महाशिवरात्रि समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत, बोलीं- गृहस्थ से संन्यासी तक शिव सबके ईश्वर

महाशिवरात्रि समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत, बोलीं- गृहस्थ से संन्यासी तक शिव सबके ईश्वर

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी सद्गुरु के योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह आधुनिक समय के रिषी हैं तथा असंख्य लोगों विशेषकर भारत एवं विदेश के यूवाओं ने आध्यात्मिक प्रगति के लिए उनके भीतर प्रेरणा पायी है.

महाशिवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि प्रकृति माता और सभी बच्चों के बीच सौहार्द्र के साथ संतुलित और करुणामय जीवन की जरूरत को आज से पहले कभी इतना तीव्रता के साथ महसूस नहीं किया गया. आदि योगी की 112 फुट लंबी प्रतिमा के नजदीक ईशा योग केंद्र पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि महाशिवरात्रि अंधकार एवं अज्ञानता की समाप्ति और ज्ञान का पथ खुलने के रूप में मनायी जाती है.

उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का अध्यात्मिक प्रकाश हमारे जीवन के प्रत्येक दिन में हमारे पथ को प्रकाशित करे. ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी सद्गुरु के योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह आधुनिक समय के रिषी हैं तथा असंख्य लोगों विशेषकर भारत एवं विदेश के यूवाओं ने आध्यात्मिक प्रगति के लिए उनके भीतर प्रेरणा पायी है. राष्ट्रपति ने कहा कि शिवरात्रि का आध्यात्मिक प्रकाश हमारे जीवन में हर दिन हमारे पथ को उज्ज्वल करे. भगवान शिव सभी के लिए देवता हैं. वह गृहस्थ हैं और संन्यासी भी हैं. वे पहले योगी हैं और पहले ज्ञानी भी.

ध्यान, संगीत और नृत्य का आयोजन

यह कार्यक्रम 18 फरवरी शाम को 6.30 बजे शुरु हुआ है.16 भाषाओं में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. सद्गुरू के मागदर्शन में ध्यान, संगीत और नृत्य का आयोजन किया गया है. इस दौरान भक्त ध्यान के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. साथ ही सद्गुरू द्वारा विशेष पूजन का भी आयोजन किया गया है.

नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां

बता दें इस कार्यक्रम में नीलाद्रि कुमार, टॉलीवुड के गायक राम मिरियाला और तमिल सिंगर वेलमुरुगन लोक गायक मामे खान सहित कई अन्य नामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. इसके अलावा कोलकाता की अनन्या चक्रवर्ती, गीतकार राम मिरियाला, भारतीय सिंगर मांगली सहित कई अन्य कलाकार भी शिरकत करेंगे.सद्गुरू विशेष तौर पर रूद्राक्ष पूजन करेंगे जो भक्तों को भी वितरित किया जाएगा.

श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा

इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, राज्य के आईटी मंत्री मानो थंगराज भी मौजूद थे. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले तमिलनाडु दौरे पर आईं मुर्मू जब दोपहर में प्राचीन मंदिर में पहुंचीं, तो उनका मंदिर की ओर से पूर्ण सम्मान (पूर्णकुंभम) किया गया. राष्ट्रपति ने करीब एक घंटा मंदिर परिसर में बिताया.

राष्ट्रपति का तमिलनाडु दौरा

इससे पहले तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी मानो थंगराज ने यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुर्मू का स्वागत किया. इस दौरान रवि परंपरागत तमिल परिधान धोती और शर्ट पहने हुए थे. राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मदुरै में मीनाक्षी अम्मा के दर्शन के साथ तमिलनाडु का दौरा शुरू किया. उन्होंने देवी मां से सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना की.