Cyclone Mocha: अगले 6 घंटे में और खतरनाक हो जाएगा चक्रवात मोचा, मौसम विभाग का अलर्ट
Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यह अगले 6 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. चक्रवात 12 मई को भयंकर रूप अख्तियार कर सकता है और 14 मई को गंभीर चक्रवात बनकर तांडव कर सकता है.
Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा पर भारतीय मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. अगले 6 घंटे में बताया जा रहा है कि चक्रवात घातक रूप अख्तियार कर सकता है. यह बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. चक्रवात लगातार उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रहा है. चक्रवात की आशंकाओं के बीच नेशनल डिजास्टर मैनेजमें अथॉरिटी ने पश्चिम बंगाल में कई टीमें तैनात की हैं. इनके अलावा त्रिपुरा, मिजोरम और उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है.
चक्रवात के बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यौप्यू के बीच दक्षिण पूर्वी म्यांमार और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, यह 14 मई की दोपहर के आसपास सितवे के करीब 150-160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा के साथ 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान है.
ये भी पढ़ें: कितना खतरनाक है Mocha तूफान, जानिए सबुकछ
The SCS “Mocha” lay centered at 0230 hours IST of 12th May 2023 over Southeast adjoining Central Bay of Bengal about 520 km west-northwest of Port Blair. pic.twitter.com/RUHLs9MFSx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2023
पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 8 टीमें तैनात
चक्रवात तूफान को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में एडीआरएफ की 8 टीमें तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट, गुरमिंदर सिंह ने कहा कि 12 मई को चक्रवात मोचा भयंकर तूफान और 14 मई को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाक में बदल सकता है. 8 टीमों तैनाती हुई है. 200 से बचावकर्मी जमीन पर भेजे गए हैं और 100 बचावकर्मी स्टैंडबाय पर हैं.
West Bengal | #CycloneMocha will convert into a severe storm on May 12 & a very severe cyclone on May 14, as per the predictions. We've deployed 8 teams. 200 rescuers of NDRF deployed on ground and 100 rescuers on standby: Gurminder Singh, Commandant, 2nd Battalion, NDRF (11.05) pic.twitter.com/NjK6bgrJAS
— ANI (@ANI) May 11, 2023
उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर पूर्व के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. चक्रवात मोचा की वजह से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश का अनुमान है. चक्रवात के बंगाल की खाड़ी में सेंट्रल मूवमेंट्स की वजह से अगले पांच दिनों तक उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Forecast warning for the next 5 days #forecast #forecastwarning #weatherforecast pic.twitter.com/3Ey9GHSamE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2023
ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोचा, जानें कितना खतरनाक