कंपनी चीफ और महुआ की भाषा एक जैसी, रिश्वत लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह सच है कि यह कंपनी डेटा स्थानीयकरण के लिए सक्रिय और आक्रामक तरीके से पैरवी कर रही थी. संसदीय सवालों में उपयोग की गई भाषा बहुत समान है (डेटा स्थानीयकरण की आवश्यकता को डेटा उल्लंघनों से जोड़ना) उस भाषा के समान है. जब इस कंपनी के प्रमुख ने मुझसे मुलाकात की थी.
डेटा लोकलाईजेशन (डेटा स्थानीयकरण) को लेकर महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में पूछे सवाल और मुंबई की कंपनी द्वारा लॉबिंग को लेकर आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने स्वीकारा कि कंपनी के प्रमुख ने इस संबंध में उनसे मुलाकात की थी और महुआ मोइत्रा की तरफ से जो सवाल पूछा गया है, उसी भाषा का इस्तेमाल कंपनी के प्रमुख ने मुलाकात में किया था.
राजीव चंद्रशेखर ने लिखा कि यह सच है कि यह कंपनी डेटा स्थानीयकरण के लिए सक्रिय और आक्रामक तरीके से पैरवी कर रही थी. संसदीय सवालों में उपयोग की गई भाषा बहुत समान है (डेटा स्थानीयकरण की आवश्यकता को डेटा उल्लंघनों से जोड़ना) उस भाषा के समान है, जब इस कंपनी के प्रमुख ने मुझसे मुलाकात की थी. मुझे इस बारे में पूरे तथ्य या पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर यह सच है तो यह संसदीय प्रश्नों का एक भयानक उपहास और दुरुपयोग है.
I hv learnt from news reports that this Parliamentary Question was likely asked by a MP at the behest of a Data center company.
If true this is indeed shocking and shameful