कौन था मुंबई को खून के आंसू रुलाने वाला जिहादी जनरल? News9 Plus पर एक्सक्लूसिव

कौन था मुंबई को खून के आंसू रुलाने वाला जिहादी जनरल? News9 Plus पर एक्सक्लूसिव

Mumbai Blasts 1993: मुंबई में 1993 में दर्जनों बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 250 से ज्यादा मासूम एक झटके में मौत के मुंह में समा गए. आखिर वो कौन जिहादी था, जिसने मुंबई को दहलाया... देखें News9 Plus पर एक्सक्लूसिव

12 मार्च 1993 का वो दिन मुम्बई के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है. दर्जन भर बम धमाकों ने मुम्बई को दहला दिया था. 257 लोग दहशतगर्दों की हैवानियत की बलि चढ़ गए थे. करीब 1400 मासूम लोग घायल हुए थे. दाऊद इब्राहिम और उसके क्राइम सिंडिकेट ने सपनों के शहर मुम्बई में ये धमाके किए थे. इसके बाद धमाकों को अंजाम देने वाली और बॉम्ब प्लांट करने वाली छोटी मछलियों को तो पकड़ लिया गया, लेकिन इनके आका देश से फरार होने में कामयाब हो गए.

पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेन्सी आईएसआई का नाम हर चार्जशीट में लिया गया. इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने आईएसआई की भूमिका की जांच के आदेश नहीं दिए और न ही मुम्बई सीरियल धमाकों के हमलावरों के खिलाफ कोई व्हाइट पेपर ही निकाला गया. मुम्बई पुलिस से एक चूक हो गई, जिसने इन धमाकों को आतंकवादी हमले के बजाए कानून व्यवस्था के मुद्दे की तरह से डील किया. क्योंकि हमलों को अंजाम दाऊद गैंग ने दिया था और इसलिए जनरल हैडक्वार्टर रावलपिंडी के लिए इन हमलों में पाकिस्तान या आईएसआई की भूमिका को नकारना आसान था.

अभी तक लोगों को इस जिहादी जनरल के बारे में कभी नहीं बताया गया, लेकिन News9 Plus ने पहली बार इस बारे में जानकारी जुटाई और एक वेब सीरीज तैयार की जिसमें ऐसे-ऐसे खुलासे हुए जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. किस तरह से 1993 के मुम्बई बम धामाकों का आदेश दाऊद इब्राहिम गैंग को एक जनरल ने दिया. इस जनरल का कनेक्शन LTTE से भी जोड़ा गया था और उसका नाम म्यांमार के विद्रोह से भी जोड़ा गया. इसी जिहादी जनरल ने बोसनियां के मुसलमानों को असॉल्ट राइफल और एंटी टैंक हथियार सप्लाई किए और अब तबलीगी जमात का मौलवी है.

जिहादी जनरल सीरीज के सभी एपिसोड देखने के लिए News9Plus ऐप डाउनलोड करें.