Holi in Pakistan: होली के रंग में डूबा सिंध प्रांत, जश्न में खूब उड़े अबीर गुलाल-देखें VIDEO

Holi in Pakistan: होली के रंग में डूबा सिंध प्रांत, जश्न में खूब उड़े अबीर गुलाल-देखें VIDEO

Holi in Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी होली की धूम देखने को मिली है. खासकर सिंध प्रांत लोग पूरे धूमधाम से होली उत्सव में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

Holi in Pakistan: आर्थिक कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) के लिए होली (Holi) खुशियों का एक मौका लेकर आया है. लोग रंगों के इस त्योहार में पूरी तरह से सराबोर हैं. सोमवार से ही गलियों में रंग-गुलाल उड़ने लगे थे. लोग घरों से बाहर निकलकर जश्न में शामिल नजर आए हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) के कुछ वीडियो सामने आये हैं. जिसमें भारी संख्या में लोग होली खेलते हुए और जश्न में शामिल नजर आए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिंध के अमरकोट का बताया जा रहा है. जहां, होली के अवसर पर लोग इस तरह से झूम रहते थे जैसे गरबा में लोग नजर आते हैं. पाकिस्तान में सिंध प्रांत में होली के त्योहार को लेकर दो दिनों की सरकारी छुट्टी भी घोषित की गई है. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू सिंध में ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Holi in Pakistan : पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोका, झड़प में 15 घायल

एक साथ होली खेलते नजर आए हिंदू-मुस्लिम

वायरल हुए वीडियो में आप खुद ही देख सकते हैं कि कैस लोग एक जगह पर इकट्ठा होकर होली के इस त्योहार में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि होली के इस त्योहार में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि कुछ मुसलमान भी शामिल हुए हैं.

भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान का सिंध प्रांत एक ऐसा प्रांत था जहां पर मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं की संख्या ज्यादा थी. पंजाब के सिंध प्रांत में हिन्दुओं की आबादी 80 फीसदी जबकि मुस्लिम केवल 20 फीसदी ही थे. अब स्थिति इसके उलट हो गई है. अब प्रांत में मुस्लिम आबादी ज्यादा हो गई है हिंदू आबादी कम हो गई. हालांकि, कई हिंदू परिवार ऐसे भी रहे जो वहां से भारत चले आए हैं.

‘कड़वाहट भूलकर आगे बढ़ें’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. भुट्टो ने कहा कि होली का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत के बारे में बताता है. ऐसे में सभी कड़वाहट भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. बता दें कि सिंद प्रांत में वैसे तो हर साल होली मनाई जाती है लेकिन इस बार जो लोगों में जो उत्साह देखने को मिला है वह कहीं ज्यादा है.