Sharad Pawar: ‘मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं’, NCP चीफ शरद पवार बोले- मेरी कोशिश सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जात राहुल गांधी की पदयात्रा की सफलता का उदाहरण है.
देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर विपक्षी एकता का तानाबाना नेता फिर से बुनने लगे हैं. फिलहाल इसमें सबसे आगे नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं. वहीं कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा नजर आ रहा है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने सोमवार को बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है. पवार ने कहा कि आज हमे एक ऐसे नेतृत्व की जरुरत है जो देश के हित में काम कर सके.
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जात राहुल गांधी की पदयात्रा की सफलता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहता हो लेकिन मुझे यकीन है कि लोग उनकी विचारधारा के साथ खड़े होंगे और उसको मजबूत करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: AAP को मिलेगा कांग्रेस का साथ?केंद्र के खिलाफ समर्थन पर अभी फैसला नहीं
अगला चुनाव ही नहीं लड़ेंगे शरद पवार
वहीं विपक्षी एकता पर शरद पवार ने कहा कि मेरी कोशिश विपक्ष के सभी दलों को एक साथ लाने की है. उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रयास बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब वह अगला चुनाव ही नहीं लड़ेंगे तो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने का सवाल ही कहां पैदा होता है. पवार ने साफ कहा कि वह पीएम रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व की जरुरत है, जो उसके विकास के लिए काम कर सके.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 9 साल पर बीजेपी ने बनाया खास सोशल मीडिया कैंपेन प्लान
सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं
वहीं चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इसको लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे आवास पर एक बैठक में इस पर चर्चा हुई थी कि एमवीए गठबंधन के तीनों पार्टियों के नेता इस पर बैठकर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं इस पर एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: असम से इस साल हट जाएगा AFSPA, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा ऐलान, जानें पूरा मामला?