Holi से पहले ‘नफरत का रंग… आखिर कौन है इस साजिश का स्क्रिप्ट राइटर?

Holi से पहले ‘नफरत का रंग… आखिर कौन है इस साजिश का स्क्रिप्ट राइटर?

उत्तर प्रदेश के बागपत में होली पर्व से पहले असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. यहां सैकड़ों की संख्या में भगवा झंडों को कूड़े के ढेर पर फेंकने का मामला सामने आया है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में होली पर्व से पहले असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. यहां सैकड़ों की संख्या में भगवा झंडों को कूड़े के ढेर पर फेंकने का मामला सामने आया है. इन झंडों पर जय श्री राम लिखा हुआ था. इन भगवा रंग के झंडों पर ओम और बजरंग बली की तस्वीर छपी हुई थी. वहीं पाकिस्तान के उमरकोट में होली पर जश्न का माहौल है. साथ ही दिल्ली में कई देशों के राजदूतों ने होली मनाई.