20 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: बाइडेन ने किया यूक्रेन का दौरा, उपेंद्र कुशवाह ने छोड़ी JDU
जनता दल (यूनाइटेड) से पिछले कुछ दिन से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना बताने का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि […]
20 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: बाइडेन ने किया यूक्रेन का दौरा, उपेंद्र कुशवाह ने छोड़ी JDU
जनता दल (यूनाइटेड) से पिछले कुछ दिन से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना बताने का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग को भंग कर दिया जाना चाहिए. उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना मानने और उसे चुनाव चिह्न धनुष एवं तीर आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन की अघोषित यात्रा की. यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल पूरा होने से कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए बाइडन की इस यात्रा को एकजुटता दिखाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप प्रभावित तुर्की में तैनात भारतीय सहायता और आपदा राहत दलों के काम की सराहना की और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने न केवल आत्मनिर्भर बल्कि निस्वार्थ देश के रूप में अपनी पहचान मजबूत की है. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस के एक प्रवक्ता के शब्द चयन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्षी पार्टी के नेता बने हैं, उसके सदस्यों का स्तर हर दिन गिरता जा रहा है. यहां पढ़ें 20 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें:
LIVE NEWS & UPDATES
-
मुंबई: कंसर्ट के दौरान धक्का-मुक्की, सोनू निगम को लगी चोट
मुंबई के चेम्बूर में कंसर्ट के दौरान सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिस कारण से सोनू निगम को चोट लगी है. सेल्फी लेने के दौरान सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई. उन्हें नजदीकी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
-
दिल्ली में 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 10 डिग्री अधिक है.
-
जम्मू-कश्मीर: कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर के कटरा में 3.4 की तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप रात 10 बजकर 7 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र कटरा से 89 किमी पूर्व में था. रियासी और डोडा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
-
तुर्की में फिर लगा झटका, 6.4 की तीव्रता का आया भूकंप
तुर्की में एक बार फिर भूकंप आया है. दक्षिणी हते प्रांत में 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया है.
-
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी: लखनऊ के बाद वाराणसी में भी पवन खेड़ा के खिलाफ केस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने पार्टी नेताओं के साथ सोमवार शाम कैंट थाने में खेड़ा के खिलाफ अधिवक्ता के जरिए मुकदमा दर्ज कराया. इससे पहले इस मामले में लखनऊ में भी केस दर्ज हुआ है.
-
धौलपुर: गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह, 3 लोगों को हिरासत में लिया
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली, जिसके बाद ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोका गया. ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. मुरैना और आगरा से आई बीडीएस और डॉग स्क्वायड ने तलाशी की. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बम की अफवाह फैलाने वाले 3 लोगों को हिरासत में लिया गया.
-
गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना, धौलपुर स्टेशन पर जांच जारी
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली है. ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोका गया है. ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी सर्च अभियान में शामिल हैं.
-
आजम खान की जमानत निरस्त करने की याचिकाओं पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आजम खान की जमानत निरस्त करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से 12 मामलों में जमानत निरस्त करने को लेकर अर्जी दाखिल की गई है. कोर्ट से इन सभी मामले में आजम खान को पहले से जमानत मिली हुई है. इन मामलों में जमानत निरस्त होने से आजम खान की मुश्किलें बढ़ेंगी. आजम खान के वकील ने बहस के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी. 27 फरवरी को मामले में अगली सुनवाई होगी.
-
मोरबी पुल मामला: गुजरात सरकार पुल के रख-रखाव पर जल्द लाएगी एक समान नीति
गुजरात सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि वह नगर पालिकाओं और नगर निगमों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलों के रखरखाव के लिए एक समान नीति लाएगी. मोरबी में पुल टूटने की घटना में 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
-
इमरान खान को बड़ी राहत, लाहौर हाई कोर्ट से मिली जमानत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और श्रीनगर हाईवे को ब्लॉक करने के आरोप में इमरान खान को सुरक्षात्मक जमानत दे दी गई है.
-
एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट लंदन डायवर्ट, ये है कारण
एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट (AI-102) को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया है.
-
हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया... ऑपरेशन दोस्त में शामिल लोगों से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल हुए एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव दलों के साथ बातचीत की. एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया. देश को आप पर गर्व है.
हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुम्बकम सिखाया है. हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है. हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी. 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है.
-
पीएम मोदी के पिता को लेकर की टिप्पणी, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है.
