News Bulletin: राम के विचारों का भारत, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, जहरीली हवा से 70 लाख मौतें

News Bulletin: राम के विचारों का भारत, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, जहरीली हवा से 70 लाख मौतें

Breaking Morning News Headlines in Hindi: पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर-10 में चल रही रामलीला में शामिल होकर रावण दहन किया. वर्ल्ड कप-2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों की एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रही. आइए जानते हैं 24 अक्टूबर की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: शुभप्रभात दोस्तों! ये है टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन… जहां आप एक ही जगह पढ़ रहे हैं, देश-दुनिया, राजनीति, अपराध, करियर, खेल, मनोरंजन, कारोबार और मौसम समेत तमाम बड़ी खबरें, जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इसमें सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री मोदी की. पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 10 में चल रही रामलीला में कहा कि हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं. हमें राम के विचारों का भारत बनाना है.

वर्ल्ड कप-2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया है. टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ये चौथी जीत है. उसे नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के 8 अंक हो गए हैं.

दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण छाने लगा है, सबसे खराब हालात सुबह के समय होती है, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, नोएडा समेत NCR के अन्य इलाके भी गंभीर प्रदूषण की जद में हैं. मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों की एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रही. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- हमें राम के विचारों का भारत बनाना है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 10 में चल रही रामलीला में शामिल होकर रावण दहन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने विजयादशमी समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं. हमें राम के विचारों का भारत बनाना है. पढ़ें पूरी खबर

2- दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया

वर्ल्ड कप-2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया है. टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ये चौथी जीत है. उसे नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के 8 अंक हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

3- हर साल जहरीली हवा से होती हैं 70 लाख मौतें

दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण छाने लगा है, सबसे खराब हालात सुबह के समय होती है, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, नोएडा समेत NCR के अन्य इलाके भी गंभीर प्रदूषण की जद में हैं. मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों की एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रही. पढ़ें पूरी खबर

4- इजराइल-हमास की जंग में सनकी तानाशाह की हुई एंट्री?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का नाम इस वक्त पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है और इसकी वजह कुछ सवाल हैं. सबसे पहला और बड़ा सवाल ये है क्या इजराइल और हमास की जंग में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की एंट्री हो गई है. पढ़ें पूरी खबर

5- बहकावे में न आएं…2024 के चुनाव को लेकर बोले RSS प्रमुख

महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपना वार्षिक विजयादशमी उत्सव किया. कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन मौजूद रहे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने युद्ध से लेकर आगामी चुनाव के बारे में जिक्र किया. पढ़ें पूरी खबर

6- चीन में दो महीने से गायब रक्षा मंत्री ली शांगफू बर्खास्त

चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू को पद से बर्खास्त कर दिया गया है, वह पिछले दो माह से गायब हैं, सार्वजनिक तौर पर शांगफू को 29 अगस्त को देखा गया था, उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. पिछले महीने ही ये कयास लगा जा रहे थे शांगफू को पद से बर्खास्त किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर

7- RSS के 100 साल पूरे होने का जश्न, वेब सीरीज की तैयारी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूदा समय में हर तरह की फिल्में बन रही हैं. असल घटनाओं और शख्सियतों पर वेब सीरीज और डॉक्युमेंट्रीज बनाई जा रही हैं. इन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और हर तरफ इनकी चर्चाएं देखने को मिल रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर भी फिल्में बनाई गई हैं. पढ़ें पूरी खबर

8- आकाश आनंद को राजनीति में उतारने की स्क्रिप्ट तैयार

आकाश आनंद को मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार किया जा रहा है. ये रणनीति भी मायावती की ही है. आकाश अभी बीएसपी के इकलौते नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. वे मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बड़े बेटे हैं. जिनकी शादी भी राजनैतिक परिवार में ही हुई है. पढ़ें पूरी खबर

9- सिर्फ एक बार निवेश करें, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन

देश में लाखों की संख्या में लोग सरकारी नौकरी करते हैं. रिटायरमेंट के बाद उन लोगों को मोटी रकम मिलती है. साथ ही पेंशन भी शुरू हो जाती है. ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों की जिन्दगी बुढ़ापे में भी आराम से कट जाती है. लेकिन, जो लोग नौकरी नहीं करते हैं, उन्हें अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता रहती है, क्योंकि सरकारी नौकरी करने वाले की तरह इन्हें पेंशन नहीं मिलती है. पढ़ें पूरी खबर

10- Tinder पर मम्मी-पापा भी ढूंढेंगे आपके लिए पार्टनर

क्या आप बेहद शर्मीले इंसान हैं? अगर हां, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपके लिए पैरेंट्स और फ्रेंडस भी Tinder पर परफेक्ट मैच ढूंढ सकते हैं. कुछ लोग पार्टनर बनाने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स की राय जरूर लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो मशहूर डेटिंग ऐप ने एक बेहतरीन इंतजाम कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

11- कोर्ट का फैसला छोड़िए, चुनाव करा लीजिए: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ-साथ एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने मराठा आरक्षण के साथ-साथ दिल्ली सरकार बनाम केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी हो या जनसंघ हो इनका कभी किसी आंदोलन से कोई संबंध नहीं रहा. पढ़ें पूरी खबर