बॉक्स ऑफिस पर शहज़ादा का निकला दम, एक ब्लॉकबस्टर के बाद कार्तिक आर्यन पस्त

बॉक्स ऑफिस पर शहज़ादा का निकला दम, एक ब्लॉकबस्टर के बाद कार्तिक आर्यन पस्त

Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. बीते साल कार्तिक ने भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, लेकिन शहजादा का हाल बिल्कुल उल्टा नजर आ रहा है.

Shehzada Box Office Collection: साल 2022 में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. उन्होंने साल 2011 में फिल्म प्यारा का पंचनामा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म एवरेज साबित हुई थी. इसके बाद कार्तिक ने कई फिल्में दीं, लेकिन जो कमाल भूल भुलैया 2 ने दिखाया था वो उनकी कोई भी फिल्म नहीं दिखा सकी थी.

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनीं भूल भुलैया 2 को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म ने 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद कार्तिक एक नए सुपरस्टार के तौर पर उभरे. सोशल मीडिया से लोगों के दिलों तक वो हर तरफ छा गए. उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ. लोग उनके दीवाने हो गए और लोगों के साथ-साथ मेकर्स की भी कार्तिक से उम्मीदें बढ़ गईं. हालांकि एक ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म शहजादा का हाल बिल्कुल बेहाल नजर आ रहा है.

5 दिनों में हुई महज इतनी कमाई

शहजादा 17 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन 6.65 करोड़, तीसरे दिन 7.55 करोड़, चौथे दिन 2.25 करोड़ और पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर पांच दिनों में फिल्म ने महज 24.45 करोड़ ही अपने नाम किए हैं.

बजट निकालना भी हो सकता है मुश्किल

इस फिल्म में लीड रोल में होने के साथ-साथ कार्तिक को-प्रोड्यूसर भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ के हैं. हालांकि शहजादा अपने बजट के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पा रही है. बता दें, भूल भुलैया 2 भी लगभग इसी बजट में बनकर तैयार हुई थी और रिलीज के 5 दिनों में उस फिल्म ने 75 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली थी.

शहजादा जिस धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देख ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने बजट के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी. इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन नजर आई हैं. वहीं इसके डायरेक्टर रोहित धवन हैं.