-
2024 में कांग्रेस दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी: अमित शाह
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दिए बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा. जिस PM ने देश के 80 करोड़ लोगों की जिंदगी में खुशी लाए, देश की सुरक्षा दृढ़ की उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा,मैं उसकी घोर निंदा करता. कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है.
2019 में भी मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीजा आपने देखा कि कांग्रेस का विपक्ष का दर्जा भी जाता रहा. जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल हुई और जैसी प्रतिक्रिया आ रही,आप 2024 का नतीजा देखिएगा, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी.
-
हमारा लक्ष्य है कि नागालैंड शांति वार्ता भी सफल हो: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड में कहा कि मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है. हमने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्बी आंगलोंग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए. मैं नागालैंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा लक्ष्य है कि नागालैंड शांति वार्ता भी सफल हो.
-
NDPP और BJP को गठबंधन कर नागालैंड में सरकार बनानी चाहिए: असम CM सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि NDPP और बीजेपी को गठबंधन करना चाहिए और राज्य में समृद्धि लाने और राजनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए नागालैंड में सरकार बनानी चाहिए. हम एनडीपीपी के साथ सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं और धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
-
हरियाणा: पानीपत में त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देव की कार का एक्सीडेंट
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब बाल बाल बचे हैं. हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड़ पर उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई है. वो सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे.
-
नफरत सभी धर्मों की साझा दुश्मन है: जस्टिस के एम जोसेफ
हेट स्पीच से जुड़े मामले के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा कि सभी धर्मों का एक ही साझा दुश्मन है- नफरत. नफरत को अपने मन से निकालिए, आपको फर्क दिखेगा. हमारी सभ्यता, हमारा ज्ञान सनातन है. हमें इसे कम नहीं आंकना चाहिए.
-
दिल्ली शराब घोटाला: CBI ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. कल एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद उन्होंने CBI से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने का अनुरोध किया था.
-
बम की धमकी के बाद दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट
दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है. इंडिगो ने कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई. जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं.
-
निक्की यादव हत्याकांड: आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ाई
निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ाई गई है. बाकी पांच अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
-
केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी हथियाना चाहती है: अमानतुल्लाह खान
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड से 123 संपत्तियां वापस लेने के फैसले पर बोर्ड के चैयरमेन अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि केंद्र सरकार लैंड एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के ऑर्डर को रद्द करने की मांग लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. केंद्र सरकार पर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी छीनने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी हथियाना चाहती है. केंद्र द्वारा बनाई कमेटी को कोई पॉवर नहीं है. आज दिल्ली सरकार को केंद्र चलने नहीं दे रही है, वही हाल ये वक्फ का करना चाहते हैं.
-
यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन पहुंचे हैं. पोलैंड जा रहे बाइडेन के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है. पोलैंड जाने से पहले वो कीव पहुंचे हैं.
-
सीपी राधाकृष्णन ने ली झारखंड के राज्यपाल के पद की शपथ
झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने सीपी राधकॄष्णन को राज्य के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई.
-
उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी की किया ऐलान, राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'हम लोगों ने तय किया है कि हम नया दल बनाएंगे और हम लोग उस दल के साथ आगे बढ़ेंगे. नई पार्टी का अध्यक्ष मुझे बनाया गया है. पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल है.'
-
2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे. 2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं. हमरारे विधायक एक तिहाई एक साथ नहीं गए हैं. एकसाथ जाते तो फिर कानूनन होता, लेकिन एक साथ कहा गए हैं. पहले एक गुट, फिर दूसरा, फिर एक एक कर के गए हैं.'
-
इजराइल सरकार कानूनी प्रणाली में बदलाव की विवादास्पद योजना पर बढ़ रही आगे
इजराइल की सरकार सोमवार को देश की कानूनी प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन की एक विवादास्पद योजना पर आगे बढ़ रही है जिसे लेकर देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और अमेरिका ने भी अपने सहयोगी देश को इससे परहेज करने को कहा है. सांसद संबंधित योजना पर शुरुआती वोट देने के लिए तैयार हैं. इस बीच, योजना के खिलाफ लगातार दूसरे सप्ताह रैली करने के लिए हजारों प्रदर्शनकारियों के संसद के बाहर एकत्र होने की उम्मीद है.
-
दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर को SC से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज
2020 दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को सुप्रीम से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने ताहिर की याचिका खारिज कर दी है. ताहिर हुसैन ने अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा रद्द करने की मांग की थी. कोर्ट ने कहा कि मामले में अभी आरोप तय होने की प्रक्रिया चल रही है. हम दखल नहीं देंगे.
