Weather Updates: दिल्ली-NCR में गरज के साथ हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, तापमान में गिरावट
देशभर में मौसम की ताजा खबर 08 मई 2023: दिल्ली से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल...
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह सुबह झमाझम बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मई के महीने में बारिश के बाद हल्की सर्दी का भी अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार को दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत, बागपत सहित कई स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. यहां रुक रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की की संभावना जताई गई है.
08/05/2023: 02:30 IST; Light to moderate intensity intermittent rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi ( Dilshad Garden, Seemapuri, Vivek Vihar), NCR ( Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram) Kasganj, Sikandra Rao, Ganjdundwara, Raya, Hathras,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 7, 2023
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी हल्की आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में पिछले कई दिनों में मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि आगामी दिनों में एक बार फिर से मौसम करवट लेगी और गर्मी बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी देखने को मिलेगी.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 7, 2023
अगले कुछ दिनों में चढ़ेगा पारा
आने वाले दिनों में 39-40 के आसपास पारा पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान है. उधर, पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. इससे वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब और हरियाणा का भी यही हाल है. इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी अभी लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
यहां होगी बारिश
मौसम विबाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में जबरदस बारिश होगी. उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक में अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है. उधर, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी भी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य रहेगी.