आपके Share Investment की हो सकती है जांच, सेबी ने तैयार किया ये प्लान
शेयर एक्सचेंजों ने बाजार में ट्रेड करने वाले ऐसे ट्रेडर्स की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू की है जिनका शेयर बाजार में एक्सपोजर उनकी घोषित आय से ज्यादा है.
शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है जिसमें सुझाव दिया है कि ब्रोकर्स को अपने यहां शेयर बाजार में गलत ट्रेड को रोकने के लिए व्यवस्था तैयार करनी होगी. व्यवस्था के जरिए किसी ब्रोकर या ब्रोकिंग कंपनी में नियमों के विरुद्ध ट्रेड पाए जाने पर उस ब्रोकर या ब्रोकिंग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी ने इस कंस्लटेशन पेपर पर सभी भागीदारों की राय मांगी है. उधर शेयर एक्सचेंजों ने बाजार में ट्रेड करने वाले ऐसे ट्रेडर्स की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू की है जिनका शेयर बाजार में एक्सपोजर उनकी घोषित आय से ज्यादा है. एक्सचेंजो ने ब्रोकर्स से ऐसे सभी ट्रेडर्स की जानकारी देने के लिए कहा है.