जूही चावला ने गाया ऐसा गाना कि दंग रह गईं सुष्मिता सेन, करण जौहर ने यूं किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने करियर में कई सारी बड़ी फिल्मों में काम किया और कई सारे कलाकारों संग उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. जूही चावला अपनी जनरेशन की चहेती एक्ट्रेस रही हैं और उनके चुलबुले अंदाज के दीवाने आज भी हैं. लेकिन क्या आपको एक्ट्रेस के किसी हिडेन टैलेंट के बारे में पता है?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक टॉप लेवल की एक्ट्रेस रहने वाली जूही चावला आज भले फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. जूही चावला ने शाहरुख खान, सनी देओल और आमिर खान जैसे एक्टर्स संग काम किया है. रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में जूही चावला का कोई जवाब नहीं था. लेकिन क्या आपको पता है कि जूही चावला गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं. उनका एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे करण जौहर के सामने उन्हीं की फिल्म का गाना गाते नजर आ रहे हैं.
जूही चावला का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जूही चावला फिल्म का टाइटल सॉन्ग कल हो ना हो गाती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे गाने में बेहद मग्न है. लेकिन खास बात तो ये है कि उनका गाना देख फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी शॉक हो जाते हैं. दोनों के एक्सप्रेशन्स देखने लायक नजर आ रहे हैं. करण स्टेज से जूही को चीयर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुष्मिता सेन के एक्सप्रेशन्स बेहद शॉकिंग नजर आ रहे हैं.
juhi chawla singing kal ho na ho and sushmita sen’s genuine reactions..my favourite video on the internetpic.twitter.com/DKzzFCiV1K
— kp (@earthlykisssed) September 27, 2023
सुष्मिता दूर से ही जूही के प्रति प्यार जताती नजर आ रही हैं और वे इस दौरान जूही के गाने को सुनकर काफी खुश भी दिख रही हैं. जूहा का ये वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. जूही चावला के फैंस के लिए तो ये किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली आधी फीस, वजह सुन हो जाएंगे खुश
सैफ-सोनाली का भी था अहम रोल
फिल्म कल हो ना हो की बात करें तो इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. इसके अलावा फिल्म में सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान भी अहम रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे. आज भी शाहरुख खान की इस फिल्म को उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्मों में से एक माना जाता है.