10 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: 2 और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, SSLV-D2 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग

10 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: 2 और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, SSLV-D2 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत तंत्र होना चाहिए कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा हो. कोर्ट ने निवेशकों के शोषण का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओं पर केंद्र और बाजार नियामक सेबी से अपना पक्ष रखने को कहा. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड […]

10 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: 2 और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, SSLV-D2 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 10, 2023 | 11:54 PM

10 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: 2 और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, SSLV-D2 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग
आज की ताजा खबर

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत तंत्र होना चाहिए कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा हो. कोर्ट ने निवेशकों के शोषण का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओं पर केंद्र और बाजार नियामक सेबी से अपना पक्ष रखने को कहा. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने कहा कि उसने सरकार के निर्देश के बाद 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपनी अपील वापस ले ली है. लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) एलवी डी2 ने शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद ईओएस-07 उपग्रह एवं दो अन्य उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया और इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एसएसएलवी क्षेत्र में शुक्रवार को अपनी पहली सफलता हासिल कर ली. कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढत ले ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई. यहां पढ़ें 10 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें:

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 10 Feb 2023 11:10 PM (IST)

    UP: कौशांबी में वंदे भारत ट्रेन से टकराया पशु, हुई मौत

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस से आवारा पशु टकरा गया. पशु की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लगभग 15 मिनट तक 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी.

  • 10 Feb 2023 10:46 PM (IST)

    लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू

    आगामी त्योहारों को देखते हुए लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.

  • 10 Feb 2023 10:32 PM (IST)

    छत्तीसगढ़: नारायणपुर में BJP नेता को नक्सलियों ने मारी गोली

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को नक्सलियों ने गोली मार दी है. उनकी हालत गंभीर है. छोटे डोंगर से नारायणपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने घर में घुसकर सिर में गोली दागी. टीवी देखते वक्त किया हमला किया.

  • 10 Feb 2023 10:23 PM (IST)

    आय से अधिक संपत्ति: शिवकुमार के खिलाफ CBI जांच पर 24 फरवरी तक रोक

    कर्नाटक हाई कोर्ट ने 24 फरवरी तक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच पर रोक लगा दी है. उनके पास 2013 और 2018 के बीच उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 74.93 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जब वह कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

  • 10 Feb 2023 09:55 PM (IST)

    लीथियम की खोज से आत्मनिर्भर भारत नए आयाम छूऐगा: भूविज्ञान और खनन विभाग सचिव

    जम्मू-कश्मीर में भूविज्ञान और खनन विभाग सचिव अमित शर्मा ने कहा है कि रियासी के सलाल में लीथियम मिला है वह भारत को वैश्विक नक्शे पर लाएगा. इसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में रोजगार भी नए आयाम पर पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा क्योंकि इसका इस्तेमाल EV, मोबाइल फोन आदि चीज़ों में होता है. अगर कच्चा माल अपने देश में ही मिल जाए तो उससे सामान बनाने की लागत में भी कमी आती है और हो सकता है कि आने वाले समय में वस्तुओं की किमतों में भी फर्क पड़े. इसकी खोज के बाद आत्मनिर्भर भारत को भी नए आयाम छूने को मिलेगा.

  • 10 Feb 2023 09:22 PM (IST)

    दिल्ली: आतंकी मामले में 4 आरोपी दोषी ठहराए, 2 बरी

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अब्दुल रहमान, जफर मसूद और अब्दुल सामी को अल-कायदा के एक आतंकी मामले में यूएपीए के तहत दोषी ठहराया है. आरोपी सैयद मोहम्मद जीशान अली और डॉ सबील अहमद को अदालत ने बरी कर दिया है.

  • 10 Feb 2023 08:49 PM (IST)

    ईरान के राजदूत का बयान- बाहरी दबाव के चलते भारत के साथ इस क्षेत्र में आई दिक्कत

    भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कहा कि भारत और ईरान के बीच ऊर्चा का व्यापार एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है. हालांकी हाल के सालों में बाहरी दबाव के चलते इस क्षेत्र में दिक्कत आई हैं. हम मानते हैं कि भारत की रणनीतिक स्वायत्तता अभी भी इस सहयोग को जारी रखने का सबसे बड़ा सहारा है. कनेक्टिविटी ईरान और भारत के बीच सहयोग का एक अन्य क्षेत्र रहा हैय इसी संदर्भ में चाहबहार पोर्ट को एक स्वर्ण द्वार के रूप में देखा जा सकता है जो हिंद महासागर के पास बसे देशों को मध्य एशिया से जोड़ सकता है.

