किडनैप किए गए हैदराबाद के दो लोगों को गोवा पुलिस ने छुड़वाया, 11 आरोपी हिरासत में

किडनैप किए गए हैदराबाद के दो लोगों को गोवा पुलिस ने छुड़वाया, 11 आरोपी हिरासत में

आरोपियों का खनन गतिविधियों को लेकर शिकायतकर्ता जयराम कुमार से कुछ विवाद था. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

गोवा पुलिस ने हैदराबाद के दो लोगों को छुड़वाकर 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पीड़ितों के नियोक्ता के साथ विवाद के बाद उन्हें कथित रूप से बंधक बना लिया था. आरोपियों ने नियोक्ता से 2.5 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया कि मामले में प्राथमिकी हैदराबाद में दर्ज की गई थी. विस्तृत जांच के लिए सभी आरोपियों को हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा

वलसन ने बताया कि आरोपियों का खनन गतिविधियों को लेकर शिकायतकर्ता जयराम कुमार से कुछ विवाद था, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उनके दो कर्मचारियों को गोवा बुलाया और बंधक बना लिया और छोड़ने के लिए कुमार से चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. हिरासत में लिए गए लोगों में 10 गोवा के और एक हैदाबाद का आरोपी है. यह मामला तब सामने आया जब हैदराबाद पुलिस ने आज सुबह गोवा पुलिस से संपर्क किया.

पणजी के पास बम्बोलिम इलाके में पकड़े गए आरोपी

वलसन ने बताया कि हैदराबाद पुलिस से सूचना मिलने के बाद गोवा पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपियों को गोवा की राजधानी पणजी के पास बम्बोलिम इलाके में ढूंढ निकाला. वलसन ने कहा कि पीड़ितों को खनन शिपमेंट से संबंधित सौदे के लिए बातचीत के सिलसिले में गोवा बुलाया गया था. इस मामले का मुख्य आरोपी फतोरदा निवासी अल्ताफ शाह सय्यद है. उसके प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध हैं और उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों के मामले दर्ज हैं.

बंबोलिम बंगले से पकड़े गए अन्य आरोपियों में संगुएम के सुनील नायक, शांतिनगर- पोंडा के निखिल पटेल, मडगांव के शफीउल्ला, सवोरडेम के जफर सादिक शेख हसन, मौपसा के सागर, पोरवोरिम के निशांत, असलम सय्यद शामिल हैं. हैदराबाद पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 347, 387 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

भाषा इनपुट के साथ