आज की ताजा खबर Live: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी पुलिस में शिकायत

आज की ताजा खबर Live: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी पुलिस में शिकायत

होली के जश्न के बीच आज फिर दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रहेगी. राहुल गांधी अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और भारतीय राजनीति को लेकर लगातार अपने बयान दे रहे हैं. हालांकि केंद्र की बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रही है और पार्टी के नेता कांग्रेस नेता पर पलटवार भी कर रहे हैं. […]

आज की ताजा खबर Live: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी पुलिस में शिकायत

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Mar 07, 2023 | 5:20 PM

आज की ताजा खबर Live: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी पुलिस में शिकायत
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 Mar 2023 05:20 PM (IST)

    यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी पुलिस में शिकायत

    उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगाएं, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है. राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में सुरक्षित होली का संदेश देते हुए फिल्मी गीत ‘बलम पिचकारी’ का जिक्र किया और कहा, ”बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी…..तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गई.’

  • 07 Mar 2023 05:04 PM (IST)

    इमरान खान तोशाखाना मामले में एक बार फिर अदालत में नहीं हुए पेश

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में मंगलवार को एक बार फिर इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत में पेश नहीं हुए, वहीं अदालत ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने से इनकार कर दिया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री के वकील शेर अफजाल मारवात अदालत में पेश हुए और उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय खान वजीराबाद हमले के बाद अस्वस्थ हैं और आने में अक्षम हैं. मारवात ने अदालत से मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्ताह कोई तारीख देने का अनुरोध किया और कहा कि खान एक दो दिन में पॉवर ऑफ अटॉर्नी देंगे.

  • 07 Mar 2023 04:48 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुछ गोला-बारूद भी बरामद किया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के मोंचखुद कुंजेर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों --खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान को पकड़ा गया है जो जांडपाल कुंजेर के रहने वाले हैं.

  • 07 Mar 2023 04:29 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड, एक की मौत, 6 घायल

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में मंगलवार को भूस्खलन की जानकारी मिली है. रामबन के पास सेरी में हुए भूस्खलन में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ये सभी लोग एक गाड़ी में थे. हादसे के बाद गाड़ी नदी में गिर गई थी. हादसे को देखते हुए एनएच 44 बंद कर दिया गया है.

  • 07 Mar 2023 04:03 PM (IST)

    AAP नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी

    दिल्ली सरकार कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद कैबिनेट में दो नए मंत्रियों को शामिल मिलने को भी मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 28 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 26 फरवरी को जेल में बंद कानून मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

  • 07 Mar 2023 03:49 PM (IST)

    दिल्ली की रेड लाइट एरिया में फायरिंग, 2 लोगों को गोली लगी

    दिल्ली की रेड लाइट एरिया में फायरिंग के दौरान 2 लोगों को गोली लगने का मामला सामने आया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक गोली एक महिला और एक पुरुष को लगी है. फायरिंग 52 नंबर के कोठे पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है.

  • 07 Mar 2023 03:35 PM (IST)

    आबकारी नीति में आरोपी अरुण पिल्लई 13 मार्च तक ED की हिरासत में

    आबकारी नीति में आरोपी अरुण पिल्लई को कोर्ट ने ED की हिरासत में भेज दिया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरुण पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है. ED ने अरुण पिल्लई की 7 दिन की हिरासत की मांग किया था. ED ने कोर्ट को बताया, अरुण पिल्लई जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरुण पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है.

  • 07 Mar 2023 03:32 PM (IST)

    डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि 28 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 26 फरवरी को जेल में बंद कानून मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया था.दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. दोनों ही फिलहाल जेल में हैं.

  • 07 Mar 2023 03:25 PM (IST)

    चीन से लगे बॉर्डर एरिया में रोड अच्छी स्थिति में नहीं हैं: हिमाचल CM सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने रक्षा मंत्री के साथ बैठक पर कहा कि चीन के साथ जो बॉर्डर एरिया हैं, वहां सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. हमारी तरफ से भी ध्यान देना चाहिए. हमने यह भी अनुरोध किया है कि रेलवे लाइन का निर्माण किया जाना चाहिए. ये डिफेंस स्ट्रेटिजिक दृष्टिकोण से आवश्यक है.

  • 07 Mar 2023 03:09 PM (IST)

    राहुल गांधी की देशभक्ति पर बोले CM सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पिछले 9 साल से राहुल गांधी पर सवाल ही उठाए जा रहे हैं. जिसकी दादी ने देश की एकता के लिए बलिदान दिया हो, जिसके पिता जी ने देश के लिए बलिदान दिया हो. उनसे बड़ा कोई देशभक्त हो सकता है? उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों से ये सवाल पूछना चाहिए.

