शादी पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हिंदू कल्चर को बढ़ावा दिया तो हुईं ट्रोल, तंग आकर लिया बड़ा फैसला

शादी पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हिंदू कल्चर को बढ़ावा दिया तो हुईं ट्रोल, तंग आकर लिया बड़ा फैसला

Pakistani Actress Marriage: पाकिस्तानी एक्ट्रेस को हाल ही में दिक्कत का सामना करना पड़ा. दरअसल एक्ट्रेस ने शादी के मौके पर लाल जोड़े में फोटोज शेयर की. इसपर उन्हें हिंदू धर्म से जुड़ी भावनाओं को बढ़ावा देने की वजह से ट्रोल का सामना करना पड़ा. इस बात से वे आहत भी हुईं.

कराची: पाकिस्तानी एक्ट्रेस उस्ना खान ने हाल ही में गोल्फ प्लेयर हमजा आमीन से शादी की. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं. फोटोज में जब उन्हें लोगों ने शादी के लाल जोड़े में देखा तो उन्हें ट्रोल करने लगे. शादी पर उन्हें अपने कल्चर नहीं बल्कि दूसरे कल्चर पर बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगे. लेकिन एक्ट्रेस को ये बात नापसंद आई और उन्होंने एक बड़ा निर्णय ले डाला. उस्ना खान ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला लिया है क्योंकि शादी की फोटोज पर ट्रोल होने की वजह से वे मेंटल प्रेशर महसूर कर रही हैं.

उस्ना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करने से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने लंबे से पोस्ट में लिखा- मैं फैशन ब्लॉगर AB को सॉरी बोलती हूं कि मुझे अपनी शादी में पहने गए आउटफिट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. जैसे मैं चाहती थी वैसे शादी करने के लिए मुझे लोग बुली कर रहे हैं. अपनी शादी को पूरे शिद्दत के साथ अपनी शर्तों पर करने की जिद, मेरा निकाह ड्रोन की वजह से बाधित हुआ और उसके बाद ऐसे हजारों मैसेजेस पढ़कर मैं पीड़ित महसूस करने लगी. ये क्रूरता से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-खतरों के खिलाड़ी 13 कब से होगा शुरू, कौन-कौन आएगा नज़र? यहां जानें हर सवाल का जवाब

एक्ट्रेस ने मांगी माफी

कृपया मैंने अपनी शादी पर जो पहना उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए, इसके अलावा इस चीज के लिए भी मुझे माफ कर दीजिए कि मैं अपनी शादी अपने तरह से करना चाहती थी. मैं ये सब देखने के लिए इंस्टाग्राम पर नहीं आई थी. अब मैं इससे दूर जा रही हूं. मैंने आज से पहले किसी भी ट्रोलिंग पर किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं किया. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं और ये मेरे जीवन का एक बहुत अहम वक्त था. मैंने अपनी शादी की प्राइवेसी को बचाने की बहुत कोशिश की. फोटोग्राफी टीम से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराए, सिक्योरिटी को बढ़ाया, स्ट्रिक्ट गेस्ट लिस्ट बनाई. मैं अपनी शादी के मौके पर सिर्फ वो चीजें ही करना चाहती थी जिसे लेकर मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हूं. मैंने बहुत कोशिश की थी कि मैं अपनी शादी को प्राइवेट रख पाता.

ये भी पढ़ें- छत पर नहाते किम कार्दशियन ने शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस बोले- इसकी क्या जरूरत थी

कुछ समय के लिए ले लिया ब्रेक

आगे एक्ट्रेस ने लिखा- मैंने कई सारे कमेंट पढ़े. ये तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे. मेरा भरोसा रखिए. मैंने इसलिए शादी नहीं की थी कि मैं आप लोगों की भावनाओं को आहत करूं. अगर किसी को लगता है कि मेरी इस शादी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए सबसे माफी मांगती हूं. अपनी मेंटल हेल्थ के लिए मैंने कुछ समय के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करने का फैसला लिया है. मैं ये वक्त अपने शानदार पति और अपने परिवार के साथ बिताना चाहती हूं. आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.