-
सरोगेसी के लिए दिल्ली जिला मेडिकल बोर्ड गठन को LG की मंजूरी
दिल्ली एलजी ने सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अनुसार सरोगेसी को सक्षम करने के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों में जिला मेडिकल बोर्ड के गठन को मंजूरी दी.
-
यूक्रेन के सामने एक बड़ा संकट, रूस ने मिसाइल हमले को लेकर बदली रणनीति
यूक्रेन के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. रूस ने मिसाइल हमले को लेकर रणनीति बदल ली है. नदियों के आसपास से रूसी सेना मिसाइल हमले कर रही है. कम ऊंचाई से मिसाईल दागी जा रही हैं. यूक्रेन के एयर डिफ़ेंस सिस्टम के पकड़ में रूसी मिसाइलें नहीं आ रही हैं.
-
'काली' पोस्टर विवादः लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर लगी रोक बरकरार रहेगी
'काली' पोस्टर विवाद को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर लगी रोक बरकरार रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने जिन राज्यों ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है, वो जवाब दाखिल करें. पिछली सुनवाई में लीना मणिमेकलाई की वकील कामिनी जायसवाल ने कहा था कि लीना एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर है. उनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं.
-
सामन नागरिक संहिता मामलाः SC ने नहीं स्वीकारी याचिका
सामन नागरिक संहिता मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी याचिका कैसे स्वीकार कर सकते हैं. विधि आयोग भेजा गया है एक याचिकाकर्ता, आप भी जाइए. ये सरकार का काम है.
-
जुनैद-नासिर को जिंदा जला सकते हैं, तो मैं कौन से खेत की मूली- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जब जुनैद और नासिर को दिन दहाड़े जिंदा जला सकते है तो फिर मैं कौन से खेत की मूली हूं. ओवैसी MP जरूरी है लेकिन उनके मंसूबे मजबूत हैं. आज कल केंद्र सरकार ने मुझे Z कैटगरी की सुरक्षा दी है. उनके (बीजेपी) हौसले इसलिए बुलंद है क्योंकि उनकी पार्टी सत्ता में है. उनको लगता है कि हिंसा के जरिए वो अपने एजेंडे को मुकम्मल कर सकते हैं. ये चौथी बार मेरे घर पर हमला हुआ है. ये वही लोग हो सकते हैं जो लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानते हैं.'
-
एल. गणेशन ने नागालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
एल. गणेशन ने सोमवार को नागालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. गणेशन ने असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी का स्थान लिया है, जो सितंबर 2021 से इस वर्ष 14 फरवरी तक नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गणेशन नागालैंड के 21वें राज्यपाल बने हैं. नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
-
आज 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं- CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'PM नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पूरे देश में हमारे जो बेरोजगार युवा भाई-बहन हैं, उन्हें 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है. उस दिशा में तेजी के साथ काम हो रहा है. आज 2500 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं.
-
रुड़की में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, अंदर फंसे हैं बच्चे
उत्तराखंड रुड़की के मेन बाजार में पटाखों की दुकान में भीषण आग लगी है. दुकान पर काम करने वाले बच्चे अंदर फंसे हैं. फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है. आग पर भी काबू पाने की कोशिश जारी है.
-
यूक्रेन की सेना में मची है खलबली, सैलरी में होगी भारी कटौती
यूक्रेन की सेना में खलबली मच गई है. अगले महीने से सैनिकों के वेतन और भत्ते में भारी कटौती की जाएगी. अभी विदेशी लड़ाकों को भी यूक्रेन में अच्छी रकम मिलती है. कटौती की वजह से सैनिकों में असंतोष बड़ गया है. लड़ाकों की भी कमी हो सकती है.
-
US हवाई अड्डों पर पिछले साल रिकॉर्ड 6542 हथियार जब्त हुए
अमेरिका में परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने पिछले साल हवाई अड्डों पर 6,542 बंदूक जब्त किए यानी प्रति दिन करीब 18 बंदूक हवाई अड्डों पर जांच के दौरान पकड़ी गईं. अमेरिकी हवाई अड्डों पर पिछले साल पकड़े गए हथियारों की यह अधिकतम संख्या है और यह इस बात का संकेत भी है कि अमेरिकी लोगों में हथियारों के प्रति होड़ चिंताजनक रूप से बढ़ी है.
