RRR देखने के लिए अमेरिका में लगी लंबी कतार, 1647 सीटों वाला थिएटर हाउसफुल, वीडियो वायरल
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का जादू अमेरिका में चलता दिख रहा है. फिल्म देखने के लिए वहां थिएटर के बाहर हज़ारों की भीड़ नज़र आई है.
मुंबई: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (राइज रोर रिवोल्ट) पिछले साल 24 मार्च को रिलीज़ हुई थी. मगर फिल्म का क्रेज़ अभी भी वैसा ही है जैसा रिलीज़ होने पर था. फिल्म का गाना ऑस्कर की रेस में है. ऐसे में मेकर्स ने दोबारा इस फिल्म को अमेरिका में 200 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसकी स्क्रीनिंग के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
आरआरआर फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में थिएटर के बाहर लोगों की लंबी कतार दिखाई दे रही है. सैकड़ों लोग लाइन में लग कर थिएटर में एंट्री करते दिख रहे हैं. थिएटर के बाहर लिखा है, “एसएस राजामौली की आरआरआर का फैन सेलिब्रेशन लाइव.”वीडियो में दिख रहा है कि लोग भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे हैं. वहां सुरक्षाकर्मी उन्हें लाइन में लगाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उल्लू का पट्ठा है वो- कपिल के शो पर अक्षय के जाने से भड़का ये शख्स, बोला- वो तो सलमान का
1647 सीटों वाला थिएटर फुल
लाइन में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अमेरिकी लोग भी लगे दिखाई दे रहे हैं. मेकर्स ने वीडियो के साथ थिएटर के अंदर की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरआरआर के ट्विटर पर लिखा गया, “अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आरआरआर की रिलीज़ के 342वें दिन 1647 सीटों वाला वेन्यू हाउस फुल है. ये देखकर बेहद खुश हो रही है कि लोग अंदर जाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं.
A 1647-seater venue is sold out in Los Angeles, USA on the 342nd day of #RRRMovie release.