आज की ताजा खबर LIVE: गृह मंत्री अनिल विज ने 372 जांच अधिकारियों को किया सस्पेंड

आज की ताजा खबर LIVE: गृह मंत्री अनिल विज ने 372 जांच अधिकारियों को किया सस्पेंड

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया. हालांकि, इसका भारतीय तट पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. कर्नाटक का मैसूर शहर आज विजयादशमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा समारोह के भव्य समापन का भी […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 24 Oct 2023 04:55 AM (IST)

    बसपा ने राजस्थान में 4 सीट पर घोषित किया प्रत्याशी

    बसपा ने राजस्थान में 4 सीट पर प्रत्याशी घोषित किया.जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से रामलाल चौधरी, रामगढ़ से दीवान चंद, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर और कोटपूतली से प्रकाशचंद सैनी को उम्मीदवार बनाया. सांगानेर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.भाजपा से भजनलाल शर्मा, कांग्रेस से पुष्पेन्द्र भारद्वाज और बसपा से रामलाल चौधरी मैदान में हैं.

  • 24 Oct 2023 04:52 AM (IST)

    गृह मंत्री अनिल विज ने 372 जांच अधिकारियों को किया सस्पेंड

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन,गृह मंत्री ने 372 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) को किया सस्पेंड, पिछले काफी लंबे समय से अलग-अलग पेंडिंग पड़े केसों में सही तरीके से जांच ना करने के चलते की कार्यवाही. पिछले एक साल से 3229 केस पेंडिंग थे. गृह मंत्री ने डीएसपी को सौंपे सारे केस. डीएसपी एक महीने में केसों को निपटाए.

    इन जिलों से इतने IO हुए सस्पेंड

    • गुरुग्राम 80
    • यमुनानगर 57
    • फरीदाबाद 32
    • पंचकुला 10
    • अंबाला 30
    • करनाल 31
    • पानीपत 3
    • हिसार 14
    • सिरसा 66
    • जींद 24
    • रेवाड़ी 5
    • रोहतक 31
    • सोनीपत 9
  • 24 Oct 2023 01:37 AM (IST)

    इजरायल और फिलिस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति के हकदार

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया कि, यह कितना भी कठिन हो, हम शांति को नहीं छोड़ सकते. हम दो-राज्य समाधान को नहीं छोड़ सकते. इजरायल और फिलिस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति में रहने के हकदार हैं.

  • 24 Oct 2023 12:02 AM (IST)

    नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में सुनवाई

    इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अग्रिम जमानत दे दी थी, लेकिन अब इन मामलों पर आज सुनवाई होगी.

  • 24 Oct 2023 12:02 AM (IST)

    मराठा समुदाय नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण पर आज करेगा निर्णय

    महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण देने का मुद्दा केंद्र में लाने वाले कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने धमकी दी कि अगर 24 अक्टूबर तक सरकार नौकरियों और शिक्षा में कोटा देने में विफल रहती है तो वह अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया. हालांकि, इसका भारतीय तट पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. कर्नाटक का मैसूर शहर आज विजयादशमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा समारोह के भव्य समापन का भी प्रतीक होगा. देश में विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर इस त्योहार को सैनिकों के साथ मनाएंगे.अभिनेत्री कंगना रनौत दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अपना वार्षिक विजयादशमी उत्सव आयोजित करेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Oct 24,2023 12:01 AM