  • 07 Mar 2023 03:06 PM (IST)

    तमिलनाडुः मदुरै के एक गांव से कई मोर मरे मिले

    तमिलनाडु के मदुरै जिले के पुलानकुलम में कई मोर मृत मिले हैं. मदुरै वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने घटना के बारे में बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

  • 07 Mar 2023 03:04 PM (IST)

    सीबीआई ने दो घंटे तक लालू प्रसाद से पूछताछ की

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के तहत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ करने के अगले दिन उनके पति, पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद से मंगलवार को करीब दो घंटे तक पूछताछ की. यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है। यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे.

  • 07 Mar 2023 02:59 PM (IST)

    अमृतसरः दुर्गियाना में धूम-धाम से मनी होली

    पंजाब के अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर में धूम-धाम से होली का जश्न मनाया जा रहा है.

  • 07 Mar 2023 02:41 PM (IST)

    राजनाथ सिंह ने CM गहलोत से की बात

    पुलवामा हमले में शहीद परिवार की नाराजगी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कदम उठाने को कहा है.

  • 07 Mar 2023 02:22 PM (IST)

    CBI की टीम दोबारा लालू प्रसाद के घर पहुंची, दूसरे दौर की पूछताछ शुरू

    सीबीआई की टीम फिर से लालू प्रसाद यादव के घर पहुंच गई है. पहले दौर में उनसे दो घंटे तक सवाल-जवाब किए थे. अब फिर से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू हो गई है.

  • 07 Mar 2023 02:06 PM (IST)

    नेपाल के पीएम को अरेस्ट करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

    नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है. इसके तहत नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि 2020 में अपने बयान में उन्होंने यह माना था कि विद्रोह के दौरान 5000 लोगों की मौत में उनका हाथ था.

  • 07 Mar 2023 02:01 PM (IST)

    नेफ्यू रियो ने नागालैंड के सीएम पद की शपथ ली

    नेफ्यू रियो ने एक बार फिर से नागालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. वह पांचवीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री बने हैं.

  • 07 Mar 2023 01:53 PM (IST)

    नेफ्यू रियो थोड़ी देर में नागालैंड के सीएम पद की शपथ लेंगे

    नागालैंड के कोहिमा में थोड़ी देर में नेफ्यू रियो एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह भी पहुंचे हैं.

  • 07 Mar 2023 01:38 PM (IST)

    अब हरदीप पुरी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

    केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अब राहुल गांधी की आलोचना की है. राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान पर घमासान मचा हुआ है. हरदीप पुरी ने कहा कि राहुल गांधी कई बार बेवकूफी की बात करते हैं. उन्हें आरएसएस के बारे में जानना और सीखना चाहिए. हरदीप पुरी ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने 50 से ज्यादा सरकारों को गिराया.

  • 07 Mar 2023 01:30 PM (IST)

    शराब घोटाले में सिसोदिया के PA से पूछताछ कर रही CBI

    शराब घोटाले में सीबीआई मनीष सिसोदिया के PA देवेश शर्मा से पूछताछ कर रही है. सूत्रों का कहना है कि देवेश शर्मा ने सिसोदिया के कहने पर ही मोबाइल खरीदे थे.

  • 07 Mar 2023 01:15 PM (IST)

    कर्नाटक हाईकोर्ट ने BJP विधायक को दी अंतरिम जमानत

    कर्नाटक हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक मडल विरुपक्षप्पा को 5 लाख रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें 48 घंटे के भीतर लोकायुक्त के सामने पेश होने को कहा गया है. लोकायुक्त की एंटी करप्शन ब्रांच ने बीजेपी विधायक के बेटे प्रशांत मडल को 40 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था.

  • 07 Mar 2023 01:02 PM (IST)

    लालू यादव से CBI टीम की पूछताछ खत्म, 2 घंटे तक पूछे सवाल

    राबड़ी देवी के बाद सीबीआई की टीम ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से लंबी पूछताछ की. सुबह मीसा भारती के आवास पर पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे तक सवाल जवाब किए. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.

  • 07 Mar 2023 12:47 PM (IST)

    राहुल विदेश में जाकर विलाप कर रहे हैं: रविशंकर

    बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए जा रहे भाषणों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर विलाप करते हैं. राहुल ने विदेश में देश का अपमान किया है. उन्होंने सारी मर्यादाएं तार-तार कर दीं. राहुल ने पीएम मोदी का अपमान किया है.

