Fake Call: शख्स ने अपने पास बम होने की कर दी कॉल, कोर्ट ने लगाया 2 लाख का जुर्माना

Fake Call: शख्स ने अपने पास बम होने की कर दी कॉल, कोर्ट ने लगाया 2 लाख का जुर्माना

Fake Bomb Call: आनन-फानन में बम की तलाश में इमारत के पास पहुंची पुलिस से आरोपी शख्स ने अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उस पर 2 लाख से अधिक का जुर्माना लगा दिया.

नई दिल्लीः कभी कभी इंसान अपने फायदे के फेर में फंसकर ऐसी ऊलूल-जुलूल हरकतें कर बैठता है, जिसके बुरे प्रतिफल का अंदाजा उसे खुद भी नहीं होता है. मतलब, खजूर से उतर कर बबूल पर टंग जाता है इंसान अपनी ही गलती के चलते. 24 साल के एक लड़के ने भी कुछ ऐसा ही कर डाला क्योंकि उसे ड्यूटी पर नहीं जाना था. सो उसने पुलिस और फायर को 13 मंजिला एक इमारत में ,अपने पास बम होने की फर्जी सूचना दे दी. छानबीन के लिए पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया गया. बाद में पता चला कि सूचना देने वाले युवक के पास तो बम था ही नहीं. वो तो सिरफिरे युवक ने अपने फायदे के लिए झूठी कहानी गढ़ दी थी.

लिहाजा युवक की इस बेजा हरकत से नाराज कोर्ट ने, आरोपी के ऊपर 2500 डॉलर (करीब 2,04,457 भारतीय रुपये) का जुर्माना ठोंक दिया. वरना नौबत तो उसे जेल भेजे जाने तक की आ गई थी.

घंटेभर में बम बरामद करो, इमारत उड़ा देंगे

यह सच्ची कहानी है उच्च शिक्षित और खुद को विकसित व परमाणु ताकत वाला देश कहने वाले अमेरिका के मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन इलाके की. घटना फरवरी के अंतिम दिनों की है. आरोपी के ऊपर कोर्ट ने 2500 डॉलर का जुर्माना (अर्थदंड) मगर अब आकर ठोंका है. इस सिरफिरे युवक का नाम है एवॉन जेम्स. घटनाक्रम के मुताबिक एवॉन जेम्स ने एक दिन, सरकारी एजेंसियों को सूचना दे दी कि, वो 13 मंजिला इमारत में बम के साथ मौजूद है. अगर एजेंसियों ने एक घंटे के अंदर मौके पर पहुंच कर उसके कब्जे से, बम सकुशल बरामद कर लिया तो सही है. वरना उसके बाद वो बहुमंजिला इमारत को बम से उड़ा देगा.

इसे भी पढ़ें — Holi in Pakistan : पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोका, झड़प में 15 घायल

युवक की लोकेशन ट्रैक करते हुए फायर और पुलिस सहित बाकी तमाम एजेंसियां आनन-फानन में मौके पर जा पहुंचीं. 13 मंजिली उस इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया. उसके बाद इमारत की जब छानबीन की गई तो वहां कोई बम नहीं मिला. हां, जिस युवक ने अपने पास बम मौजूद होने की खबर देकर एजेंसियों को मौके पर बुला लिया था. वो जरूर पुलिस के हाथ लग गया.

माफी मांगने पर भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उससे जब पूछताछ की गई तो पुलिस और दमकल सेवा टीमों ने माथा पीट लिया. पता चला उस दिन युवक को ड्यूटी पर नहीं जाना था. इसलिए उसके दिमाग में फितूर पैदा हुआ और उसने 13 मंजिला इमारत में अपने पास बम होने की फर्जी सूचना पुलिस और दमकल टीमों को दे डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने अपने इस अक्षम्य कुकृत्य के लिए क्षमा भी मांगी. इसके बाद भी मगर जो बेवजह की कसरत उसने सरकारी एजेंसियों को कराई थी, उससे खफा एजेंसियों ने उसे माफ न करके गिरफ्तार ही कर लिया. ताकि आइंदा यह सिरफिरा या फिर कोई और ऐसा ही सिरफिरा, इस तरह की बेजा हरकत को अंजाम देने की जुर्रत न कर सके.

इसे भी पढ़ें — होली पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर, कहा- तुम्हारी जिंदगी से गए सारे रंग वापस लाऊंगा

फिर 3 मार्च को पुलिस ने आरोपी को मिल्वौकी काउंटी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसके ऊपर 2500 डॉलर अर्थदंड (जुर्माने) की सजा सुना दी. यहां जिक्र करना जरूरी है कि बम की इस तरह की झूठी कॉल की सूचना दिए जाने का मामला तब प्रकाश में आया है जब, कुछ दिन पहले ही अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद वॉलमार्ट स्टोर्स को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं. उस धमकी के चलते देश भर के वॉलमार्ट कुछ वक्त के लिए बंद भी कर डाले गए. ताकि कहीं कोई अनहोनी न घट जाए.

वॉलमार्ट स्टोर्स को मिल चुकी है धमकी

वॉलमार्ट स्टोर्स में बम विस्फोट की कॉल्स से परेशान न्यू हैम्पशायर सुरक्षा विभाग ने तो 8 फरवरी 2023 को, बाकायदा एक अलर्ट तक जारी कर दिया था. जबकि अमेरिका के बाकी तमाम उन स्थानों पर जहां-जहां, वॉलमार्ट स्टोर संचालित हैं, कि राज्य स्तरीय सरकारी सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया गया था.

इसी तरह की एक कॉल कुछ वक्त पहले नॉर्थ हैम्पशायर स्थित हिंसडेल स्टोर पर भी आई थी. हिंसडेल पुलिस के खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट मेलिसा इवांस ने तब कहा था कि, वॉलमार्क स्टोर की इमारत के चारों ओर बम लगे होने की खबर सुबह करीब सवा छह बजे आई थी. यह फोन वॉलमार्ट स्टोर को ही किया गया था. सूचना देने वाले ने आगाह किया था कि, बम पाइप में छिपाकर लगाए गए हैं. बम रखे होने की सूचना देने वाले लोग, स्टोर से गिफ्ट और रकम की डिमांड कर रहे थे. सूचना के आधार पर न्यू हैम्पशायर से मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इलाके की जांच की. मगर कुछ संदिग्ध नहीं मिला.