News Bulletin: अमृतपाल गिरफ्तार, समलैंगिक शादी हानिकारक, सूडान से भारतीयों की निकासी, PAK में होगा तख्तापलट!

News Bulletin: अमृतपाल गिरफ्तार, समलैंगिक शादी हानिकारक, सूडान से भारतीयों की निकासी, PAK में होगा तख्तापलट!

Breaking Morning News Headlines in Hindi: 23 अप्रैल के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. चीन के साथ कमांडर लेवल की 18वीं मीटिंग हुई तो वहीं असम में बारिश और तूफान में तबाही मचाकर रख दी.

Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्ते, आदाब! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. हर रोज की तरह आज भी हम आपको देश और दुनिया की उन महत्वपूर्व खबरें से रू-ब-रू कराएंगे जो रविवार की सुर्खियां बनीं. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की. भगोड़ा अमृतपाल को आज पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज पहलवान धरना देने दे रहे हैं. चीन के साथ रविवार को 18वें दौर की कमांडर लेवल वार्ता हुई. उधर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक शादी पर चल रही सुनवाई को लेकर चिंता जताई है और एक प्रस्ताव पारित किया है. सूडान से भारतीयों को वापस लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जेद्दाह में एयर फोर्स के दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

वहीं, उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 15-20 दिन में शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी. उधर, देश में रविवार को कोरोना के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में सक्रिय मामले की संख्या 67 हजार के पार चली गई है. वहीं, पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी हो रही है. गलवान हिंसा के बाद चीनी रक्षा मंत्री पहली बार भारत आएंगे. असम में बारिश-तूफान ने तबाही मचा दी है. दो लोगों की मौतो हो गई है जबकि 144 गांवों के 41400 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1. भगोड़ा अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब की मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले 36 दिनों से फरार चल रहा था. वह बार बार पुलिक को चकमा देकर भाग जाता था. गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. उसके ऊपर एनएसए सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अजनाला कांड के बाद वह पहली बार चर्चा में आया था. पढ़ें पूरी खबर

2. जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज पहलवान धरना देने दे रहे हैं. धरने पर बैठे पहलवानों ने शनिवार को पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इनका खाना पीना बंद कर दिया है और खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

3. चीन के साथ कमांडर लेवल की 18वीं मीटिंग

भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए दोनों देशों के मिलिट्री अधिकारियों ने रविवार को फिर से मीटिंग की है. दोनों देशों के बीच रविवार को 18वें दौर की कमांडर स्तर की वार्ता हुई. इससे पहले कोर्प्स कमांडर लेवल की मीटिंग दोनों देशों के बीच पिछली साल दिसंबर में हुई थी. पढ़ें पूरी खबर

4. समलैंगिक शादी हानिकारक, न मिले कानूनी मान्यता- बार काउंसिल

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक शादी पर चल रही सुनवाई को लेकर चिंता जताई है और एक प्रस्ताव पारित किया है. बार काउंसिल ने कहा है कि समलैंगिक विवाद हानिकारक साबित हो सकता है. देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की संविधान पीठ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

5. सूडान से भारतीयों को वापस लाने की तैयारी पूरी

अफ्रीकी देश सूडान में पिछले 9 दिनों से हिंसा हो रही है. वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जेद्दाह में एयर फोर्स के दो विमान तैनात कर दिए गए हैं. भारत सरकार सूडान में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए कई देशों के संपर्क में है. इंडियन एयर फोर्स के दो C-130J विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और इनकी तैनाती जेद्दाह में कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

6. 20 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस सरकार- संजय राउत

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने ‘शिंदे-फडणवीस’ सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की ‘शिंदे-फडणवीस’ सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है. राज्य सभा सांसद ने कहा है कि महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

6. 24 घंटों में कोरोना के 10112 नए मामले

देश में कोरोना एक बार फिर लोगों को डरा रहा है. देशभर में भले ही नए मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन कुछ राज्यों की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10112 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67806 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 12193 नए मामले सामने आए थे जबकि 42 लोगों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर

7. पाकिस्तान में फिर होगा तख्तापलट!

पाकिस्तान इस वक्त नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. पड़ोसी देश के हालात इतने बदत्तर हो गए हैं कि अब वहां सेना कभी भी तख्तापलट कर सकती है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने किया है. उन्होंने कहा कि जब भी पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति खराब हुईं, तब तख्तापलट हुआ. इस बार भी ऐसी ही संभावना बन रही है. पढ़ें पूरी खबर

8. गलवान हिंसा के बाद पहली बार भारत आएंगे चीनी रक्षा मंत्री

अगले हफ्ते दिल्ली में एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक है. चीन ने तो साफ कर दिया है कि वो इस मीटिंग में हिस्सा लेगा मगर पाकिस्तान ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले. गलवान हिंसा के बाद पहली बार चीन के डिफेंस मिनिस्टर भारत आ रहे हैं. ये मीटिंग 27 और 28 अप्रैल को होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

9. असम में बारिश-तूफान ने मचाई तबाही

असम में बारिश और तूफान ने शनिवार को भयंकर तबाही मचाई. इस भीषण तूफान ने कई कच्चे और पक्के घरों को तबाह कर दिया. सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. दो लोगों की मौत हुई है जबकि 144 गांवों के 41400 से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. पांच गायों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर

10. कर्नाटक में कांग्रेस को समर्थन देगी CPI

कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि सीपीआई जल्द ही अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. 7 सीटों पर प्रतिस्पर्धा होगी, लेकिन अन्य 215 विधानसभा सीटों पर सीपीआई कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव है और 13 मई को वोटों की गिनती होगी. पढ़ें पूरी खबर

11. श्रीनिवास मामले पर कांग्रेस पर बिफरे सीएम सरमा

यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी के मामले में कांग्रेस और असम के सीएम सरमा के बीच वार पलटवार चल रहा है. सुरजेवाला के बयान के बाद अब सीएम सरमा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है. सीएम सरमा ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा करें, मुझे न कोसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण की कमी है. इसके लिए मुझे कोसना गलत है. पढ़ें पूरी खबर