फिल्म 'विक्रांत रोणा' ने सबसे ज्यादा कमाई कन्नड़ भाषा में की है. जबकि हिंदी के दर्शकों में कम से कम पहले दिन फिल्म का रेस्पॉन्स थोड़ा ठंडा रहा है.
साउथ की फिल्म
‘विक्रांत रोणा’ आज 29 जुलाई को रिलीज हो गई है. ओरिजनली ये कन्नड़ फिल्म है, जिसे बाद में हिंदी में भी डब किया गया है. फिल्म में किच्चा सुदीप विक्रांत रोणा बनकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म 95 करोड़ के बजट में बनी है, जिसने एडवांस बुकिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि किच्चा सुदीप की इस फिल्म का मुकाबला ‘एक विलेन रिटर्न्स’ से है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन टिकट खिड़की पर कितनी कमाई की.
बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
फिल्म विक्रांत रोणा 2D के 3D में भी रिलीज हुई है, जिसके चलते भी लोगों में इसका क्रेज देखा जा रहा है. बात करें फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जूम टीवी की रिपोर्ट मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबली 45 से 45 करोड़ की कमाई की है. इसे फिल्म का अच्छा प्रदर्शन माना जा रहा है. वहीं, बात करें इसके हिंदी वर्जन की तो यहां ये फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज 1 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, हिंदी वर्जन को खुद सलमान खान प्रेजेंट कर रहे थे. जिसे लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. हिंदी दर्शकों ने 3D वर्जन को भी पसंद नहीं किया.
साउथ में फिल्म में हुआ इतना कलेक्शन
बता दें कि इस फिल्म में साउथ में बेहतरीन प्रदर्शन किया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विक्रांत रोणा ने करीब दो करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कुल मिलाकर करीब 80 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. हालांकि, ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ग्लोबली 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 7 से 9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
बता दें कि पैन इंडिया रिलीज हुई विक्रांत राणा ने ओपनिंग डे पर भारत में 19.60 करोड़ रुपये का बिजनस किया है. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कन्नड़ भाषा में की है. बहरहाल, आज ही बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई है. लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म बॉलीवुड का सुखा खत्म कर पाती है या नहीं.