अचानक मुंबई मेट्रो क्यों पहुंच गए अक्षय और इमरान? फैंस हुए बेकाबू तो पुलिस सुरक्षा में लौटना पड़ा

अचानक मुंबई मेट्रो क्यों पहुंच गए अक्षय और इमरान? फैंस हुए बेकाबू तो पुलिस सुरक्षा में लौटना पड़ा

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले दोनों ही एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Selfiee Promotion Video: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अगली फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस बीच दोनों सितारे प्रमोशन के लिए किसी इवेंट में जाने की जगह मुंबई मेट्रो में पहुंच गए. आम लोगों की तरह अक्षय और इमरान हाशमी मुंबई की मेट्रो में सफर करने पहुंचे. इस दौरान हालांकि दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.

अक्षय और इमरान वीडियो में दिख रहा है कि किसी आम इंसान की तरह ही नए बने मेट्रो स्टेशन में जाते हैं. फिर लोगों के साथ ही ट्रेन में एंट्री लेते हैं. हालांकि कुछ देर बैठने के बाद जब वहां प्रमोशन के लिए डांसर्स की एंट्री होती है तो लोग समझ जाते हैं कि कुछ गड़बड़ है. तभी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी चेहरे से मास्क हटाते हैं और सभी हैरान रह जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by @varindertchawla

मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी पर ट्रेन में डांस

प्रमोशन के लिए मुंबई की मेट्रो ट्रेन में ही अक्षय कुमार और तमाम डांसर्स मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर डांस करते भी दिखाई देते हैं. ट्रेन अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही होती है और दोनों सितारे जमकर थिरकते दिखाई देते हैं. हालांकि इसके बाद जब वापसी होती है तो वीडियो में दिखता है कि स्टेशन से दोनों सितारे पुलिस की सुरक्षा में बाहर निकलते हैं.

कब रिलीज़ हो रही सेल्फी?

दरअसल चेहरा देख लेने के बाद लोगों ने सितारों को घेर लिया और तस्वीरें लेने लगे. इसके बाद ही अक्षय और इमरान को लौटते समय पुलिस सुरक्षा में देखा गया. बता दें कि सेल्फी एक फिल्मी सितारे और उसके फैन की कहानी है. इसमें अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय कुमार का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा और टिस्का चोपड़ा जैसे सितारे भी हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और ये इसी महीने 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.