-
जंतर मंतर पर '1 रैंक 1 पेंशन' को लेकर पूर्व सैनिक का प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर देशभर से भारी संख्या में पूर्व सैनिक 1 रैंक, 1 पेंशन के लिए जमा हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सैनिकों की मांग है OROP लागू किया जाए.
-
उत्तराखंड में आज भी हिमस्खलन की संभावनाएं, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आज भी हिमस्खलन की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और हर स्तिथि के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए एडवाइजरी जारी की गई. प्रमुख नदियों के जलस्तर की अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.
-
धर्म संसद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अप्रैल के पहले हफ्ते तक टली
धर्म संसद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ASG के एम नटराज ने कहा कि जांच एडवांस स्टेज पर है. वॉइस सैम्पल की रिपोर्ट आने वाली है. चार्जशीट को रिकॉर्ड में लगा दिया गया है, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई अप्रैल के पहले हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है.
-
ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर रेड मारना BJP की कायरता- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ है. रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ED का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है. हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. "भारत जोड़ो यात्रा" की अपार सफलता से भाजपा की बेचैनी दिखने लगी है. मोदी जी में ज़रा भी ईमानदारी है तो अपने "परम मित्र" के महाघोटालों पर रेड करें. लोकतंत्र को कुचलने के इस प्रयास का हम डट कर सामना करेंगे.'
-
केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए- PM मोदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, 'अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है.'
उन्होंने कहा, 'हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रूचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें, सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले. सरकारी सेवाओं में भर्ती का यह अभियान भी इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए उठाया गया कदम है. बीते कुछ ही महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं. हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती. इसलिए हमारा निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जाएं.'
-
UAPA मामला: कश्मीर के त्राल में पुलिस की छापेमारी
UAPA मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में दो स्थानों पर तलाशी ले रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले के संबंध में तलाशी की जा रही है. आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.
-
गोधरा ट्रेन कांडः SC में दोषियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा ट्रेन कोच जलाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले 27 दोषियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई. एसजी तुषार मेहता ने सीजेआई की बेंच से कहा कि इस बैच में 34 दोषी हैं. 20 अभियुक्तों को उम्रकैद और 11 को मौत की सजा दी गई है. हाईकोर्ट ने सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी.
-
यूपी विधानसभा में "राज्यपाल गो बैक" के लगे नारे, सपा का हंगामा
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करते हुए "राज्यपाल गो बैक" के नारे लगाए और तख्तियां दिखाईं. इससे पहले आज सुबह सपा विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
-
तुर्की में तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची
तुर्की में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया."
-
लाल किले के दोषी को फांसी पर लटकाने की तैयारी, तिहाड़ प्रशासन ने कोर्ट लिखा पत्र
साल 2002 में दिल्ली के लाल किले पर हमले के दोषी लश्कर-ए तोयबा से जुड़े पाकिस्तानी आतंकी आरिफ उर्फ अशरफ को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई हुई है. आरिफ फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. अब तिहाड़ जेल ने उसे फांसी पर लटकाने की तैयारी कर ली है. लिहाजा तिहाड़ प्रशासन ने निचली अदालत को लेटर लिखा है.
-
शिवसेना सिंबल विवाद मामलः चुनाव आयोग के फैसले को SC में चुनौती
शिवसेना सिंबल विवाद मामले पर चुनाव आयोग के फैसले के को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग करेगा.
-
'शिवसेना अंगारा है, बुझने वाला नहीं'- संजय राउत ने शाह को बताया महाराष्ट्र का दुश्मन
सामना के लेख में संजय राउत ने अमित शाह को महाराष्ट्र और मराठियों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा, 'शिवसेना को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए. शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और सम्मान है. बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिवसेना का गठन किया. अगर आप शिवसेना को तोड़कर खरीद रहे हैं तो इसका क्या मतलब है? शिवसेना खत्म नहीं होगी. अंगारा है, आग है, बुझने वाला नहीं.
-
ED की छापेमारी पर CM भूपेश बघेल, अडानी की सच्चाई खुलने से BJP हताश
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वटी कर कहा, 'छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते. 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से BJP हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. देश सच जानता है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'
-
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत
अमेरिकी मुद्रा में ऊपरी स्तर से आई कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 82.66 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से स्थानीय मुद्रा को अतिरिक्त समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.69 पर खुला और फिर मजबूत होकर 82.66 पर पहुंच गया. इस तरह स्थानीय मुद्रा में पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई.
