पारिवारिक विवाद में शख्स ने रिश्तेदार के घर में लगाई आग, हादसे में 2 बच्चे समेत 4 मरे

पारिवारिक विवाद में शख्स ने रिश्तेदार के घर में लगाई आग, हादसे में 2 बच्चे समेत 4 मरे

सथगुरु की धनलक्ष्मी से दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे. दोनों छोटी-छोटी बातों में आपस में लड़ने लगते थे. झगड़ों से परेशान धनलक्ष्मी ने अपने पति का घर छोड़ देने का फैसला किया.

तमिलनाडु में एक पारिवारिक विवाद में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. राज्य के कुड्डालोर जिले के सेलनकुप्पम इलाके में वैवाहिक विवाद में कल बुधवार को एक व्यक्ति ने रिश्तेदार के घर में मौजूद पत्नी समेत अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग अचानक पूरे घर में फैल गई और इस आगजनी में व्यक्ति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए.

पुलिस इंस्पेक्टर आर. बालासुब्रमण्यम ने हादसे के बारे में संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों की पहचान सथगुरु, तमिलरसी, उसकी आठ महीने की बेटी और पड़ोस में रहने वाले दो साल के भतीजे के रूप में हुई है.

पति का घर छोड़कर बहन के यहां आ गई

पुलिस के अनुसार धनलक्ष्मी अपने पति सथगुरु के साथ लगातार झगड़े के बाद एक साल पहले कुड्डालोर में अपनी बहन तमिलरसी के यहां आ गई थी. सथगुरु बुधवार को तमिलरसी के घर में एक पेट्रोल की कैन लेकर पहुंचा और उसने वहां मौजूद सभी व्यक्तियों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया. उसने खुद पर भी पेट्रोल छिड़क लिया. इसके बाद सथगुरु ने आग लगा दी.

पुलिस ने कहा कि आग लगने की वजह से पी तमिलरसी (27 साल), उनकी आठ महीने की बेटी पी हसिनी, सथगुरु और एक अन्य बच्चे (एस राकशन) की जलने से मौत हो गई, जबकि चिदंबरम की रहने वाली एस धनलक्ष्मी (25 साल) और एक स्थानीय निवासी प्रकाश 50 प्रतिशत जल गए. इन दोनों घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो साल पहले हुई थी शादी

कुड्डालोर ओल्ड टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. सथगुरु की धनलक्ष्मी से दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे. दोनों छोटी-छोटी बातों में आपस में लड़ने लगते थे. झगड़ों से परेशान धनलक्ष्मी ने अपने पति का घर छोड़ देने का फैसला किया. और वह अपनी बड़ी बहन के पास आ गई.

इनपुट -एजेंसी/ भाषा