  • 10 Feb 2023 08:05 PM (IST)

    अयोध्या: राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    अयोध्या के सर्कल ऑफिसर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 2 फरवरी को राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज आया था. हमें जांच में दिल्ली के रहने वाले शख्स बिलाल का नंबर मिला. पूछताछ में पता चला कि एक लड़का बिलाल को फंसाना चाहता था जिसके लिए इसने इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी दी थी. जांच में इनका नाम अनिल रामदास पता चला. यह चेन्नई से अपनी पत्नी के साथ काम करता है. पैसे की लेनदेन की वजह से इनके संबंध बिलाल की बहन से बिगड़ गए थे और बिलाल को फंसाना चाहते थे. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, बैंकों की चेकबुक-पासबुक आदि चीजें मिली हैं.

  • 10 Feb 2023 07:41 PM (IST)

    UP में इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट दोनों के लिए अनुकुल वातावरण: अमित शाह

    लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से चल रही है. हमारी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. अब यहां त्वरित फैसले लिए जाते हैं. इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट दोनों के लिए यहां अनुकुल वातावरण है.

  • 10 Feb 2023 07:21 PM (IST)

    मथुरा: कल्पतुरु ग्रुप की 265 बीघा जमीन कुर्क की गई

    मथुरा में कल्पतुरु ग्रुप की 265 बीघा जमीन कुर्क की गई. पुलिस प्रशासन ने 66 करोड़ से अधिक की जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की. कल्पतरू ग्रुप के मालिक सैकड़ों लोगों से ठगी करने के बाद फरार हुए थे. पुलिस ने कई दर्जन लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस में आधा दर्जन से अधिक लोगो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

  • 10 Feb 2023 07:05 PM (IST)

    महाराष्ट्र: विधायक गुट्टे के खिलाफ FIR, 409 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी का है मामला

    सीबीआई ने 409 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, छापेमारी की.

  • 10 Feb 2023 06:54 PM (IST)

    दिल्ली बीजेपी ने युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ को पार्टी से किया निष्कासित

    दिल्ली बीजेपी ने अपने युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ को पार्टी से निष्कासित किया. वासु रूखड़ ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर दिल्ली पुलिस को झूठी जानकारी दी थी. इसी मामले को लेकर पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

  • 10 Feb 2023 06:39 PM (IST)

    बोलना बंद करें नहीं तो कल से सदन में बोलने नहीं दूंगा... खरगे पर बोले गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि PM की आवाज को दबाने की कोशिश करना संसदीय व्यवस्था के खिलाफ है. जो लोकतंत्र में दूसरों की आवाज को रोकने का काम करते हैं वे लोकतंत्र के दुश्मन हैं. अगर मैं सदन में होता तो खरगे जी से कहता कि बोलना बंद करें नहीं तो कल से सदन में बोलने नहीं दूंगा.

  • 10 Feb 2023 06:15 PM (IST)

    दाऊदी बोहरा समुदाय ने खुद को हमेशा खरा साबित किया: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मारोल में अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है. अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है.

  • 10 Feb 2023 06:03 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को राज्यसभा से सस्पेंड किया गया, ये है वजह

    सदन की कार्यवाही की फोटोग्राफी करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित किया.

  • 10 Feb 2023 05:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार का डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के लिए धन्यवाद करता हूं: CDS

    CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के लिए धन्यवाद करता हूं. यह देश में एयरोस्पेस, रक्षा निर्माण के भविष्य को परिभाषित करेगा. राज्य के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर संगठन का भी धन्यवाद करूंगा, वे इंडस्ट्री के साथ स्टार्टअप, MSME को भी लाए.

