6 लाख से ज्यादा मरे, 1 लाख घायल, रोते रूसी सैनिकों ने वीडियो बनाकर पुतिन को भेजा
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुतिन की विफल सेना ने अब तक यूक्रेन युद्ध में 5.5 लाख से अधिक सैनिक खोए हैं. रूसी सैनिकों ने अपनों को मरते और घायल होते देख गुस्से में सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर राष्ट्रपति पुतिन को भेजा है.
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के एक साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसी बीच हताश रूसी सैनिकों ने वीडियो बनाकर पुतिन के नाम एक पत्र जारी किया है, जिसमें सैनिकों ने अपनी दुर्दशा को बताया गया है। इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया है, यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे युद्ध में लगभग 65,000 रूसी लड़ाके मारे गए हैं और 1.3 लाख से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. देखिए रिपोर्ट.