Assam News: असम में जींस, टी शर्ट और लेगिंग्स पहनने पर लगी रोक, सरकारी शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड जारी

Assam News: असम में जींस, टी शर्ट और लेगिंग्स पहनने पर लगी रोक, सरकारी शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड जारी

Assam Govt School Dress Code: असम में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के जींस-टी शर्ट और लेगिंग्स पहनने पर रोक लगा दी गई है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

Assam Govt School Dress Code: पूर्वोत्तर राज्य असम में सरकारी शिक्षक अब स्कूलों में जींस, टी-शर्ट और लेगिंग्स नहीं पहन सकेंगे. असम के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने कहा है कि सरकारी शिक्षक चाहे पुरुष हों या महिलाएं, दोनों स्कूल में टी-शर्ट, जींस और लेगिंग्स पहनकर न आएं.

असम के शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी प्रकार की शालीनता का उदाहरण पेश करें, इसलिए उनको ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है. अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ शिक्षण सरकारी संस्थानों में शिक्षक अपनी-अपनी पसंद के कपड़े पहन कर आ रहे हैं, जिनको बड़े पैमाने पर जनता स्वीकार नहीं करती है.

मर्यादा और शालीनता बनाएं रखें- शिक्षा विभाग

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सरकारी शिक्षकों से ऐसे कपड़े पनने की उम्मीद की जाती है, जो कार्यस्थल पर मर्यादा, शालीनता, व्यावसायिकता और उद्देश्य की गंभीरता को दर्शाते हों. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि पुरुष और महिलाएं साफ-सुथरे, शालीन और सभ्य रंगों के कपड़े पहनकर ही स्कूल में आएं. वह ऐसे कपड़े पहनें, जो आकर्षक न दिखें.

नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई- शिक्षा विभाग

स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर की ओर से जारी अधिसूचना में साफ लिखा गया है कि सरकारी टीचर्स बिलकुल भी टी-शर्ट, जींस और लेगिंग्स न पहनें. सभी शिक्षक उचित औपचारिक पोशाक में ही अपनी ड्यूटी करें. अधिसूचना में कहा गया है कि अगर कोई भी नियमों को तोड़ता पाया गया तो उस पर नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार कहां बनी थी BJP की सरकार, कौन थे CM, जानें यहां