  • 10 Feb 2023 05:22 PM (IST)

    सदन में विपक्ष के एक सांसद पर कार्रवाई की मांग, ये है वजह

    राज्यसभा में विपक्ष के सांसद पर कार्रवाई की मांग सरकार की तरफ से की गई है. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सदन का फोटो प्रचारित किया. ये प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान की घटना है. बीजेपी सांसद जीबीएल नरसिम्हा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया. जीबीएल नरसिम्हा के बाद पीयूष गोयल ने इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया.

  • 10 Feb 2023 05:02 PM (IST)

    14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ली गई

    एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ली.

  • 10 Feb 2023 04:48 PM (IST)

    बात का बतंगड़ बनाया गया, मैंने सॉरी भी बोल दिया: गहलोत

    विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट लीक नहीं हुआ है. गलती को तुरंत ठीक किया गया. मैंने सॉरी भी बोल दिया. बात का बतंगड़ बनाया गया. हमने पूरी तैयारी से बजट को गांव गांव पहुंचाने की कोशिश की. भाजपा को ये सहन नहीं हुआ. इसलिए बात का बतंगड़ बनाया गया.

  • 10 Feb 2023 04:19 PM (IST)

    आज देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत से जुड़ चुके हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया. उन्होने कहा कि आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है. यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी. वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की शानदार तस्वीर है. यह भारत की स्पीड और स्केल का प्रतिबिंब है. आप देख रहे हैं कि देश में कितनी तेज़ी से वंदे भारत लॉन्च हो रही हैं. अब तक 10 ऐसी ट्रेनें लॉन्च हो चुकी हैं. आज देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत से जुड़ चुके हैं.

  • 10 Feb 2023 04:09 PM (IST)

    नई कर व्यवस्था मिडिल क्लास के लिए लाभकारी: सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि नई कर व्यवस्था मध्यम वर्ग को आकर्षित करने वाली है.

  • 10 Feb 2023 03:58 PM (IST)

    अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC में अगली सुनवाई सोमवार को

    अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. एसजी ने अदालत को भरोसा दिलाया कि भारतीय निवेशकों के हितों कि रक्षा के लिए तंत्र तैयार किया जाएगा. इस पर वह जवाब देंगे और मौजूदा फ्रेमवर्क के तहत कदम उठाए गए हैं कि बाजार में स्थिरता आए. साथ ही नियामक को मजबूत करने के लिए अदालत आगे सुनवाई करेगी. एसजी ने कहा कि सेबी नजर बनाए हुए है और निगरानी कर रही है. सरकार इस पर अपने सुझाव देगी. सोमवार को अगली सुनवाई होगी.

  • 10 Feb 2023 03:49 PM (IST)

    अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC में सुनवाई जारी, तुषार मेहता ने कहा- SEBI केस को देख रही

    अडानी और हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.याचिकाओं के वकील एमएल शर्मा और विशाल तिवारी ने मामले पर जांच की मांग की. सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका किस प्रकृति की है. वकील विशाल ने कहा कि सिविल प्रकृति की याचिका है. एसजी तुषार मेहता ने कहा कि मैं सेबी की ओर से पेश हुआ हूं. वकील विशाल ने कहा कि निवेशकों का बड़ा नुकसान हुआ है और ऐसा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद हुआ. ऐसे में अदालत को हस्तक्षेप कर जांच कराई जानी चाहिए. एसजी तुषार मेहता ने कहा कि मामले को सेबी देख रहा है.

  • 10 Feb 2023 03:37 PM (IST)

    बजट भारत के विकास की आवश्यकताओं को पूरा करता है: सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि अगर मैं कुछ शब्दों में बजट 2023-24 का सार बता सकती हूं तो यह भारत की विकास अनिवार्यताओं की आवश्यकता को संतुलित करता है.

  • 10 Feb 2023 03:25 PM (IST)

    हमारे हर सवाल पर मोदी सरकार को आपत्ति है: खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी जी के एक नजदीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इस पर भी उन्हें आपत्ति थी. हर बात पर वे कहे रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए. फिर जब कलंकित लोगों को मुआवजा देने पर पूछा तो इसे भी उन्होंने निकाल दिया. मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया.

