बेंगलुरु में बड़ा हादसा, बस में सो रहा था कंडक्टर, अचानक आग लगने से मौत

बेंगलुरु में बड़ा हादसा, बस में सो रहा था कंडक्टर, अचानक आग लगने से मौत

बस के ड्राइवर ने सबसे पहले शुक्रवार सुबह करबी 4:45 बजे बस को जलते हुए देखा था. बस कंडक्टर 80 फीसदी तक जल गय था.

बेंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक सरकारी बस में आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस लिंगधीरनहल्ली में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के बस स्टैंड पर खड़ी थी. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि बस में आग लगने की वजह से 45 साल के बस कंडक्टर की मौत हो गई. उसकी पहचान मुथैया स्वामी के तौर पर हुई है.

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बस में आग लगने के दौरान बस कंडक्टर बस में ही मौजूद था और सो रहा था. फिर अचानक बस में आग लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई.डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी के मुताबिक, सुमनहल्ली बस डिपो की बीएमटीसी बस में आग लग गई थी.

यह भी पढ़ें: पंजाब में आतंक फिर उठा रहा सिर, राहुल की बातें सच अलका लांबा का BJP-AAP पर हमला

सबसे पहले बस ड्राइवर ने देखी जलती हुई बस

39 साल के बस ड्राइवर प्रकाश ने सबसे पहले सुबह करीब 4:45 बजे इस घटना को देखा. उसने बस को डी ग्रुप स्टोप पर गुरुवार रात के करीब 10.30 बजे खड़ा किया था और रेस्टरूट में सोने चला गया. वहीं कंडक्टर बस में ही सो गया.

यह भी पढ़ें: कौन था मुंबई को खून के आंसू रुलाने वाला जिहादी जनरल? News9 Plus पर एक्सक्लूसिव

80 फीसदी तक जला कंडक्टर

डीसीपी ने कहा कि कंडक्टर 80 फीसदी तक जल गया था. हालांकि आग कैसे लगी, इस बार में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डीसीपी लक्ष्मण ने कहा कि इससे पहले शुक्रवार को बयातारायणपुरा पुलिस थाना के अंतर्गत प्रमोद लेआउट इलाके में प्लास्टिक की बोतलों और अन्य कबाड़ संग्रह वाली जगह पर रात करीब 12 बजे आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. डीसीपी ने कहा, “आग बुझाने के लिए कुल आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.” हालांकि इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है.