‘जुनैद और नासिर के लिए भी दुख व्यक्त करें’- ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना
ओवैसी ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों पर हमला हो रहा है और आरोपियों के खिलाफ राजनीतिक संरक्षण की वजह से कार्रवाई नहीं हो रही है. ओवैसी ने सीएम गहलोत पर भी निशाना साधा.
राजस्थान के भरतपुर में दो युवकों के अपहरण और हत्या के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी जुनैद और नासिर के लिए भी ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त करें. इस मामले में ओवैसी ने राजस्थान की गहलोत सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने पीआईबी इंडिया के उस ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें पीएम मोदी ने अभिनेता-राजनेता नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर शोक जताया था. ओवैसी ने कहा, ”महोदय पीएम नरेंद्र मोदी, जुनैद और नासिर को तथाकथित गौ रक्षकों ने अगवा किया,पीटा और जलाकर मार डाला. दोनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. वज़ीर ए आज़म मेओ मुसलमानों के इन 2 तारों के लिए अपना दुख व्यक्त करने के लिए कृपया एक ट्वीट करें.”
Sir @narendramodi Junaid & Naseer where kidnapped & beaten and burned to death by so called Gau rakshaks,both where young have small children Please a tweet to express your grief Wazir e Azam for these 2 stars of Meo Muslims. https://t.co/1jKLto0N4x
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 19, 2023
ऐसे संगठनों की मदद व सरपरस्ती करती है बीजेपी- ओवैसी
इससे पहले ओवैसी ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की होती तो वह (अपहरणकर्ता) राजस्थान की सीमा पार नहीं कर पाते.
ओवैसी ने कहा, आरोपियों का मानेसर से 150 किलोमीटर दूर आना और दोनों को बेतहाशा पीटना और बाद में उनके जले हुए शव और जली हुई कार मिलना, यह एक दर्दनाक वाकया है. ये घटनाएं सिर्फ इसलिए होती हैं, क्योंकि बीजेपी ऐसे संगठनों की मदद करती है, उनको ताकत देती है और इनकी सरपरस्ती करती है, जिसके कारण पुलिस और प्रशासन फौरन कार्रवाई नहीं करते हैं.
बृहस्पतिवार को भिवानी में मिले थे जले हुए शव
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले 25 सा के नासिर और 35 साल के जुनैद के जले हुए शव बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे. इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक को गिरफ्तार किया है.
भाषा इनपुट के साथ