  • 10 Feb 2023 03:12 PM (IST)

    थोड़ी देर में वित्त मंत्री देंगी जवाब

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पर लोकसभा में अपना जवाब देंगी. वित्त मंत्री अभी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बजटीय भाषण को सुन रही हैं.

  • 10 Feb 2023 03:07 PM (IST)

    अगले महीने नेपाल दौरे पर होंगे विदेश सचिव

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा 13-14 फरवरी तक नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा के दौरान, भारत और नेपाल के विदेश सचिव दोनों देशों के बीच बहुमुखी सहयोग की श्रृंखला पर चर्चा करेंगे.

  • 10 Feb 2023 02:56 PM (IST)

    J&K: बालाकोट में नाबालिग से बदसलूकी पर शिक्षक पर केस, गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट में नाबालिग छात्रा से बदसलूकी के आरोप में शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुंछ पुलिस के एसएचओ गुरसाई फारूक ने कहा कि एक शिक्षक को उसके स्कूल एमएस धारलून में नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए बुक किया गया है. पुलिस स्टेशन गुरसाई में आईपीसी की धारा 354, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 8/10 के तहत प्राथमिकी संख्या 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • 10 Feb 2023 02:53 PM (IST)

    जेपीसी जांच की मांग वाला बयान हटाया गयाः खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग करने वाला बयान हटा दिया गया है. हमने अडानी मामले में सब कुछ आंकड़ों के साथ अपनी बात कही थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए हैं.

    • मेरे भाषण के कई अंश हटाए गए
    • हमने संसद में कोई असंसदीय बात नहीं की
    • पीएम ने अडानी मामले पर कुछ नहीं कहा
    • पीएम ने जनता के सवालों के जवाब नहीं दिए
  • 10 Feb 2023 02:49 PM (IST)

    J&K: उधमपुर में बस पलटने से 17 व्यक्ति घायल

    जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के पलट कर सड़क से फिसल जाने से कुल 17 व्यक्ति घायल हो गए. हादसा जिले के गल्लावां-पंचारी इलाके में हुआ. अधिकारियों ने कहा कि बस उधमपुर से खोरगली जा रही थी. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. (भाषा)

  • 10 Feb 2023 02:45 PM (IST)

    कर्नाटकः दक्षिण कन्नड की यात्रा पर अमित शाह

    कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कल शनिवार को होने वाली दक्षिण कन्नड जिले की यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. शाह देश के पहले सहकारिता मंत्री के नाते सरकारी यात्रा पर यहां आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अवसर के रूप में भी देख रही है. शाह आधिकारिक कार्यक्रम के तहत जिले के पुत्तुर में सेंट्रल एरिकानट एंड कोकोआ मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (काम्पको) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हनुमानगिरि में धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा बनाए गए भारत माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बाद यह दक्षिण भारत में भारत माता का दूसरा मंदिर होगा. (भाषा)

  • 10 Feb 2023 02:38 PM (IST)

    देहरादून में परेड ग्राउंड के चारों तरफ निषेधाज्ञा

    उत्तराखंड में युवाओं के प्रदर्शन को रोकने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को परेड ग्राउंड के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. यह निषेधाज्ञा भर्ती परीक्षाओं में कथित घोटाले के खिलाफ बेरोजगार युवाओं के देहरादून में जारी प्रदर्शनों को देखते हुए लागू की गई है. पुलिस से तीखी झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पथराव कर दिया था जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कुछ युवाओं को चोटें आयी थीं. इस दौरान कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए थे.

    राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश देते हुए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु से मामले की रिपोर्ट जल्द देने को कहा है. (भाषा)

  • 10 Feb 2023 02:33 PM (IST)

    J&K: उधमपुर में बस पलटने से 17 व्यक्ति घायल

    जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के पलट कर सड़क से फिसल जाने से कुल 17 व्यक्ति घायल हो गए. हादसा जिले के गल्लावां-पंचारी इलाके में हुआ. अधिकारियों ने कहा कि बस उधमपुर से खोरगली जा रही थी. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. (भाषा)

  • 10 Feb 2023 02:20 PM (IST)

    कल PM मोदी ने अडानी पर बात नहीं कीः CM बघेल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि कल हमारे प्रधानमंत्री ने सीना ठोक कर बात की, लेकिन जिस पर बात करनी चाहिए थी वो नहीं की. अडानी मुद्दे पर पूरा देश सुनना चाहता है उसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

  • 10 Feb 2023 02:07 PM (IST)

    रूस कर रहा बड़ा हमला- यूक्रेन

    यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस बड़े स्तर पर उसके 'अहम प्रतिष्ठानों और अन्य साइटों पर बड़ा हमला कर रहा है. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिसके एक दिन बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लंबी दूरी के हथियारों के लिए जोर देने के लिए कुछ यूरोपीय देशों का दौरा किया.

    यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि शुक्रवार तड़के, "दुश्मन की ओर से यूक्रेन के शहरों और महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं पर हमला किया गया."

  • 10 Feb 2023 01:55 PM (IST)

    आईएएस पूजा सिंघल को मिली सशर्त जमानत

    झारखंड में मनरेगा घोटाले में आरोपी आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सिंघल को बेटी के इलाज के लिए अंतरिम जमानत मिली है. लेकिन शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी गई. एक महीने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. इस दौरान वगह झारखंड में प्रवेश नहीं करेगी. गवाहों से किसी भी तरह से संपर्क नहीं करेगी. अंतरिम जमानत के दौरान वह दिल्ली में ही रहेंगी.

  • 10 Feb 2023 01:44 PM (IST)

    उत्तराखंडः सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करेंगेः CM

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा, "हमने तय किया है कि उत्तराखंड में सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया जाए. इस हेतु सख़्त नकल विरोधी कानून का अध्यादेश हमने कल राजभवन भेज दिया है, जल्द ही यह लागू हो जाएगा.

  • 10 Feb 2023 01:25 PM (IST)

    बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन समिति मामले में HC करे सुनवाईः SC

    मथुरा के बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रबंधन समिति के चुनाव के मामले की जल्द सुनवाई करने को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई करने को कहा है.

  • 10 Feb 2023 01:18 PM (IST)

    BBC डॉक्यूमेंट्री पर बैन करने की याचिका खारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह सुनवाई योग्य नहीं है. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और किसान बीरेंद्र कुमार सिंह ने डॉक्यूमेंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. दोनों ही याचिकाओं में बीबीसी की भारत में रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग गई थी.

  • 10 Feb 2023 01:14 PM (IST)

    महाराष्ट्र को रेलवे बजट में 12% की वृद्धिः रेल मंत्री

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले पूरे महाराष्ट्र को रेलवे के लिए 1100 करोड़ का बजट मिलता था, लेकिन इसे 12 गुना बढ़ाया गया है. जितना UPA सरकार पूरे महाराष्ट्र को रेलवे के लिए बजट देती थी उससे ज्यादा मोदी सरकार ने मुंबई को दिया है.

  • 10 Feb 2023 12:27 PM (IST)

    आपके संकल्पों को साकार करेगा UP- PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के अंत कहा, "यूपी के सांसद होने के नाते में मैं आपको भरोसा देता हूं कि यूपी की आज की सरकार, ब्यूरोक्रेसी... आपके संकल्पों को साकार करने के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ अग्रदूत बनकर आपके साथ खड़ी है. मैं निवेशकों का यूपी की धरती पर स्वागत करता हूं."

  • 10 Feb 2023 12:26 PM (IST)

    भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया का भविष्य उज्ज्वलः PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया का उज्ज्वल भविष्य भी निहित है.

    • डबल इंजन की सरकार का इरादा और संभावनाओं से भरा हुआ है उत्तर प्रदेश. इससे बढ़िया पार्टनरशिप नहीं मिलेगी. इसलिए मौका गंवाना नहीं चाहिए.
    • स्टार्ट अप रिव्योलूशन में भी यूपी की भूमिका बढ़ रही है. यहां आने वाले निवेशकों को स्किल्ड युवा मिलेगा.
    • निवेश आप सबके लिए शुभ हो, मंगल हो...
  • 10 Feb 2023 12:22 PM (IST)

    एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर कामः PM मोदी

    लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं.

