Startups को Funding जुटाने में क्यों आ रही दिक्कतें? जानिए वजह

Startups को Funding जुटाने में क्यों आ रही दिक्कतें? जानिए वजह

Income Tax के इस नियम के तहत सरकार ने उन निजी कंपनयों पर टैक्स लगा दिया है जो महंगी वैल्युएशन पर अपनी इक्विटी को बेचेंगे.

मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद स्टार्टअप्स क्षेत्र में बड़ी सनसनी मची हुई है. इस नियम के तहत सरकार ने उन निजी कंपनयों पर टैक्स लगा दिया है जो महंगी वैल्युएशन पर अपनी इक्विटी को बेचेंगे. इसे एंजेल टैक्स कहा जाता है. यह नियम ऐसे समय में आया है जब स्टार्टअप्स फंडिंग में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.