  • 07 Mar 2023 12:40 PM (IST)

    खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सिक्योरिटी गार्ड के हथियार लाइसेंस रद्द

    अजनाला हिंसा के बाद खालिस्तान समर्थक धर्मगुरु अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के साथ सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हथियारों के साथ चलने वाले 9 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. पंजाब पुलिस ने जिला प्रशासन इन लोगों के हथियारों और लाइसेंस की जानकारी मांगी थी.

  • 07 Mar 2023 12:35 PM (IST)

    तिहाड़ जेल पहुंची ईडी की टीम

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए ED की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है. सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उनकी न्यायिक हिरासत 20 मार्च तक बढ़ा दी गई थी.

  • 07 Mar 2023 12:33 PM (IST)

    इजराइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर किया हवाई हमला : सीरिया सरकारी मीडिया

    इजराइल के मंगलवार को तड़के अलेप्पो हवाई अड्डे पर हवाई हमला करने के बाद वहां सेवाएं बाधित हो गई हैं. सीरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इजराइल ने लताकिया के पश्चिम में भूमध्य सागर की ओर से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया. सना के अनुसार, हमले में हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचा है.

  • 07 Mar 2023 12:22 PM (IST)

    केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है.

  • 07 Mar 2023 12:06 PM (IST)

    सिसोदिया को परेशान किया जा रहा है: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने गरीबों तक शिक्षा पहुंचाई और शिक्षा का मॉडल बेहतर किया. मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले में जेल में बंद हैं.

  • 07 Mar 2023 11:29 AM (IST)

    रंग में भंग डालने की साजिश नाकाम, पकड़े गए 2 आतंकी

    होली से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सुरक्षाबलों ने बारामूला से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.

  • 07 Mar 2023 11:12 AM (IST)

    मेघालय में संगमा फिर से CM

    मेघालय में कॉनराड संगमा दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं. PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संगमा ने पद की शपथ ली. राज्य में दो लोगों को डिप्टी सीएम भी बनाया गया है.

  • 07 Mar 2023 10:58 AM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई-बमबीहा गैंग पर NIA की बडी कार्यवाही

    पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई-बमबीहा गैंग पर NIA ने बड़ी कार्यवाही की है. पंजाब के तख्तमल गांव में आज बमबीहा की तीन प्रॉपर्टी NIA सीज करेगी. वहीं यमुनानगर, सोनीपत और दिल्ली में लॉरेस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज की जाएंगी. यमुना नगर में काला राणा की प्रॉपर्टी सीज होगी. जबकि सोनीपत-दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्ति सीज की जाएगी.

  • 07 Mar 2023 10:46 AM (IST)

    हत्याकांड की CBI करे जांचः सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर

    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, "पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढंकने के लिए किया जा रहा है. मेरे हिस्से में कुछ नहीं जा रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा." उन्होंने कहा, "सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए... ये गैंगस्टर कौन है (मामले में गिरफ्तार), ये सिर्फ गुर्गे हैं. उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी. मास्टरमाइंड, जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया, गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?"

  • 07 Mar 2023 10:29 AM (IST)

    आखिरी छोर तक जमीन तक पहुंचे लाभः PM मोदी

    वित्तीय क्षेत्र पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की बैंकिंग सिस्टम में आई मजबूती का लाभ ज्यादा से ज्यादा आखिरी छोर तक जमीन तक पहुंचे. जैसे हमने MSME को सपोर्ट किया वैसे ही भारत के बैंकिंग सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा सेक्टर्स की हैंडहोल्डिंग करनी होगी.

  • 07 Mar 2023 10:18 AM (IST)

    साहस पूर्ण निर्णय कर रही सरकारः PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आप के पास ऐसी सरकार है जो साहस पूर्ण निर्णय कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जो बैंकिंग व्यवस्था 8-10 साल पहले डूबने की कगार पर थी वो अब लाभ में आ गई है. आज आपके पास एक ऐसी सरकार है जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है, नीतिगत निर्णयों में बहुत ही Clarity है Confidence है और Conviction है. इसलिए आपको भी आगे बढ़ कर काम करना ही चाहिए.

  • 07 Mar 2023 10:11 AM (IST)

    कन्नौजः घर से मिले महिला समेत 2 के शव

    उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक घर से 2 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लहूलुहान हालत में महिला और युवक का लटकता शव मिला है. महिला के शरीर से उसका कान गायब है. घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना की है.

  • 07 Mar 2023 09:59 AM (IST)

    दिल्लीः ED आज सिसोदिया से करेगी पूछताछ

    दिल्ली आबकारी मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय आज आज तिहाड़ जेल में नंबर 1 में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी।

  • 07 Mar 2023 09:34 AM (IST)

    दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी

    दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरुण पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है. ED की ओर से इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी की गई है.