    • महायोगी गुरु गोरखनाथ, अटल बिहारी हेल्थ, मेजर ध्यान चंद्र स्पोर्ट्स... जैसे विश्विविद्यालय अलग-अलग स्किल युवाओं में विकसित करेंगे.
    • यूपी सरकार ने पीजीआई लखनऊ, आईआईटी कानपुर में एआई से जुड़े कोर्स शुरू किए हैं.
    • गवर्नर ने मुझे बताया- नेट एक्रिडेशन में यूपी की चार यूनिवर्सिटी ने अपना लोहा मनवाया है... मैं उनका अभिनंदन करता हूं.
  • 10 Feb 2023 12:21 PM (IST)

    देश स्पीड और स्केल के रास्ते पर- PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल रहा है.

    • किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
    • छोटे किसानों की ज्यादा साधन देने की कोशिश कर रहे हैं.
    • प्राकृतिक खेती को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
  • 10 Feb 2023 12:17 PM (IST)

    रक्षा गलियारों पर तेजी से कामः PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है.

    • ग्रीन एनर्जी के लिए 35 हजार करोड़ का बजट है.
    • देश ग्रीन ग्लोब के रास्ते पर चल पड़ा है.
    • रक्षा उपकरण मेड इन इंडिया बन रहे हैं.
    • रक्षा गलियारों पर तेजी से काम हो रहा है.
  • 10 Feb 2023 12:14 PM (IST)

    सबसे ज्यादा मोबाइल UP में बन रहेः PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा.

    • यूपी नई वैल्यू और सप्लाई चेन विकसित करने के लिए नया चैंपियन बनकर उभर रहा है.
    • परंपराओं से जुड़े आधुनिक उद्योगों का नेटवर्क आज यूपी में बाइब्रेंट है.
    • मोबाइल कंपोनेंट की सबसे ज्यादा मेन्यूफैक्चिरिंग यूनिट यूपी में हैं.
    • यहां भदोही का कारपेट और बनारस का सिल्क है... भारत का टेक्सटाइल हब है.
  • 10 Feb 2023 12:12 PM (IST)

    आज यूपी एक आशा बन चुका हैः PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.

    • इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है.
    • आज यूपी एक आशा... एक उम्मीद बन चुका है.
    • अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है.
  • 10 Feb 2023 12:08 PM (IST)

    अब बदल गया यूपी- PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग कहते थे की यूपी में इन्वेस्टमेंट होना मुश्किल है. लोग कहते थे यहा कानून व्यवस्था मुश्किल है. अब यूपी में ऐसा नहीं है.

  • 10 Feb 2023 12:06 PM (IST)

    भारत को विकसित होते देखना चाह रहा देशः PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं.

    • भारतीयों का खुद पर आत्मविश्वास ने महामारी के दौर में बचाए रखा.
    • युवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा.
    • भारतीय नागरिक ज्यादा विकास देखना चाह रहा.
    • देश आज भारत को विकसित होते देखना चाह रहा है.
    • भारत आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने वाला नेतृत्व दे रहा है.
  • 10 Feb 2023 12:02 PM (IST)

    UP के प्रति मेरा खास स्नेह- PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक स्नेह है और एक जिम्मेदारी भी है. मैं आज उस दायित्व को निभाने के लिए यहां आया हूं. लोग कहते थे यहां विकास नामुमकिन है यहां कानून व्यवस्था नहीं हो सकता है. हर कोई उत्तर प्रदेश से अपनी उम्मीद छोड़ चुका था.

  • 10 Feb 2023 12:00 PM (IST)

    UP में आने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन- समिट में बोले PM मोदी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि UP में आने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन है.

    • यूपी ने अपनी पहचान स्थापित कर ली है.
    • यूपी को गुड गर्वनेंस से पहचाना जाता है.
  • 10 Feb 2023 11:54 AM (IST)

    समिट में कई देश हमारे पार्टनरः CM योगी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समिट में नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, ब्रिटेन और मॉरिशस आदि पार्टनर देश के रूप में योगदान दे रहे है.

