Delhi Weather Update: अभी टॉर्चर करेगी गर्मी, दिल्ली-NCR में तापमान 43 डिग्री पार, जानें मौसम का हाल
देशभर में मौसम की ताजा खबर 15 मई 2023: आईएमडी के अनुसार, आज (सोमवार) पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. हालांकि, दिन में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां रविवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आज (सोमवार) पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. हालांकि, दिन में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाके में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, रिज में 41.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं एनसीआर क्षेत्र में फरीदाबाद सबसे अधिक गर्म रहा. यहां पारा 43.9 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ चलीं हल्की बारिश हुई. इसमें जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर के कुछ हिस्से शामिल थे. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगा. इसकी वजह से तापमान में गिरावट और लू से राहत मिलने का भी अनुमान है.
बता दें कि पूरे राज्य में कोटा सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि कई जगह पर आंधी की वजह से तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट हुई. वहीं वनस्थली (टोंक), जयपुर और सीकर में हल्की बारिश भी हुई. इसके अलावा आज भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हुई. इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह मौसम के जानकारी लेकर ही आगे की यात्रा करें. रूद्रप्रयाग एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने इसके लिए एक वीडियो क्लिप जारी किया, जिसमें बर्फबारी दिख रही है. वीडियो में उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वो मौसम का पूर्वानुमान जान लें फिर यात्रा करें.