  • 07 Mar 2023 09:28 AM (IST)

    दिल्ली में कश्मीरी छात्रा पर हमला, अस्पताल में भर्ती

    दिल्ली में कश्मीर की एक छात्रा पर हमला हुआ है. साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सोमवार रात करीब 8:30 बजे के आसपास नर्सिंग की छात्रा सामान लेने के लिए एक स्टोर जा रही तभी ऑटो चालक से किराए को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद ऑटो चालक ने गुस्से में आकर किसी नुकीली चीज से छात्रा पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गई. ऑटो चालक हमला करके फरार हो गया. घायल छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • 07 Mar 2023 09:21 AM (IST)

    कोलकाता में मनाया जा रहा डोल उत्सव

    होली का जश्न देशभर में शुरू हो चुका है. होलिका दहन आज मनाई जाएगी. कोलकाता में लोग डोल उत्सव और होली मना रहे हैं.

  • 07 Mar 2023 09:14 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीकाः रामाफोसा ने मंत्रिमंडल में किया बदलाव

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की घोषणा की और देश में बढ़ते बिजली संकट के बीच नया विद्युत मंत्री नियुक्त किया. रामाफोसा ने सोमवार शाम कहा, "इन परिवर्तनों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सरकार पूरी तरह सक्षम हो और राष्ट्र के नाम संबोधन तथा (इस वर्ष की शुरुआत में) बजट भाषण में की गई प्रतिबद्धताओं को प्रभावी तरीके से पूरा कर पाए." रामाफोसा ने डॉ. कगोसीनत्शो रामोकगोपा को नया विद्युत मंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा मारोपेने रामोकगोपा को योजना, निगरानी व आकलन की जिम्मेदारी दी गई, ताकि सरकार के प्रदर्शन पर अधिक ध्यान दिया जा सके. (भाषा)

  • 07 Mar 2023 08:49 AM (IST)

    PAK में आत्मघाती हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत

    पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के एक ट्रक को सोमवार को टक्कर मार दी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. नवगठित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने हमले के कुछ घंटे बाद एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. हमला बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में एक पुल पर किया गया. पहले कई मौकों पर बलूचिस्तान स्थित छोटे अलगाववादी समूहों और स्थानीय उग्रवादियों को ऐसे हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है. इस्लामिक स्टेट समूह ने भी सोमवार देर रात हमले की जिम्मेदारी ली. (भाषा)

  • 07 Mar 2023 08:30 AM (IST)

    UP के बरेली में धारा-144 लागू

    त्योहार को देखते हुए बरेली में धारा-144 लगा दी गई है. बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा, "आगामी त्योहारों को शांति, भाईचारे और सौहार्द से मनाने के लिए सभी समुदाय के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया है. त्योहारों को देखते हुए जिले में 30 अप्रैल तक धारा-144 लागू की गई है जिससे जनपद में शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके.

  • 07 Mar 2023 08:25 AM (IST)

    राजस्थानः प्रतापगढ़ में हादसा, 2 की मौत

    राजस्थान के प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक मैजिक ऑटो को एक ट्रेलर गाड़ी ने कल रात टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. SP अमित कुमार ने बताया, "ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मृत्यु और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकी का इलाज चल रहा है. ट्रेलर की तलाश जारी है.

  • 07 Mar 2023 08:14 AM (IST)

    नागालैंड और मेघालय में आज नई सरकार

    नागालैंड और मेघालय में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. दोनों राज्यों में आज मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. मेघालय में कॉनराड संगमा सुबह 11 बजे CM पद की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे. जबकि नागालैंड में नेफ्यू रियो दोपहर 1:45 बजे अपने पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

    मेघालय में NPP, UDP, BJP और HSPDP गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कॉनराड संगमा फिर CM पद की शपथ लेंगे, उन्होंने राज्यपाल को 32 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है.

  • 07 Mar 2023 08:07 AM (IST)

    नोएडा: पति पर पत्नी को जलाने का आरोप

    गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. आरोप है कि तभी पति ने माचिस की तीली से उसको आग लगा दी. महिला 90 प्रतिशत जल गई है. उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. (भाषा)

होली के जश्न के बीच आज फिर दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रहेगी. राहुल गांधी अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और भारतीय राजनीति को लेकर लगातार अपने बयान दे रहे हैं. हालांकि केंद्र की बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रही है और पार्टी के नेता कांग्रेस नेता पर पलटवार भी कर रहे हैं. वहीं यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Mar 07,2023 8:06 AM