अमेरिकी आसमान में नए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखे जाने से हड़कंप मच गया है. बाइडेन के आदेश पर फाइटर जेट से फ्लाइंग ऑब्जेक्ट […]

आज की ताजा खबर Live: मुंबई-15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, सोने से दांत से पकड़ में आया

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 11, 2023 | 5:16 PM

आज की ताजा खबर Live: मुंबई-15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, सोने से दांत से पकड़ में आया
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 11 Feb 2023 05:16 PM (IST)

    मुंबईः 15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

    महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुंबई में पुलिस ने 38 साल के एक आरोपी प्रवीण अशुभा जडेजा को गिरफ्तार किया, जो 15 साल से फरार था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसके मुंह में सोने के दो दांत थे. वह एलआईसी एजेंट भी रहा. उसने एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम किया और 2007 में एक दुकानदार से 40,000 रुपये ठगे थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी पहचान बदल ली थी और मुंबई से गुजरात के कच्छ में शिफ्ट होने के बाद वहीं पर रह रहा था. उसके सोने की परत चढ़े दांत ठगी के मामले में उसकी गिरफ्तारी का कारण बने.

  • 11 Feb 2023 04:53 PM (IST)

    J&K के 12 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी

    खराब मौसम के बीच जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने शनिवार को आगामी 24 घंटों में 12 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. जेकेडीएमए ने अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रियासी जिलों में 2000 से 2500 मीटर से ऊपर ‘मध्यम स्तर’ की चेतावनी जारी की.

  • 11 Feb 2023 04:29 PM (IST)

    दिल्ली शराब घोटालाः YSR सांसद के बेटे पर फैसला सुरक्षित

    दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार राघव मगुंटा की ED हिरासत पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट राघव मगुंटा की ED हिरासत की मांग पर 5 बजे फैसला सुनाएगा. ED ने राघव मगुंटा की 10 दिन की हिरासत की मांग की है. राघव मगुंटा YSR कांग्रेस पार्टी से सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु के बेटे हैं.

  • 11 Feb 2023 03:40 PM (IST)

    त्रिपुरा में फिर से बीजेपी सरकारः PM मोदी

    त्रिपुरा के गोमती में अपनी चुनावी रैली में PM मोदी ने कहा कि आपका रिकॉर्ड संख्या में यहां आना बीजेपी सरकार की वापसी का ऐलान कर रहा है. आपकी संख्या देख हमारे विरोधियों की तो नींद ही खराब हो जाएगी. आज पूरा त्रिपुरा कह रहा है- एक ही नारा, एक ही जयघोष... फिर एक बार-भाजपा सरकार.

  • 11 Feb 2023 03:35 PM (IST)

    त्रिपुराः लोगों का उत्साह बता रहा कि क्या होगाः PM मोदी

    PM नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा में 2 चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. आमबासा के बाद आज अपनी दूसरी रैली में गोमती के राधाकिशोरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आप इतनी दूर-दूर से NDA और बीजेपी को आशीर्वाद देने आए हैं. उमंग और उत्साह से भरा यह मैदान बता रहा है कि चुनाव के नतीजे क्या होने वाले हैं.

  • 11 Feb 2023 03:33 PM (IST)

    उसकी संपत्ति इतनी कैसे बढ़ गएः खरगे

    हाथ से हाथ जोड़ो के शुभारंभ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमने संसद में मुद्दा उठाया एक व्यक्ति जिसकी आमदनी 2019 में सिर्फ 1 लाख करोड़ थी, ढाई साल में उसकी संपत्ति 13 लाख करोड़ हो गई. जो 2 लाख कमा रहा है क्या उसकी संपत्ति इतनी बढ़ेगी? कौनसा ऐसा जादू है जिसने यह कर दिया?"

  • 11 Feb 2023 03:28 PM (IST)

    कन्हैया लाल हत्याकांडः SDPI का नेता गिरफ्तार

    उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में पीएफआई की भूमिका सामने आई है. एनआईए ने पीएफआई की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई के उदयपुर के जिला अध्यक्ष सोहेल को गिरफ्तार किया है. सोहेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस के लगातार संपर्क में था.

