बिहार: खगड़िया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, MLA पन्ना लाल सिंह के भांजे थे कौशल सिंह

बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में जेडीयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कौशल सिंह खगड़िया के बेलदौर से विधायक पन्ना लाल सिंह के भांजे थे.
बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में जेडीयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कौशल सिंह खगड़िया के बेलदौर से विधायक पन्ना लाल सिंह के भांजे थे. साथ ही जेडीयू के जिला महासचिव थे. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में कौशल सिंह के भतीजे ने ही उनको गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है.
खबर अपडेट की जा रही है.