TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया: चौथे दिन कई नामी हस्तियों ने की शिरकत, मां दुर्गा के आगे टेका माथा
TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में किया गया है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यहां फेस्टिवल के चौथे दिन यानी सोमवार को भी कई नामी हस्तियों ने शिरकत की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. यह फेस्टिवल सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस फेस्टिवल का 24 अक्टूबर यानी आज आखिरी दिन है.
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया कार्यक्रम के चौथे दिन यानी सोमवार को बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि टीवी9 का इस तरह का प्रयास काफी सराहनीय है.
TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने मां दुर्गा का दर्शन किया और आशीर्वीद लिया. इस आयोजन में तमाम नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
TV9 फेस्टिवल फेस्टिवल के चौथे दिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा मंत्री मीनाक्षी लेखी भी यहां पहुंचीं. फेस्टिवल का आयोजन सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक किया जा रहा है.
टीवी 9 फेस्टिवल का आयोजन 24 अक्टूबर तक किया जाएगा. फेस्टिवल में मां दुर्गा की भव्य मुर्ति की स्थापना भी की गई है, जहां दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.