  • 10 Feb 2023 11:53 AM (IST)

    1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की ओर UP: CM योगी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने जो हासिल किया वो पीएम के रिफॉर्म परफॉर्म के मूलमंत्र और मार्गदर्शन में हुआ है. यूपी को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में ये आयोजन मार्ग प्रशस्त करेगा.

  • 10 Feb 2023 11:51 AM (IST)

    33 लाख करोड़ निवेश के प्रस्तावः CM योगी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समिट में अब तक कुल 18645 MoUs पर करार हुए हैं. इस दौरान 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हासिल हुए हैं.

  • 10 Feb 2023 11:48 AM (IST)

    छद्म समाजवाद ने नुकसान पहुंचायाः राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि छद्म समाजवाद ने भारत के औद्योगीकरण को नुकसान पहुंचाया है. आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है.

  • 10 Feb 2023 11:46 AM (IST)

    यूपी ने अपने नाम यानी UP को सार्थक किया- राजनाथ सिंह

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने अपने नाम यानी अप को सार्थक किया है. यूपी मतलब स्वास्थ्य अप, शिक्षा अप, कौशल अप, निवेश अप और यूपी मतलब निवेश पर रिटर्न अप बन गया है.

  • 10 Feb 2023 11:40 AM (IST)

    UP में निवेश की उत्सुकता बढ़ीः सुरेश खन्ना

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं. अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं.

  • 10 Feb 2023 11:32 AM (IST)

    UP अब आशा का केंद्र बनाः अंबानी

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है. हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे.

  • 10 Feb 2023 11:31 AM (IST)

    दिसंबर से पूरे यूपी में 5G सेवाः अंबानी

    लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिसंबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में रिलायंस जियो की 5जी सेवा शुरू हो जाएगी.

  • 10 Feb 2023 11:27 AM (IST)

    राजस्थानः गहलोत ने पढ़ा पिछले साल का बजट

    राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पिछले साल का बजट पढ़ दिया. उनसे भाषण के दौरान स्पीकर ने उन्हें टोका. वह अभी कुछ ही पैरा पढ़ पाए थे.

  • 10 Feb 2023 11:18 AM (IST)

    UP में करेंगे 75 हजार करोड़ का निवेशः मुकेश अंबानी

    देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने अगले चाल वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रु के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है. लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

    रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा.

  • 10 Feb 2023 11:15 AM (IST)

    फिल्म 'कंतारा' के गाने वराह रुपम पर SC में सुनवाई

    फिल्म 'कांतारा' के गाने 'वराह रूपम' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रहा है. केरल के बैंड ताईकुडम ब्रिज ने प्लैजरिज़्म का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों ने उनके गाने 'नवरसम' से कॉपी किया है. लीगल एक्शन लिया गया, जिसके बाद 'वराह रूपम' के वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. लेकिन फिल्म से नहीं हटाया गया.

  • 10 Feb 2023 11:03 AM (IST)

    निवेश का हब बनकर उभरा UP: जितिन प्रसाद

    उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा."

  • 10 Feb 2023 10:59 AM (IST)

    SC को मिले 2 नए जज- कानून मंत्री

    कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि भारत के संविधान के तहत यत प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रपति ने दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. सुप्रीम कोर्ट आने वाले जज हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार.

  • 10 Feb 2023 10:55 AM (IST)

    PM मोदी का भाषण अपनी तारीफ में थाः खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल राज्यसभा में पीएम मोदी के दिए भाषण पर कहा, "PM मोदी का भाषण सिर्फ अपनी तारीफ में था, उन्होंने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. बेरोजगारी, महंगाई, अडानी मुद्दा, निजीकरण पर कोई उत्तर नहीं दिया. उन्होंने कहा, एक इंसान देश को बचा सकता है, वे सब पर भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने अहंकार की बात की."

  • 10 Feb 2023 10:45 AM (IST)

    मथुरा में 250 मकान ध्वस्त होंगे, विरोध शुरू

    मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद के समीप रेलवे लाइन के किनारे बने 250 से अधिक मकान ध्वस्त होंगे. मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन के दोनों ओर मुस्लिम बस्ती बसी हैं. लोग रेलवे की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. कल डीएम से भी इस मामले में मुलाकात की थी. रेलवे प्रशासन ने ऐसे मकानों को चिन्हित कर नोटिस लगा दिए हैं और इसके लिए 21 दिन का समय दिया गया है.

