Manish Sisodia Arrest: CM विजयन ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- CBI-ED का हो रहा गलत इस्तेमाल

Manish Sisodia Arrest: CM विजयन ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- CBI-ED का हो रहा गलत इस्तेमाल

सिसोदिया को मिला केरल CM का साथ: दिल्ली शराब घोटाले मामले में केरल के सीएम पिनराई विजयन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र. उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का समर्थन मिल गाया है. विजयन ने दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी को लेटर लिखा है. सीएम ने अपने लेटर में आरोप लगाया है कि राजनीतिक साजिश के कारण सिसोदिया को फंसाया जा रहा है. उन्होंने अपने पत्र में पीएम से अपील की है कि राजनीतिक कारणों से किसी को निशान नहीं बनाया जाए.

बता दें दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. 5 दिनों की सीबीआई रिममांड के बाद 6 मार्च को सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वो समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

‘सिसोदिया के पास नहीं मिली नकदी’

पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि सिसोदियो के केस में नकदी जब्ती जैसा कोई आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं मिला है. सीएम ने कहा कि सिसोदिया जनता द्वारा चुने गए नेता हैं और वह जांच एजेंसियों के समन के जवाब में उनके सामने पेश होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून अपना करना चाहिए, लेकिन सिसोदिया को राजनीतिक कारणों के चलते निशाना बनाया जा रहा है.इसे दूर करने की जरूरत है.

9 नेताओं ने पहले लिखा था लेटर

बता दें सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर 9 नेता पीएम मोदी को पहले ही पत्र लिख चुके हैं. इन नेताओं ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पत्र लिखने वालों में BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्लाह, ममता बनर्जी, NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नाम शामिल हैं.