कच्छ की खाड़ी से लेकर….अयोध्या तक, ASI ने दी 47 जगहों पर खुदाई की मंजूरी, देखें लिस्ट

कच्छ की खाड़ी से लेकर….अयोध्या तक, ASI ने दी 47 जगहों पर खुदाई की मंजूरी, देखें लिस्ट

भारत में की जाने वाली किसी भी खुदाई को एएसआई अनुमोदित करती है, जिसमें राज्य या कोई सार्वजनिक या निजी संस्था शामिल हो. इस बार एएसआई ने 31 स्थलों की लिस्य जारी की है.

गुजरात में कच्छ की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में अयोध्या में गोमती नदी सहित देश भर में कई जगहों पर खुदाई के काम को एएसआई ने मंजूरी दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देर रात किए ट्वीट में स्थलों की सूची साझा की, जिसमें एएसआई के 31 स्थल, विभिन्न राज्य सरकारों के 16 स्थल शामिल हैं. उन 31 स्थलों की सूची में जहां एएसआई खुदाई करेगा, उनमें दिल्ली स्थित पुराना किला भी शामिल है, जहां हाल ही में खुदाई का एक नया चरण शुरू हुआ था.

अधिकारी ने कहा कि भारत में की जाने वाली वैसी किसी भी खुदाई को एएसआई द्वारा अनुमोदित किया जाता है, जिसमें राज्य या कोई सार्वजनिक या निजी संस्था शामिल हो.

लिस्ट में दिल्ली का पुराना किला भी शामिल

एएसआई की इस लिस्ट में दिल्ली का पुराना किला भी शामिल है. यह किला 16वीं शताब्दी का माना जाता है, जिसका निर्माण शेर शाह सूरी और दूसरे मुगल बादशाह हुमायूं ने कराया था. फिलहाल यह किला अपने में हजारों साल का इतिहास समेटकर खड़ा है. पद्म विभूषण प्रो. बी बी लाल ने भी किले और इसके परिसर के अंदर वर्ष 1954 और 1969-73 में खुदाई का काम किया था.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Fo8hhrmaiaas C

Fo8hlimayaad6ed

इनपुट-भाषा