  • 10 Feb 2023 10:33 AM (IST)

    PM मोदी ने की समिट की शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) की शुरुआत कर दी है.

  • 10 Feb 2023 10:14 AM (IST)

    इन्वेस्टर्स समिट में शामिल नहीं होंगे अडानी

    लखनऊ में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार गौतम अडानी शामिल नहीं होंगे. जबकि 2018 के इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी ने भी संबोधित किया था, हालांकि इस बार हालिया विवाद के बाद अडाणी मौजूद नहीं रहेंगे.

  • 10 Feb 2023 09:55 AM (IST)

    लखनऊः इन्वेस्टर्स समिट का आज उद्घाटन

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों और देश के प्रमुख उद्योगपतियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

  • 10 Feb 2023 09:50 AM (IST)

    12 पैसे तक गिरी भारतीय रुपये की कीमत

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये को बड़ा झटका लगा है. आज शुक्रवार को बाजार के शुरुआती समय में रुपये की कीमत 12 पैसे तक गिर गई और एक डॉलर की कीमत 82.63 रुपये हो गई.

  • 10 Feb 2023 09:37 AM (IST)

    हरियाणाः सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की जींस पर रोक

    हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग ड्रेस कोड लगा दिया गया है. अस्पताल में काम करने वाले टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर आदि पर भी ड्रेस कोड लागू होगा. महिला स्टाफ के लिए किसी भी तरह की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स और प्लाजो भी ड्रेस का हिस्सा नहीं होंगे. अस्पताल में गैर चिकित्सीय कार्य करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस पहनेंगे, लेकिन जींस और टी-शर्ट पर प्रतिबंध रहेगा. ड्रेस कोड की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है और दोषी को उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा.

  • 10 Feb 2023 09:19 AM (IST)

    मैनपुरीः कूलर का पानी पीने से 21 छात्र बीमार

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के वाटर कूलर का पानी पीने के बाद कई छात्रों की हालत बिगड़ गई. जिला चिकित्सालय के CMS मदन लाल ने बताया, "दूषित पानी पीने से बच्चों को घबराहट हो रही है. 21 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. पानी का सैंपल लेकर उसे सील किया, जांच की जाएगी."

  • 10 Feb 2023 09:14 AM (IST)

    असमः बाल विवाह मामले में कुल 2,763 गिरफ्तारी

    असम पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य की पुलिस ने अभी तक पूरे राज्य में बाल विवाह से जुड़े मामलों में 2,763 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे राज्य में बाल विवाह से संबंधित 4,135 मामले दर्ज किए हैं.

  • 10 Feb 2023 08:52 AM (IST)

    इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत

    सोमनाथ ट्रस्ट के जनरल मैनेजर वी चावड़ा ने कहा कि हमने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो देखा जिसमें उन्होंने सोमनाथ मंदिर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. उनके इस बयान से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से शिकायत दर्ज कराई है.

  • 10 Feb 2023 08:30 AM (IST)

    नोएडाः रेप केस में युवक को 20 साल की कैद

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने 18 वर्षीय एक युवक को रेप के मामले में 20 साल के कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने युवक को 2020 में तीन साल की बच्ची के साथ रेप करने का दोषी ठहराया. रेप की यह घटना जब हुयी थी उस समय दोषी किशोर था. विशेष पॉक्सो अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने दोषी के खिलाफ 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. (भाषा)

  • 10 Feb 2023 08:26 AM (IST)

    PM मोदी आज दो ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और दाउदी बोहरा समुदाय के शिक्षण संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि शहर में पहुंचने के बाद मोदी दोपहर में पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को और उसके बाद अहमदनगर जिले के साईनगर शिरडी को मुंबई से जोड़ने वाली दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही मुंबई से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन, और देश में इनकी कुल संख्या 10 हो जाएगी. (भाषा)

Published On - Feb 10,2023 8:26 AM