Weather Update: दिल्ली-NCR और हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार! यलो अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली-NCR और हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार! यलो अलर्ट जारी

देशभर में मौसम की ताजा खबर 23 मई 2023: आईएमडी के अनुसार, आज से मौसम में बदलाव की संभावना है. इसके बाद बुधवार यानी 24 मई से 28 मई तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है. ऐसे में राजधानी के बाशिंदों के लिए राहत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज (मंगलवार) से मौसम में बदलाव की संभावना है. इसके बाद बुधवार यानी 24 मई से 28 मई तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो धीरे-धीरे हिमालय की तरफ बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि जैसे-जैसे यह पश्चिमी विक्षोभ करीब आएगा, मौसम में भी बदलाव होता चला जाएगा. वहीं यूपी के कई इलाकों आज तड़के तेज हवा के साथ बारिश हुई.

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

वहीं बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की जो रफ्तार है उससे ये संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार यानी आज शाम तक ये हिमालय से टकराकर पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. वहीं इसकी वजह से हरियाणा, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. इस दौरान मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही ओले पड़ने की भी उम्मीद है. वहीं इसको लेकर प्रदेश में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जला देगी गर्मी तो डुबो देगी बाढ़, भारत समेत पूरे एशिया पर बरपेगा प्रकृति का कहर, डराने वाली रिपोर्ट

पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरेगा पारा

बता दें कि आईएमडी के मुताबिक सोमवार को राजधानी की अधिकतम पारा 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 44.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ रविवार इस सीजन सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि अनुमान है कि बारिश के बाद तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकतम पारा 38 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave: दिल्ली-NCR में प्रचंड गर्मी! आज भी लू का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 46 पार, अभी और बढ़ेगा तापमान