आज की ताजा खबर Live: कर्नाटक चुनाव के लिए रिजल्ट से पहले दिल्ली के कांग्रेस ऑफिस में जश्न
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित होंगे. एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई है. कई सर्वे में हंग असेंबली का अनुमान है, जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे भी आज घोषित होने हैं. कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, उत्तर प्रदेश कौन मारेगा […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
हम फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएंगेः BJP नेता पारसनाथ
कर्नाटक के BJP नेता जीएस पारसनाथ ने कहा कि 2018 में भी एग्जिट पोल ने बीजेपी को कम दिखाया था. इस बार हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
-
मुझसे किसी ने संपर्क नहीं कियाः कुमारस्वामी
कर्नाटक में काउंटिंग शुरू होने से पहले हर दल की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. जनता दल सेकुलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि शुरुआती 2 से 3 घंटे में ही यह साफ हो जाएगा. हालांकि एग्जिट पोल सर्वे में कहा गया कि दोनों राष्ट्रीय दल अच्छा प्रदर्शन करेंगे. चुनाव में जेडीएस को 30-32 सीटें ही मिलने का दावा किया है. हमारी एक छोटी पार्टी है और मेरी कोई मांग नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. मेरे लिए कोई मांग नहीं है.
-
कर्नाटकः काउंटिंग से पहले कांग्रेस HQ पर हवन
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हवन यज्ञ शुरू कर दिया गया है.
-
कर्नाटक में कड़ी की गई सुरक्षा
काउंटिंग से पहले कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हुबली में CM बासवराज बोम्मई के आवास पर समेत कर्नाटक के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
-
US: स्पेनिश PM से मिले राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउट में स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ मुलाकात की है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को और बढ़ाने के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है.
-
इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा पर कैलिफोर्निया में मिलेंगे QUAD के सैन्य कमांडर
इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा पर क्वाड देशों के सैन्य मिलिट्री कमांडर की कैलिफोर्निया में मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी हिस्सा लेंगे. क्वाड देशों के सैन्य कमांडर की मीटिंग 15-17 मई को कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स में होगी. इसी महीने 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन शेड्यूल है.
-
बालूचिस्तान आतंकी हमले में 4 की मौत
पाकिस्तान के बालूचिस्तान आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हुई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) कैंप पर शक्रवार को आतंकियों ने हमला कर दिया था. उत्तरी बालूचिस्तान के मुस्लिम बाग इलाके में आतंकियों ने हमला किया था. सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
-
हमने अपना काम किया, नतीजे का इंतजार- डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. अब वे नतीजे का इंजार कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले कांग्रेस की मीटिंग हुई है. पार्टी के राज्य इकाई अध्यक्ष मीटिंग में शामिल हुए थे.
#WATCH | "We are just doing our job. Let's wait for the results," says Karnataka Congress President DK Shivakumar after a party meeting ahead of Karnataka election results, Bengaluru #KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/deetcMQOfp
— ANI (@ANI) May 12, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित होंगे. एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई है. कई सर्वे में हंग असेंबली का अनुमान है, जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे भी आज घोषित होने हैं. कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, उत्तर प्रदेश कौन मारेगा बाजी... जानने के लिए टीवी9 के साथ जुड़े रहिए.
पड़ोसी देश पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर भी आज खासा नजर होगी. इमरान खान दो दिनों की हिरासत के बाद लाहोर के स्थित अपने जमन पार्क वाले घर पहुंच गए हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते की मोहलत दी है. सोमवार तक वह किसी भी केस भी केस में गिरफ्तार नहीं किए जा सकते.
उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में फिलहाल शांति है. यहां यूएवी और सैन्य हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. हालात काबू में है. सुरक्षा बल यहां अभी भी तैनात हैं. आज देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए टीवी9 के साथ.
Published On - May 13,2023 5:50 AM