‘कभी नहीं भूल लकते हैं सर्वोच्च बलिदान…’ पुलवामा हमले के चार साल पर बोले पीएम

‘कभी नहीं भूल लकते हैं सर्वोच्च बलिदान…’ पुलवामा हमले के चार साल पर बोले पीएम

पुलवामा हमले के चार साल पूरे होने पर आज एक बार फिर दर्द भरी यादें ताजा हो गई हैं. आज ही के दिन श्रीनगर-जम्मू-कश्मीर हाइवे पर हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

पुलवामा अटैक को आज चार साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन यानी 14 फरवरी 2019 को एक श्रीनगर-जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से गुजर रहे CRPF के काफिले हमला किया गया था. हमला उस समय हुआ जब जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. टक्कर होने के तुरंत बाद ही वाहन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.

आज जैसे ही यह तारीख हमारे सामने आई, जेहन में हमले के जख्म हरे हो गए. हालांकि, भारत ने मात्रा 12 दिन के भीतर ही इस हमले का बदला भी लिया. भारतीय सेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के बालाकोट में स्थिति जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके साथ-साथ कई लॉन्चिंग पैड को भी नेस्तनाबूद कर दिया था.

पुलवामा अटैक के चार साल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा है, हम अपने उन वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद सीआरपीएफ की ओर से किया गया एक ट्वीट भी खूब वायरल हुआ है. ये वहीं ट्वीट था जिसमें लिखा गया था हम इस हमले को भूलेंगे नहीं और नही माफ करेंगे. ट्वीट में की शुरुआत में लिखा गया था, तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं. गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं. इसके बाद नीचे लिखा गया था, हम न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे, हम अपने भाइयों को सलाम करते हैं. जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी. हम उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.