बर्फीली वादी में पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका, बेटी माल्ती को कराई एस्पेन की सैर
बर्फीली वादी, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और इन दोनों सितारों की बेटी माल्ती. वेकेशन पर खूब किया गया एंजॉय. यहां देखें तस्वीरें.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी बेटी और करीबी दोस्तों के साथ हाल ही में अमेरिका के कोलारोडा के शहर एस्पेन में वेकेशन एंजॉय करते दिखाई दिए. निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर कई खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. (इंस्टाग्राम)
निक ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक में प्रियंका और निक रोमांटिक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. बर्फ की वादी में दोनों सितारे इश्क फरमाते नज़र आ रहे हैं. (इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा ने एस्पेन शहर में बर्फ की इस वादी का खूब लुत्फ उठाया. इस दौरान वो वहां बर्फ के साथ जमकर मस्ती करती भी दिखाई दीं. (इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा ने एस्पेन में स्नो राइडिंगा का भी मज़ा लिया. एक तस्वीर में वो स्नो बाइक पर दिखाई दे रही हैं. (इंस्टाग्राम)
इस दौरान निक जोनास काफी स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दिए. एक तस्वीर में वो कोई ड्रिंक हाथ में लिए खड़े दिखाई दिए. (इंस्टाग्राम)