दिल्ली-NCR में तपिश से राहत! इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का मिजाज
देशभर में मौसम की ताजा खबर 23 फरवरी 2023: दिल्ली में आज कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं इन राज्यों में बारिश हो सकती है...
आज का मौसम: दिल्ली-NCR में मौसम ने एक बार अपना मिजाज बदल दिया है. गर्मी के बाद अचानक से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को हल्की ठंड के साथ कोहरा भी देखा गया. वहीं आज भी मौसम के कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान है.
तीन-चार दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक से बदल गया था. राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में ही मार्च जैसी गर्मी लगने लगी थी. तापमान 30-31 तक पहुंच गया था. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में आज कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा था. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था.
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. वहीं, वहीं, असम, मेघालय और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.