पाकिस्तान में कुत्ता-बिल्ली नहीं पाल रहे तेंदुआ! हमले के बाद पुलिस की नींद टूटी, जांच शुरू
पाकिस्तान में गुरुवार को एक तेंदुए की वीडियोज सामने आए थे, एक दिन बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ तेंदुए को पालतू जानवर के तौर पर रखने के मामले में केस दर्ज किया है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में तेंदुए के हमलों के एक दिन बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के ऊपर तेंदुए को ‘पालतू‘ जानवर की तरह रखने के मामले में केस दर्ज किया है. राजधानी में एक दिन पहले एक तेंदुआ घूम रहा था जिसने यहां की पॉश कॉलोनी में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया. गुरुवार को इस्लामबाद से कुछ वीडियोज सामने आए थे जिनमें एक तेंदुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा था जो कि यहां की डिफेंस हाऊसिंग अथॉरिटी फेज 2 में दीवारों पर कूद रहा है और लोगों पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है. घंटों की मेहनत के बाद इस पर काबू पाया जा सका.
शुक्रवार को इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि उसके सहला पुलिस स्टेशन, जिसके अधिकार क्षेत्र में डीएचए चरण II आता है, ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 324 (हत्या करने का प्रयास) और 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत एक अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोप लगाया कि तेंदुआ एक अज्ञात व्यक्ति के घर में पालतू था. एक दूसरे ट्वीट में पुलिस ने कहा, “संदिग्ध ने खतरनाक जानवरों को रखकर नागरिकों के जीवन को खतरे में डाला है. आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Leopard attacked a pedestrian in DHA 2, luckily he didn’t suffer any life threatening injury. Just couple of days back a leopard was sighted in Bahria Enclave Islamabad aswell, please stop occupying their lands. STOP DEFORESTATION. pic.twitter.com/kMC2OkyzCk
— Wahid Zia. (@OmniscientXo) February 16, 2023
जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इस तेंदुए का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है कि ‘इस्लामाबाद के एक निजी चिड़ियाघर से कल रात भागा तेंदुआ पुराने चिड़ियाघर के पशु बचाव केंद्र में स्वस्थ्य और जीवित है. ‘ उन्होंने कहा, “छह घंटे तक चले अभियान में हमारा एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. आम लोगों और जानवर के लिए स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी.’
तेंदुए को पकड़ने वाले इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड (IWMB) ने भी तेंदुए की एक वीडियो शेयर की है, इस वीडियो में उसे बाड़े में घूमते हुए देखा जा सकता है. आईडब्ल्यूएमबी ने जानकारी दी है कि यह एक मेल तेंदुआ है. कर्मचारियों ने उसका नाम “डेईचै” रखा है. इसने कहा, “IWMB के बचाव और पुनर्वास केंद्र में नर तेंदुआ अच्छे स्वास्थ्य में है.” IWMB वैज्ञानिक समिति तेंदुए के पुनर्वास के लिए अगले कदम तय करेगी. तेंदुए का नाम IWMB के कर्मचारियों द्वारा डीईटची रखा गया है.