Tina Turner Death: क्वीन ऑफ रॉक ‘एन’ रोल टीना टर्नर का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Tina Turner Death: क्वीन ऑफ रॉक ‘एन’ रोल टीना टर्नर का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Tina Turner Passes Away: क्वीन ऑफ रॉक 'एन' रोल टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के पास कुसनाच में अपने घर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके साथ दुनिया ने एक महान संगीतकार और एक रोल मॉडल खो दिया है.

दुनिया भर के दर्शकों को अपनी शानदार गानों से प्रभावित करने वाली महान संगीतकार टीना टर्नर का निधन हो गया है. वह 83 वर्ष की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स ने टर्नर की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें कहा गया है कि ‘क्वीन ऑफ रॉक एन रोल‘ टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के पास कुसनाच में अपने घर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके साथ दुनिया ने एक महान संगीतकार और एक रोल मॉडल खो दिया है.

टीना टर्नर ने अपना करियर 60 के दशक में शुरू किया था. इसे राक ‘एन’ रोल का शुरुआती दौर माना जाता है. बता दें कि टर्नर का एक बड़ा फेमस गाना है- व्हाट्स लव गाट टू डू विथ इट? इस गाने में उन्होंने प्यार को सेकेंड हैंड इमोशन कहा है. बता दें कि टीना की जन्म 26 नवंबर 1939 को अमेरिका में हुआ था.

View this post on Instagram

A post shared by Tina Turner (@tinaturner)

लंबे समय से बीमार थीं टीना टर्नर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना टर्नर काफी दिनों से बीमार थीं. वहीं उनके निधन से मयूजिक इंडस्ट्री के बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि वह पहले भी आंत का कैंसर और स्ट्रेक जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर चुकी हैं. बता दें कि महान संगीतकार टीना टर्नर के मौत से हॉलीवुड में भी मातम छा गया है. उनके मौत की पुष्टि पीटर लिंडबर्ग ने की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंगर टीना की तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखकर शेयर किया है.