    दरअसल कन्हैया लाल की हत्या से पहले उदयपुर में एक प्रदर्शन हुआ था जिसमें सर तन से जुदा के नारे लगे थे. यहीं पर कन्हैया लाल की हत्या की साजिश रची गई थी जिसमें सोहेल भी शामिल था.

  • 11 Feb 2023 03:01 PM (IST)

    चित्रकूटः जेल अधीक्षक समेत 8 सस्पेंड

    चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच हुई मुलाकात के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं. इनके अलावा डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और 5 बंदी रक्षक सस्पेंड भी किए गए हैं. जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है.

  • 11 Feb 2023 02:48 PM (IST)

    तुर्की भूकंप में कोई भारतीय नहीं फंसाः दूतावास

    तुर्की में भारतीय राजदूत ने कहा कि तुर्की में 3000 भारतीय रहते हैं. बहुत से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में नहीं हैं, वे वहां से बाहर चले गए हैं. हम उनके संपर्क में हैं. हमें अभी तक किसी भारतीय के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है.

  • 11 Feb 2023 02:44 PM (IST)

    एनीमिया मुक्त नरसिंहपुर अभियानः CM शिवराज

    मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरसिंहपुर जिले में एनीमिया मुक्त नरसिंहपुर का अभियान चलाया जा रहा है. जाति प्रणाम पत्रों का वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चों को भटकना न पड़े. भू-अभिलेख शुद्धिकरण का अभियान भी चलाया जा रहा है. आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड के शिविर लगाए जा रहे हैं.

  • 11 Feb 2023 02:07 PM (IST)

    दिल्ली शराब घोटालाः गिरफ्तार गोरांटला कोर्ट में पेश

    दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में गिरफ्तार बुचिबाबू गोरांटला को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. गोरांटला की तीन दिन की हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

  • 11 Feb 2023 01:43 PM (IST)

    बीजेपी वही करती है जो आप चाहते हैं- PM मोदी

    पीएम मोदी में त्रिपुरा में अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पुलिस थानों तक पर सीपीएम कैडर का कब्जा था लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है.

    उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र यह साबित करता है कि बीजेपी वही करती है जो आप चाहते हैं और हम वही करते हैं जो आपकी प्राथमिकता होती है, जो आपकी जरूरत होती है. हमने अपने संकल्प पत्र में नए लक्ष्य के साथ नए कदम उठाने का फैसला लिया है.

  • 11 Feb 2023 01:34 PM (IST)

    कांग्रेस-वामपंथियों ने त्रिपुरा को पीछे किया- PM मोदी

    धलाई जिले के अंबासा में रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था लेकिन हमारी सरकार सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा को तेज विकास की पटरी पर ले आई है.

  • 11 Feb 2023 01:24 PM (IST)

    लोग ही लोग नजर आ रहेः PM मोदी

    धलाई जिले के अंबासा में रैली में पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव की मेरी यह पहली जनसभा है और यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में, जहां तक मेरी नजर जा रही है... लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.

  • 11 Feb 2023 01:22 PM (IST)

    त्रिपुरा में फिर से बीजेपी की सरकारः PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों के समर्थन में आज शनिवार को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. धलाई जिले के अंबासा में रैली में पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. यहां पर डबल इंजन की सरकार बनेगी.

  • 11 Feb 2023 01:05 PM (IST)

    बैलून केस: अमेरिका ने पांच चीनी कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट

    अमेरिका ने कल शुक्रवार को पांच चीनी कंपनियों और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. चीन के जासूसी बैलून के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

    इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने चीनी जासूसी गतिविधियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाने का संकल्प लिया था. इस कदम के बाद इन पांच चीनी कंपनियों और एक शोध संस्थान के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है. (भाषा)

  • 11 Feb 2023 12:44 PM (IST)

    Air Asia को पर 20 लाख का जुर्माना

    Air Asia को बड़ा झटका लगा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DDCA) ने पॉयलट ट्रेनिंग में कथित तौर पर लापरवाही बरतने के मामले पर 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

  • 11 Feb 2023 12:06 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ः बस्तर में बीजेपी नेता की नक्सलियों ने की हत्या

    छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या कर दी है. यह वारदात ऐसे समय अंजाम दिया गया है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन बाद बस्तर दौरे पर आने वाले हैं. इसके पहले भी बस्तर संभाग में बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है. बीजेपी नेता अब सवाल उठा रहे है कि केवल बीजेपी नेताओं को ही टारगेट किया जा रहा है. यह सब किसके इशारे पर हो रहा है?

