आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने मारे दो घुसपैठिए

आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने मारे दो घुसपैठिए

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. यूपी के मदरसों में हो रही विदेशी फंडिंग की जांच के लिए योगी सरकार ने एक SIT गठित की है. जिसका […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 22 Oct 2023 09:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने मारे दो घुसपैठिए

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. वहीं, उरी में एलओसी पर 2 घुसपैठिए मारे गए हैं. ये जानकारी सेना ने दी है. 22-23 अक्टूबर को घटना स्थल की गहन तलाशी ली गई, जिससे बताए गए संकेतों की पहचान की गई और दो एके सीरीज की राइफलें, छह पिस्तौल, चार चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए.

  • 22 Oct 2023 08:56 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट

    कांग्रेस ने आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. अब कांग्रेस ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

  • 22 Oct 2023 08:27 PM (IST)

    राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

    कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से, परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे.

  • 22 Oct 2023 08:22 PM (IST)

    राहुल गांधी और गहलोत का वोटर मोदी को मानता है हीरो- असदुद्दीन ओवैसी

    जयपुर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है वह मोदी को भी अपना हीरो मानता है और उन्हें वोट दे देता है. जब हम चुनाव लड़ते हैं तो हमपर आरोप लगाया जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए आ गया. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि मैं तो पहली बार राजस्थान में आकर चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिल इससे पहले भाजपा किसकी वजह से जीती? इसका जवाब कांग्रेस नहीं दे पाएगी, लेकिन वे कल से शुरू हो जाएंगे कि ओवैसी आया और भड़काऊ भाषण दे दिया.

  • 22 Oct 2023 07:09 PM (IST)

    नेपाल में फिर आया भूकंप, 4.3 मापी गई तीव्रता

    नेपाल में फिर से आज शाम 5 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है. ये जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है. हालांकि अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

  • 22 Oct 2023 06:48 PM (IST)

    सिक्किम की बाढ़ में जान गंवाने वाले सेना के जवान के परिजनों से मिले धर्मेंद्र प्रधान

    ओडिशा के ढेंकनाल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिक्किम में बाढ़ में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान सरोज कुमार दास के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

  • 22 Oct 2023 06:06 PM (IST)

    तेलंगानाः बीजेपी की पहली सूची में 3 सांसदों को दिया टिकट- जी. किशन रेड्डी

    केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की गई है. इस सूची में कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 3 सांसद, 3 विधायक और लगभग 12 पूर्व विधायक इस सूची में शामिल हैं.

  • 22 Oct 2023 04:56 PM (IST)

    पंजाबः बीएसएफ ने बॉर्डर पर एक और ड्रोन किया बरामद

    बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर बॉर्डर पर एक बार ड्रोन जरिए तस्करी को नाकाम किया. बीएसएफ और पंजाब पुलिस के चलाए गए ऑपरेशन के दौरान ड्रोन बरामद किया. राव के हितर गांव के खेतों में दुपहर करीब 12:45 बजे ड्रोन टूटी हुई हालत में मिला. बरामद किया गया ड्रोन क्वाडकॉप्ट है.

  • 22 Oct 2023 04:31 PM (IST)

    दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण, गोपाल राय ने कल बुलाई बैठक

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. GRAP-2 के नियमों को कड़ाई से लागू कराने को लेकर भी चर्चा होगी.

  • 22 Oct 2023 04:00 PM (IST)

    सरकारी अफसरों को प्रचार में लगाना ठीक नहीं, खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    PM नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकारी अफसरों और फौजियों को प्रचार में लगाना ठीक नहीं है. मोदी सरकार ने आदेश दिया है कि संयुक्त सचिव, उप निदेशक, उप सचिव जो भी अफसर जिले में होंगे वे रथ प्रभारी बनेंगे. मैंने पहली बार देखा कि किसी कार्यक्रम के लिए अफसरों का इस्तेमाल हो रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं, इसलिए इस संबंध में मैंने पत्र लिखा है.

  • 22 Oct 2023 03:29 PM (IST)

    अलकनंदा नदी प्रदूषण मामला: NGT ने जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस किया जारी

    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के प्रदूषण से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के अपने पहले के आदेश पर अमल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. एनजीटी उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के मास्टर प्लान पर अमल करते हुए नदी में मलवा बहाया जा रहा है, जिससे जल निकाय प्रदूषित हो रही है

  • 22 Oct 2023 03:02 PM (IST)

    वेस्ट बैंक में इजराइल की बड़ी कार्रवाई, 730 को बनाया बंधक

    इजराइल की वेस्ट बैंक में बड़ी कार्रवाई जारी है. 730 लड़ाकों को बंधक बनाया गया है. आरोप है कि 7 अक्टूबर को इन्होंने हमले को अंजाम दिया था.

