कराची हमला: 2 घंटे से जारी है मुठभेड़, इमरात की छत पर छुपे आतंकी, 3 ढेर

कराची हमला: 2 घंटे से जारी है मुठभेड़, इमरात की छत पर छुपे आतंकी, 3 ढेर

Karachi Terror Attack News: इस हमले के बाद पुलिस हेडक्वार्टर की सभी लाइटें और दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. हेडक्वार्ट्र के अंदर कम से कम 8 आतंकी मौजूद हैं.

पाकिस्तान में एक और बड़ा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. इस बार ये हमला कराची के पुलिस मुख्यालय पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मुख्यालय में 10 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं. इसके अलावा आतंकियों के एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अंदर भी घुसने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर धावा बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान धमाके भी किए गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 10 आतंकवादी अभी भी कराची में शरिया फैसल स्थित पुलिस मुख्यालय के अंदर हैं.

सामने आई जानकारी के मुताबिक हमले के बाद पिछले दो घंटे से एनकाउंटर जारी है. हमले के दौरान फिदायनी ने खुद को उड़ा दिया है और बाकी आतंकी इमरात की छत पर मौजूद हैं. मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घोयल हैं.

पीड़ितों की पहचान

  • 35 वर्षीय अजमल मसीह की मौत हो गई है.
  • 50 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल गुलाम अब्बास भी शहीद हो गए.
  • 35 वर्षीय रेंजर्स इंस्पेक्टर अब्दुल रहीम घायल हो गए.
  • 50 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल अब्दुल लतीफ भी घायल हो गए.
  • 35 वर्षीय रेंजर्स अधिकारी इमरान भी घायल हो गए.
  • 22 वर्षीय ईधी स्वयंसेवक साजिद भी घायल हो गए.

इस हमले के बाद कराची पुलिस ऑफिस की तमाम लाइटें बंद कर दी गई हैं. सभी दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं. हमले के बाद कराची पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक कम से कम आठ आतंकवादियों ने हथगोले और स्वचालित बंदूकों से हेडक्वार्टर पर हमला किया. बताया जा रहा है कि जब पुलिस मुख्यालय पर हमला किया गया तब कर्मचारी अंदर मौजूद थे.

अलग-अलग ग्रुप में बंटे आतंकी

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संबंधित डीआईजी को अपने जोन से कर्मियों को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला “स्वीकार्य नहीं” था. डॉन ने मुराद अली शाह के हवाले से कहा, “मैं चाहता हूं कि अतिरिक्त आईजी कार्यालय पर हमले के पीछे साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए.”

इस बीच आतंकवादियों से घिरे पुलिस अधिकारी ने साथी अधिकारियों को संदेश भेजा है कि ऑफिस में 10 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं जो अलग-अलग ग्रुप में बंटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी पुलिस मुख्यालय के पीछे वाले रास्ते से गोलाबारी कर रहे हैं.