  • 11 Feb 2023 11:38 AM (IST)

    उत्तराखंडः बेरोजगार संघ की सरकार को चेतावनी

    उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड की सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर आज शाम तक बॉबी पवार को रिहा नहीं किया तो जौनसार बावर की बौंदुर खत के 27 गांव देहरादून का कूच करेंगे. बॉबी पवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हैं. 2 दिन पहले सीबीआई की जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान बॉबी पवार और उनके समर्थकों को पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.

  • 11 Feb 2023 11:11 AM (IST)

    इंदौर के फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग

    मध्य प्रदेश के इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग गई है. देवास नाका क्षेत्र में लगी भीषण आग के कारण क्षेत्र के मकानों पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आग इतनी तेज है कि 2 किलोमीटर दूर से इसे देखा जा सकता है. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ से 10 टैंकर पहुंच गए हैं.

  • 11 Feb 2023 10:37 AM (IST)

    बेंगलुरू से संदिग्ध आरिफ गिरफ्तार

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बेंगलुरू में संदिग्ध आतंकी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरू में आईएसडी और एनआईए द्वारा संदिग्ध आतंकवादी को उठाया गया. संदिग्ध की पहचान आरिफ के रूप में हुई है जो बेंगलुरु के थानीसांद्रा में रह रहा था.

    आईएसडी को शक है कि आरिफ आईएसआईएस के संपर्क में था और वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी में था. वह अलकायदा के संपर्क में था. आरिफ एक टेक कंपनी में काम कर रहा था. उसके पास से लैपटॉप समेत कई चीजें जब्त कर ली गई हैं.

  • 11 Feb 2023 10:22 AM (IST)

    मेरठः दुकान के सामने युवक को गोली मारी

    मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने युवक के मर्डर के बारे में बताया कि थाना लिसाड़ी के घंटे वाली गली में कल रात 11 बजे एक युवक की उसके दूकान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या और हत्या करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • 11 Feb 2023 10:03 AM (IST)

    बिहारः गया में JDU नेता की हत्या

    बिहार के गया में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता सुनील कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्हें उनके घर के पास ही गोली मारी गई.

  • 11 Feb 2023 10:00 AM (IST)

    तकलीफ दूर करते हैं फिजियोथेरेपिस्ट्सः PM मोदी

    इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (IAP) के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई चोट, दर्द, युवा, खिलाड़ी, बुर्जुग हो या फिर फिटनेस के मुरीद हो फिजियोथेरेपिस्ट हर परिस्थिति हर उम्र के लोगों के सहयोगी बनकर उनकी तकलीफ दूर करते हैं. आप मुश्किम समय में सिम्बल ऑफ हॉप बनते हैं.

  • 11 Feb 2023 09:56 AM (IST)

    अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही जो लोगों को आत्मनिर्भर बनाए: PM

    पीएम नरेंद्र मोदी ने Indian Association of Physiotherapist (IAP) में कहा कि हमारे फिजियोथेरेपिस्ट आज symbol of hope बन गए हैं. सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वो होता है जिसकी बार-बार मरीज को जरूरत ना हो. लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही आपका गोल है. आज जब देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है तो आप लोग समझ सकते हैं कि ये क्यों ज़रूरी है.

  • 11 Feb 2023 09:55 AM (IST)

    सरकार ने जनता को सपोर्ट कियाः PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने Indian Association of Physiotherapist (IAP) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि हमारे देश के लोगों को एक सपोर्ट की जरूरत थी ताकि वो अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत को पूरा कर सकें. बैंक खाता खुलवाना हो जा हर घर जल पहुंचाना हो सरकार ने जनता को सपोर्ट ही किया है.