  • 22 Oct 2023 02:20 PM (IST)

    कमलनाथ ने INDIA गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया: शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है. मैं उनसे पूछता हूं वे 'महा झूठ पत्र' तो ले आए पर पहले वचनपत्र का क्या हुआ? यहां कांग्रेस K हो गई है, कमलनाथ की कांग्रेस. वे ही सर्वे करा रहे हैं, वे ही टिकट बांट रहे हैं, टिकट में गड़बड़ हो तो कहते हैं दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो. कमलनाथ ने तो INDIA गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया.

  • 22 Oct 2023 01:18 PM (IST)

    दिल्ली: केजरीवाल ने सराय काले खां पर तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराय काले खां पर तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. केजरीवाल ने बताया कि इससे जाम से मुक्ति मिलेगी. 66 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे 50 करोड़ में पूरा कर दिया गया. ITO से आश्रम आने वालों को बहुत फायदा होगा.

  • 22 Oct 2023 12:51 PM (IST)

    लेबनान को जंग में घसीट रहा हिज्बुल्लाह: इजराइली सेना

    इजराइली सेना ने कहा है कि हिज्बुल्लाह लेबनान को लड़ाई में घसीट रहा है. हिज्बुल्लाह के बढ़ते हमलों से खतरा बढ़ा है. लेबनान को घसीटने से कुछ हासिल नहीं होगा. हिज्बुल्लाह को बहुत कुछ खोना पड़ेगा.

  • 22 Oct 2023 12:25 PM (IST)

    तेलंगाना: बीजेपी ने जारी की 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी से निकाले गए टी राजा को फिर से टिकट दिया गया है.

  • 22 Oct 2023 12:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, सेना ने विफल कर दिया

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 21 अक्टूबर को नियंत्रण रेखा के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया गया. सेना ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने खराब मौसम और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. ऑपरेशन अभी जारी है.

  • 22 Oct 2023 11:50 AM (IST)

    तेलंगाना: बीजेपी ने विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द किया

    बीजेपी ने तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है. उनको आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पार्टी से निकाल दिया गया था.

  • 22 Oct 2023 11:25 AM (IST)

    5 राज्यों के चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ है: शरद पवार

    एनसीपी नेता शरद पवार ने बारामती में कहा है कि जनता का मूड बीजेपी के विरोध में दिखाई दे रहा है. 5 राज्यों के चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ है.

  • 22 Oct 2023 11:04 AM (IST)

    भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी

    भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है. राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना का C-17 विमान रवाना हो गया है.

  • 22 Oct 2023 10:51 AM (IST)

    दिल्ली: सिलेंडर फटने से एक घर में लगी आग, 16 लोगों को बचाया

    दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में एक घर में आज सुबह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लग गई. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 16 लोगों को बचाया गया, आग पर अब काबू पा लिया गया है.

  • 22 Oct 2023 10:08 AM (IST)

    अयोध्या: सीएम योगी ने 51 साधारण BS VI बसों को हरी झंडी दिखाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मिशन महिला सारथी का उद्घाटन किया और 51 साधारण BS VI बसों को हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता कि महाअष्टमी के दिन मिशन महिला सारथी की शुरुआत हो रही है. आज यहां 51 बसे प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए चलेंगी और इनकी चालक, परिचालक महिलाएं ही होंगी.

  • 22 Oct 2023 09:50 AM (IST)

    लेबनान बॉर्डर पर इजराइल के हमले जारी, चारों तरफ उठीं आग की लपटें

    लेबनान में इजराइली वायुसेना ने बड़ा हमला किया है. लेबनान बॉर्डर पर इजराइल के हमले जारी हैं. चारों तरफ आग की लपटें उठ रहीं हैं. धमाके में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह किए गए.

  • 22 Oct 2023 08:51 AM (IST)

    महाराष्ट्र: पुणे के बारामती में ट्रेनी विमान क्रैश, 2 पायलट घायल

    महाराष्ट्र के पुणे के बारामती में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें 2 पायलट जख्मी हुए हैं. दोनों को अस्प्ताल पहुंचाया गया है. तकनीकी खराबी के कारण घटना हुई. ट्रेनी विमान प्राइवेट कंपनी का था.

  • 22 Oct 2023 08:32 AM (IST)

    नेपाल में भूकंप, बिहार के कई जिलों में भी महसूस हुए झटके

    नेपाल में भूकंप आया है. इसका असर बिहार में भी देखा गया है. नेपाल की सीमा से लगे बिहार के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. नेपाल में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया है.

  • 22 Oct 2023 07:59 AM (IST)

    नेपाल में लगे भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता

    नेपाल में भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 रही है.

