Jawan Box Office Collection Day 23: मौके पर चौका मार रही है शाहरुख खान की ‘जवान’, वीकेंड और फेस्टिवल का मिला फायदा

Jawan Box Office Collection Day 23: मौके पर चौका मार रही है शाहरुख खान की ‘जवान’, वीकेंड और फेस्टिवल का मिला फायदा

Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. जवान ने पठान और सनी देओल की गदर 2 को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जानिए जवान ने अब तक कितने करोड़ कमा लिए.

शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके हैं. फैंस के दिलों पर आज भी किंग खान का जादू चल रहा है. जवान को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और अभी भी कमाई की रफ्तार अच्छी बनी हुई है. कभी वीकेंड तो कभी छुट्टी का भरपूर फायदा उठा रही है जवान. एटली की जवान हर मौके पर अपना चौका तो जड़ ही देती है. अब चौथे वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ सकती है.

7 सितंबर को रिलीज हुई जवान को वीकेंड के साथ-साथ कृष्ण जन्माष्टमी का फायदा मिला. फिल्म ने पहले सप्ताह में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके बाद गणेश चतुर्थी की छुट्टी और ईद-ए-मिलाद का भी जवान ने खूब फायदा उठाया. आलम ये है कि जवान 23वें दिन भी 5.25 करोड़ की कमाई कर रही है. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है.

जवान ने 23 दिन में कितने करोड़ कमाए

  • पहले दिन- 75 करोड़ की कमाई
  • दूसरे दिन- 53.23 करोड़ की कमाई
  • तीसरे दिन- 77.83 करोड़ की कमाई
  • चौथे दिन- 80.1 करोड़ की कमाई
  • पांचवे दिन- 32.92 करोड़ की कमाई
  • छठे दिन- 26 करोड़ की कमाई
  • सातवें दिन- 23.2 करोड़ की कमाई
  • आठवें दिन- 21.6 करोड़ की कमाई

    पहले हफ्ते का जवान का कुल केक्शन 389.88 करोड़ रहा

  • नौंवे दिन- 19.1 करोड़ की कमाई
  • दसवें दिन- 31.8 करोड़ की कमाई
  • ग्यारहवें दिन- 36.85 करोड़ की कमाई
  • बारहवें दिन- 16.25 करोड़ की कमाई
  • तेरहवें दिन- 14.4 करोड़ की कमाई
  • चौदहवें दिन- 9.6 Cr करोड़ की कमाई
  • पंद्रहवें दिन- 8.1 करोड़ की कमाई

    दूसरे वीकेंड में जवान का कुल कलेक्शन 136.1 करोड़ रहा

  • सोलहवें दिन- 7.6 करोड़ की कमाई
  • सत्रहवें दिन- 12.25 करोड़ की कमाई
  • अठारहवें दिन- 14.95 करोड़ की कमाई
  • उन्नीसवें दिन- 5.4 करोड़ की कमाई
  • बीसवें दिन- 4.9 करोड़ की कमाई
  • इक्कीसवें दिन- 4.85 करोड़ की कमाई
  • बाइसवें दिन- 5.97 करोड़ की कमाई

    तीसरे वीकेंड पर जवान का कुल कलेक्शन 55.92 करोड़ रहा

  • तेईसवें दिन- 5.25 करोड़ की कमाई

    इस तरह जवान का अभी तक का कुल कलेक्शन 587.15 करोड़ हो चुका है