एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली आधी फीस, वजह सुन हो जाएंगे खुश

एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली आधी फीस, वजह सुन हो जाएंगे खुश

बॉलीवुड के नामी एक्टर रणबीर कपूर कम फिल्में करना पसंद करते हैं लेकिन उनकी फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी भी देखने को मिलती है. अब उनकी एक्शन फिल्म एनिमल आने जा रही है जिसका टीजर जारी किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में रणबीर ने आधी फीस ली है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर साल में कम फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वे जब भी किसी फिल्म में काम करते हैं तो धमाका जरूर होता है. रणबीर का अभिनय और अंदाज कुछ ऐसा है कि फैंस को बेसब्री उनकी फिल्मों के रिलीज का इंतजार रहता है. हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हुआ. टीजर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे तो रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए काफी तगड़ी फीस लेते हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने ज्यादा पैसे नहीं लिए हैं.

रणबीर कपूर की बात करें तो एक्टर की अच्छी-खासी मार्केट वेल्यू है और उनकी फिल्में भी अच्छी कमाई करती हैं. बता दें कि एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर करीब 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इस फिल्म के लिए भी उनकी फीस लगभग इतनी ही थी लेकिन उन्होंने अपनी पूरी फीस लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने ऐसा किस वजह से किया है वो भी सामने आ गया है.

दरअसल इस फिल्म को कम्प्लीट करने में प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शूट करने के लिए और उसके पोस्ट प्रोडक्शन को पूरा करने के लिए अच्छे-खासे पैसे लग गए. बड़े फिल्मी परिवार से होने की वजह से इस बात को खुद रणबीर ने समझा और उन्होंने अपनी फीस आधी माफ कर दी. रणबीर कपूर के इस फैसले की हर तरफ तारीफ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- विजय की लियो ने रिलीज से पहले ही तोड़ा रिकॉर्ड, यूके में एडवांस बुकिंग के मामले में मचाया धमाल

ये सितारे भी फिल्म का हिस्सा

फिल्म एनिमल की बात करें तो इसके टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रणबीर कपूर को इस नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं. रणबीर कपूर इसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक्टिंग करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शरत सक्सेना, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.