  • 11 Feb 2023 09:46 AM (IST)

    जोशीमठ में सुबह से बारिश और बर्फबारी

    बदले मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड के जोशीमठ में आज सुबह से बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से पूरा शहर शीतलहर की चपेट में आ गया है. जोशीमठ के चारों ओर की पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है. आपदा के बीच भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीं बद्रीनाथ हेमकुंड फूलों की घाटी और गौरव बुग्याल में बर्फबारी जारी है.

  • 11 Feb 2023 09:28 AM (IST)

    दिल्ली शराब घोटालाः YSR सांसद का बेटा गिरफ्तार

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति धनशोधन मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 11 Feb 2023 09:20 AM (IST)

    IPS प्रोबेशनर्स के पासिंग आउट परेड में अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में IPS प्रोबेशनर्स के 74 आरआर बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. इस दौरान शाह ने कहा कि हमने 7 दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है और इन परिस्थितियों में लगभग 36 हज़ार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.

  • 11 Feb 2023 07:51 AM (IST)

    24 परगना में 15 दुकानों में लगी भीषण आग

    पश्चिम बंगाल में 24 परगना केन्यूटाउन शापूरजी सुखवर्षी आवास के सामने करीब 15 दुकानों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने सुबह तीन बजे आग देखी. दमकल के पहुंचने से पहले आग तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई!कई दुकानों में गैस सिलेंडर रखे होने के कारण गैस सिलेंडर फट गए और आग कई अन्य दुकानों में फैल गई. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. दमकल विभाग की ओर से शुरुआती कयास लगाए जा रहे हैं कि दुकानों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के एक तार के टूट जाने से आग लग गई.

  • 11 Feb 2023 07:31 AM (IST)

    उत्तराखंड में लाठीचार्ज की होगी मजिस्ट्रियल जांच

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार को कानून व्यवस्था की स्थिति और पथराव और लाठीचार्ज के पूरे मामले की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया गया है.
  • 11 Feb 2023 07:29 AM (IST)

    गाड़ियों पर स्टंट करने वालों को पुलिस ने दबोचा

    उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक के नियमों को तोड़कर गाड़ी स्टंट करने वालों को मुरादाबाद पुलिस ने दबोच लिया है. मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया है किकुछ लोग ट्रैफिक के नियमों को तोड़कर खुद की और दूसरों की जान को जोखिम में डालते हैं. इस तरह के दो वीडियो हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए थे. इन दोनों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

  • 11 Feb 2023 07:27 AM (IST)

    मथुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 4 अपराधियों को पकड़ा

    मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया है कि थाना कोसी की टीम ने अंतरराज्यीय गैंग के 4 अपराधियों को पकड़ा है. इनकी निशानदेही पर कुल 14 बाइक, लॉक तोड़ने वाली चाबी बरामद की हई है. इनकी गिरोह में कुछ अन्य सदस्य भी हैं. हमारी टीम उसपर काम कर रही है. आने वाले दिनों में पुलिस और गिरफ़्तारियां होंगी.

  • 11 Feb 2023 07:26 AM (IST)

    आज त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

    त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा का दौरा कर चुनाव प्रचार में भाग लेंगे और वहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होने हैं.

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 24 हजार से ज्यादा हो गई है. भूकंप के बाद मलबे से अब भी लोग जिंदा मिल रहे हैं. अमेरिकी आसमान में नए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखे जाने से हड़कंप मच गया है. बाइडेन के आदेश पर फाइटर जेट से फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया गया है. संदिग्ध वस्तु अलास्का के आसमान में 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. पीेएम मोदी आज त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. पीएम यहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना मदनी ने कहा है कि ये देश जिनता पीएम मोदी और भागवत का है, उतना ही मेरा है. उन्होंने कहा कि अदालतें हुकूमतों के दबाव में फैसले देती हैं. दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं. यहां न मैं पीएम और न सीएम हूं. मैं चार पीढ़ियों से आपसे जुड़ा हूं. देश और विदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.

Published On - Feb 11,2023 7:25 AM