  • 22 Oct 2023 07:50 AM (IST)

    बिगड़ रही दिल्ली की हवा, AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज

    दिल्ली की हवा खराब हो रही है. कई जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

  • 22 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    इजराइली सेना ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में हमास परिसर पर किया हमला

    इजराइली सेना और आईएसए ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी परिसर पर हवाई हमला कर दिया. इस मस्जिद को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था. आईडीएफ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

  • 22 Oct 2023 06:00 AM (IST)

    चक्रवाती तूफान 'तेज' अगले 24 घंटे में होगा और खतरनाक

    अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'तेज' तबाही मचा सकता है. अगले 24 घंटे में इसके और खतरनाक होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल यह ओमान और यमन के बीच है. आज इसके और तेज होने की संभावना है.

  • 22 Oct 2023 05:16 AM (IST)

    तेल अवीव में बंधकों को रिहाई के लिए रक्षा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

    तेल अवीव में बंधकों को रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है. भारी संख्या में लोग इजराइली डिफेंस हेडक्वार्टर के इकट्ठा है.

  • 22 Oct 2023 04:27 AM (IST)

    हमें इस बर्बरता को हराना होगा...इटली PM से मुलाकात के बाद बोल नेतन्याहू

    प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इटली की पीएम मेलोनी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें इस बर्बरता को हराना होगा. यह मानव सभ्यता और राक्षसी लोगों के बीच एक लड़ाई है, जिन्होंने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

  • 22 Oct 2023 04:20 AM (IST)

    इजराइली PM नेतन्याहू ने साइप्रस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू ने साइप्रस के राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ये बर्बरता के खिलाफ लड़ाई है. उन्होंने बच्चों को उनके माता-पिता के सामने और माता-पिता को उनके बच्चों के सामने मार डाला. लोगों को जिंदा जला दिया, लोगों का सिर काट दिया, महिलाओं के साथ बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी. हमने गाजा में अपने समुदायों के साथ जो देखा वह वर्णन से परे है.

  • 22 Oct 2023 03:11 AM (IST)

    सोमालिया में आत्मघाती हमला, दो नागरिकों समेत 6 की मौत

    सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला हो गया है. एक सैन्य चौकी पर हुए इस हमले में दो नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए. सोमालिया की पुलिस ने यह जानकारी दी है.

  • 22 Oct 2023 03:06 AM (IST)

    अमित शाह का रीवा जौरा, बीजेपी नेताओं से करेंगे बैठक

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के रीवा का दौरा करेंगे. यहां वो बीजेपी के कई नेताओं से बातचीत करेंगे. इस दौरान खासकर विंध्य क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी.

  • 22 Oct 2023 02:04 AM (IST)

    ED ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में दाखिल की चार्जशीट

    प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. जांच एजेंसी ने इस मामले में प्रमोटर समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है.

  • 22 Oct 2023 12:38 AM (IST)

    जंग के बीच गाजा पहुंची राहत की पहली खेप

    इजराइल हमास जंग के बीच राहत की पहली खेप गाजा पहुंच चुकी है. शनिवार को मिस्र से लगती सीमा पर स्थित रफाह क्रॉसिंग को ओपन किया गया. 20 ट्रकों को गाजा में आने की इजाजत दी गई है. इन ट्रकों में दवाएं और अन्य जरूरी सामान हैं.

  • 22 Oct 2023 12:12 AM (IST)

    हमास के खिलाफ युद्ध और तेज करेगा इजराइल

    इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जंग में हमास के खिलाफ युद्ध को और तेज करेगा. प्रवक्ता ने कहा इजराइल गाजा पट्टी पर अपने हमलों को तेज करने की योजना बना रहा है.

  • 22 Oct 2023 12:06 AM (IST)

    राजस्थान: AIMIM ने की तीन उम्मीदवारों की घोषणा

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है.

  • 22 Oct 2023 12:00 AM (IST)

    यूपी के मदरसों में विदेशी फंडिंग का मामला, SIT गठित

    उत्तर प्रदेश के मदरसों में हो रही विदेशी फंडिंग की जांच के लिए योगी सरकार ने एक SIT गठित की है. इस एसआईटी का अध्यक्ष ATS के चीफ मोहित अग्रवाल को बनाया गया है.

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. यूपी के मदरसों में हो रही विदेशी फंडिंग की जांच के लिए योगी सरकार ने एक SIT गठित की है. जिसका अध्यक्ष ATS के चीफ मोहित अग्रवाल को बनाया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया. वर्ल्ड कप की आज सबसे बड़ी टक्कर भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी. वहीं, शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Oct 22,2023 12:00 AM