News Bulletin: सेम सेक्स मैरिज को मिलेगी कानूनी मंजूरी? निठारी केस में सुरेंद्र कोली और पंढेर की सजा रद्द

News Bulletin: सेम सेक्स मैरिज को मिलेगी कानूनी मंजूरी? निठारी केस में सुरेंद्र कोली और पंढेर की सजा रद्द

Breaking Morning News Headlines in Hindi: समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में नोएडा के चर्चित निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों! ये है टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन… जहां आप एक ही जगह पढ़ रहे हैं, देश-दुनिया, राजनीति, अपराध, करियर, खेल, मनोरंजन, कारोबार और मौसम समेत तमाम बड़ी खबरें. इसमें सबसे पहले बात करते हैं समलैंगिक विवाह की. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा.पांच जजों की संविधान पीठ तय करेगी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नहीं.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को पपी नूरी भेंट की थी, जिसके नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. जिस समय राहुल गांधी ने पपी का नाम रखा होगा उस समय उनके दिमाग में ये बिल्कुल नहीं आया होगा कि इसकी वजह से उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में नोएडा के चर्चित निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को आज इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को 12 और पंढेर को दो मामलों में मिली फांसी की सजा को रद्द कर दिया है. दोनों दोषियों को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई थी. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- सेम सेक्स मैरिज को मिलेगी कानूनी मंजूरी?

सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुप्रीम कोर्ट 17 अक्टूबर यानी आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा.पांच जजों की संविधान पीठ तय करेगी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नहीं. कोर्ट में दाखिल में याचिका के जरिए समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग की गई थी. पढ़ें पूरी खबर

2- राहुल गांधी पर प्रयागराज में मामला दर्ज

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को पपी नूरी भेंट की थी, जिसके नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. जिस समय राहुल गांधी ने पपी का नाम रखा होगा उस समय उनके दिमाग में ये बिल्कुल नहीं आया होगा कि इसकी वजह से उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

3- निठारी कांड: सुरेंद्र कोली और पंढेर की सजा हाई कोर्ट ने रद्द की

उत्तर प्रदेश में नोएडा के चर्चित निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को आज इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को 12 और पंढेर को दो मामलों में मिली फांसी की सजा को रद्द कर दिया है. दोनों दोषियों को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई थी. पढ़ें पूरी खबर

4- कांग्रेस ने तीन राज्यों में 50% OBC उम्मीदवार भी नहीं उतारे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ओबीसी पॉलिटिक्स के जरिए बीजेपी को घेरने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन सच्चाई कोसो दूर है. कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. लेकिन बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों में 50 फीसदी ओबीसी उम्मीदवार भी नहीं उतारे. पढ़ें पूरी खबर

5- मोबाइल पर कॉल रिकॉर्ड करना पड़ सकता है भारी

मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष की मर्जी के बगैर फोन रिकॉर्डिंग करना भारी पड़ सकता है. अगर दूसरे पक्ष ने इसके खिलाफ शिकायत कर दी तो सजा भी हो सकती है. ऐसा करना निजता के अधिकार का उल्लंघन और आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत अपराध है. पढ़ें पूरी खबर

6- शराब घोटाले केस में AAP को आरोपी बनाने की तैयारी

शराब घोटाला मामले को लेकर जेल में बंद दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर

7- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप-2023 अभी तक अच्छा नहीं जा रहा था. उसे शुरुआती दो मैचों म हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने सोमवार को आखिरकार इस वर्ल्ड कप में अपना खाता खोल लिया. पढ़ें पूरी खबर

8- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ठंड ने दी दस्तक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है. जो कि अब दिल्ली-एनसीआर का तापमान 24 घंटों में 36.5 डिग्री से 30.5 डिग्री पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर

9- हमास-इजराइल युद्ध के बीच पुतिन आज जाएंगे चीन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चीन दौरे को लेकर क्रेमलिन ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा कर दी है. वह चीन दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. रूस का कहना है कि आज (17-18 अक्टूबर) से पुतिन चीन का दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होगी. पढ़ें पूरी खबर

10- मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा कोटा से गिरफ्तार

राजस्थान की कोटा पुलिस ने बिहार में सिवान से राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को गिरफ्तार किया है. कोटा पुलिस ने ओसामा के साथ-साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ओसामा की गिरफ्तारी शांति भंग करने के आरोप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर

11- भूषण स्टील लिमिटेड के 30 ठिकानों पर ED की रेड

भूषण स्टील पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी के 30 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं, इनमें से कुछ जगहों पर सर्वे ऑपरेशन भी चलाया गया है. ये पूरा मामला 56,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड से जुड़ा है. ईडी ने इन छापों को लेकर सोमवार को बड़ी जानकारी दी है.पढ़ें पूरी खबर