-
कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भागवन का बेंगलुरु में निधन, CM ने जताया शोक
कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भागवन का बेंगलुरु में निधन हो गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासचराज बोम्मई ने ट्वीट किया, "कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध निर्देशक एसके भागवन की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें."
-
यूपी के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा- ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में कहा, 'यूपी के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा और प्रदेश के चर्तुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हम लोगों के भावनाओं के अनुरूप बजट लाएंगे.'
-
आजम खां को अपनी करनी की सजा मिली- जयाप्रदा
रामपुर से दो बार सांसद रह चुकीं अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खां को अपनी करनी की सजा मिली है. जयाप्रदा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी थीं. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, राजनीति में एक-दूसरी पार्टी के प्रति मतभेद जरूर होते हैं, लेकिन सत्ता का इतना घमंड भी नहीं होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना भूल जाएं और गरीब एवं मजलूमों के साथ बेइंतहा नाइंसाफी करने लगें. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते. आजम खां को अपनी करनी की सजा मिली है.
-
उद्धव ठाकरे ने बुलाई शिवसेना भवन में अहम बैठक
उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.
-
नाराज ठाकरे ने शिवसेना का ट्विटर हैंडल और वेबसाइट करवाई डिलीट
उद्धव ठाकरे कैंप ने शिवसेना का नाम और सिंबल जाने के बाद शिवसेना का ट्विटर हैंडल और शिवसेना की वेबसाइट दोनों डिलीट कर दी हैं. ट्वीटर हैंडल और वेबसाइट दोनों ही शिवसेना के नाम से थी, जिसे उद्धव ठाकरे कैंप हैंडल करता था. चुनाव आयोग के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है.
-
हापुड़ में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा, हाईवे पर टकराए कई वाहन
यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा हुआ है. घने कोहरे के चलते हाईवे 9 पर दर्जनों वहान टकरा गए हैं. आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. थाना बाबूगढ़ के हाईवे 9 का मामला है. पुलिस मौके पर मौजूद है.
-
PM मोदी आज रोजगार मेले को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 में धनतेरस के अवसर पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेला की अवधारणा की शुरुआत की थी. यह सरकार के केंद्रीय स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत थी.
-
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाओं का आज से पिथौरागढ़ में शुरू होगा सैन्य अभ्यास
भारत और उज्बेकिस्तान की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास (दस्तलिक) आज से पिथौरागढ़ सैन्य क्षेत्र में शुरू होगा, जो पांच मार्च तक चलेगा. इसमें दोनों देशों के 45-45 जवान प्रतिभाग करेंगे. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने कौशल और अनुभव को साझा करेंगे. दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां पहाड़ी, ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने का अभ्यास करेंगी. इस संयुक्त अभ्यास से दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूती मिलेगी.
-
जम्मू-कश्मीरः रामबन जिले में भूस्खलन, 13 घर हुए जमींदोज
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण कम से कम 13 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि रामबन-सांगलदान गूल रोड के ऊपरी हिस्से में लगभग 1 वर्ग किमी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ.
-
सोमवती अमावस्या आज, श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाई पवित्र डुबकी
आज सोमवती अमावस्या है. इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई है.
-
राष्ट्रपति मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश जाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 और 21 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश जाएंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति सोमवार को ईटानगर में आयोजित होने वाले अरुणाचल प्रदेश के 37वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी और उनके सम्मान में राज्य सरकार द्वारा वहां आयोजित होने वाले समारोह में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.
-
UP का विधानसभा सत्र आज से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के मद्देनजर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग का आग्रह किया. विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक, महाना ने बैठक में राज्य के संसदीय परंपराओं के अनुरूप राज्यपाल के अभिभाषण व बजट सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की. इस पर सभी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सदन के संचालन में पूरा सहयोग करेंगे.
-
अमित शाह आज नागालैंड आज से नागालैंड दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नागालैंड के पूर्वी हिस्से में यहां एक जनसभा के साथ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी के एक नेता ने यह जानकारी दी. मोन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने कहा, अमित शाह जी सोमवार को मोन आएंगे और दोपहर को रैली में हिस्सा लेंगे. नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी.
-
ब्राजील में बारिश के बाद बाढ़ से तबाही, 24 लोगों की मौत- रेस्क्यू जारी
दक्षिण पूर्व ब्राजील के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण बाढ़ आ गई है और भूस्खलन से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. बचाव कार्य चल रहा है.
Published On - Feb 20,2023 6:59 AM